बटालियन के छः कैडेट्स थल सैनिक कैम्प दिल्ली पहुँचे
छतरपुर ! स्थानीय 25 म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. छतरपुर के छः कैडेट्स का चयन अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले थल सैनिक कैम्प के लिये किया गया है। सभी कैडेट्स थल सैनिक कैम्प दिल्ली में पहुँच चुके है। बटालियन के मीडिया प्रभारी केप्टन जे.पी. शाक्य ने बताया कि शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के सार्जेण्ट हृदेश कुमार सेन, सार्जेण्ट रामचरन अहिरवार,सार्जेण्ट कैलाश अहिरवार तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय नौगांव की सार्जेण्ट रचना अहिरवार, सार्जेण्ट गुलप्सा खातून,एवं सार्जेण्ट आशीष कुमारी यादव का चयन थल सेना कैम्प दिल्ली के लिये म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. डायरेक्ट्रेट द्वारा चयन किया गया है। इनका चयन मैप रीडिंग फायरिंग, आॅब्सिटिकल,हाइजिन एवं सैनिटेशन तथा ड्रिल आदि कडी स्पर्धाओं के द्वारा किया गया है, जबकि सार्जेण्ट केशव अहिरवार का चयन प्री.टी.एस.सी.के लिये किया गया था। उल्लेखनीय है कि शासकीय महाराजा महाविद्यालय,छतरपुर के सार्जेण्ट जितेन्द्र सिंह परमार ने आॅल इण्डिया डायरेक्ट्रेट शूटिंग चैम्पियनशिप कैम्प आसनसोल पश्चिम बंगाल में म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. डायरेक्ट्रेट की ओर से प्रतिनिधित्व किया है। कैडेट्स की इस शानदार उपलब्धि के लिये 25 म.प्र. बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एस.एस. डागर , सूबेदार मेजर लोकेन्द्र सिंह, बटालियन के समस्त स्टाफ, शासकीय महाराजा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एल.एल. कोरी ,डाॅ.ए.के.राय, डाॅ.सी.एम. शुक्ल, डाॅ.एम.सी.अवस्थी , डाॅ.एल.सी.चैरसिया,डाॅ.आर.सी.पाठक तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. गोविन्द सिंह ने हार्दिक शुभकामनायें दी है तथा कैडेट्स की उज्जवल भविष्य की कामनाये की है।
जनसुनवाई में प्राप्त हुये 113 आवेदन, कलेक्टर ने षीघ्र निराकरण के दिये निर्देष
छतरपुर/23 सितम्बर/जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये आवेदकों की कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जनसुनवाई की गई। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 113 आवेदक अपने आवेदन लेकर उपस्थित हुये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों पर षीघ्र कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कुछ आवेदनों में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने, पेंषन दिलाये जाने, राषनकार्ड बनवाये जाने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री बीके पाण्डेय, अतिरिक्त सीईओ श्री एबी खरे, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक, श्रमपदाधिकारी श्री केके गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
तीन निःषक्तजनों को कलेक्टर ने ट्राइसाईकिल प्रदान की
छतरपुर/23 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जनसुनवाई के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में स्पर्ष अभियान 2014 के तहत तीन निःषक्तजनों को ट्राइसाईकिल प्रदान कीं। जिन निःषक्तजनों को ट्राइसाईकिल प्रदान की गईं उनमें सटई रोड छतरपुर निवासी दीपेष कुमार पाठक, ग्राम हिम्मतपुरा जनपद पंचायत छतरपुर निवासी संध्या बाई एवं ग्राम कुर्राहा निवासी रज्जब खां का नाम षामिल है। ट्राइसाइकिल पाकर सभी निषक्तजन बेहद खुष हुये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेष सिंह बघेल सहित सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी एवं आमजन मौजूद थे।
रामेष्वरम की तीर्थ यात्रा हेतु 25 सितम्बर तक जमा होंगे आवेदन
छतरपुर/23 सितम्बर/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत छतरपुर जिले से बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को वैश्णोदेवी की यात्रा के लिये प्रस्थान करना था, किंतु अब तीर्थ यात्रा के स्थान में परिवर्तन किया जाकर रामेष्वरम की तीर्थ यात्रा नियत की गई है। जिले के बुजुर्ग तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत 8 से 13 अक्टूबर 2014 तक रामेष्वरम् की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। यात्रा हेतु जिले के 60 वर्श या अधिक आयु के तीर्थ यात्री, जो कि आयकर अदा नहीं करते हैं एवं पूर्व में इस योजना के तहत यात्रा नहीं की हो, पात्र होंगे। यात्रा के लिये संबंधित तीर्थ यात्री निर्धारित प्रपत्र में संबंधित तहसीलदार के कार्यालय में 25 सितम्बर 2014 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री चिरोंजी लाल चनाप ने बताया कि जिन आवेदकों ने पूर्व में वैश्णोदेवी की यात्रा के लिये आवेदन प्रस्तुत किये थे, वे अब रामेष्वरम की यात्रा के लिये नियत तिथि तक तहसीलदार कार्यालय में अपनी सहमति प्रस्तुत कर दें, अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे।
निःषक्तजनों के रिक्त पदांे की पूर्ति करने के निर्देष
छतरपुर/23 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत लवकुषनगर को अनुसूचित जाति उत्कृश्ट बालक छात्रावास लवकुषनगर में श्रृवण वाधित निःषक्तजन का रिक्त चैकीदार कंटेनजेंसी का एक पद को कलेक्टर दर पर भरने के निर्देष दिये हैं। इसी तरह उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिशद नौगांव को अनुसूचित जाति कन्या आश्रम नौगांव में कलेक्टर दर पर श्रृवण वाधित निःषक्तजन के लिये रिक्त चैकीदार कंटेनजेंसी का एक पद भरने के निर्देष दिये हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत चंदला को अनुसूचित जाति बालक माध्यमिक षाला चंदला में कलेक्टर दर पर दृश्टि वाधित निःषक्तजन के लिये रिक्त चैकीदार कंटेनजेंसी का एक पद भरने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बड़ामहलरा को अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बड़ामलहरा में कलेक्टर दर पर दृश्टि वाधित निःषक्तजन के लिये रिक्त चैकीदार कंटेनजेंसी का एक पद भरने के निर्देष दिये हैं।
अपराधी हरिषरण मिश्रा जिला बदर घोषित
छतरपुर/23 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने गढ़ीमलहरा निवासी 40 वर्षीय अपराधी हरिषरण मिश्रा तनय जनार्दन मिश्रा को 26 सितम्बर 2014 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। हरिषरण मिश्रा वर्ष 1995 से गढ़ीमलहरा के षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध कारित कर रहा है। आरोपी हरिषरण मिश्रा पर गढ़ीमलहरा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है। इसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3-2 एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
ई-षक्ति अभियान के तहत महिलाओं को इंटरनेट के प्रति जागरूक किया जायेगा
छतरपुर/23 सितम्बर/मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्योगिकी हेतु गठित राज्य स्तरीय साधिकार समिति की बैठक 28 जुलाई 2014 को लिये गये निर्णय के अनुसार प्रदेष की महिलाओं में इंटरनेट के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देष्य से गूगल इंडिया के सहयोग से प्रदेष की 5 लाख महिलाओं को इंटरनेट के प्रति जागरूकता लाने हेतु ई-षक्ति अभियान का प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया कि यह अभियान यद्यपि सभी क्षेत्रों की महिलाओं नौकरी पेषा, घरेलू महिलायें, नगरीय, ग्रामीण क्षेत्र की महिलायें, स्कूल एवं काॅजेल की छात्रायें आदि सभी श्रेणियों हेतु समर्पित है, परन्तु इसे संगठित रूप से संचालित किये जाने हेतु विभिम्न विभागों का प्रथमतः चिन्हांकन करते हुये लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। ई-षक्ति अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सुपरवाइजरों, स्वास्थ्य विभाग की महिला एएनएम एवं आषाकार्यकर्ताओं, स्कूल षिक्षा विभाग के महिला षिक्षक एवं हाई स्कूल एवं हायरसेकेंडरी स्तर की छात्राओं, उच्च षिक्षा विभाग की महिला प्राध्यापक एवं छात्राओं, पुलिस विभाग की महिला आरक्षक एवं अन्य महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों, स्थानीय निकाय की महिला कर्मचारी एवं नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों को तथा किसान कल्याण एवं कृशि विकास विभाग के अंतर्गत महिला किसान मित्रों को प्रषिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार प्रदेष में कुल 5 लाख 3 हजार 2 सौ महिलाओं को ई-षक्ति अभियान के तहत इंटरनेट के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले की महिलाओं को इंटरनेट के प्रति जागरूक करने के संबंध में जिला ई-गवर्नेन्स मैनेजर को निर्देष दिये हैं। अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी ने पत्र लिखकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये हैं।
निःशक्तजन विद्यार्थियों को कलेक्टर द्वारा लेपटाॅप का वितरण
छतरपुर/23 सितम्बर/निःशक्तजन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के सौजन्य से जनसुनवाई उपरांत कलेक्ट्ेट परिसर में निःशक्तजन छात्रो को लेपटाॅप वितरण कर उन्हें सुखद एवं यशस्वी जीवन के लिए शुभकामनायंे दी । उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 60 प्रतिशत से अधिक अंको के साथ कक्षा 09वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण कर अगली कक्षाओं की पढ़ाई जारी रखने वाले निःशक्तजन पात्र छात्र गनेश सेन कक्षा-10 शा.उ.मा.विधालय खजुराहो, प्रदीप कुमार कक्षा-10 शा.उ.मा.विधालय कैथोकर एवं बी.एस.कम्प्यूटर कालेज छतरपुर में बी.सी.ए. कम्प्यूटर में अध्ययनरत जयदीप राय सर्किट हाउस के पीछे छतरपुर को उक्त योजनान्तर्गत लैपटाॅप वितरित किये गये ।
कृशि महोत्सव के आयोजन हेतु कलेक्टर ने ली बैठक
- अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर किसानों को लाभ पहुंचाने के दिये निर्देष
छतरपुर/23 सितम्बर/राज्य षासन के निर्देषानुसार 25 सितम्बर 2014 से 20 अक्टूबर 2014 तक जिले में कृशि महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। आयोजन की तैयारियों हेतु कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि कृशि महोत्सव के आयोजन का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने कृशि महोत्सव के तहत विभिन्न योजनाओं का किसानों को लाभ पहुंचाने के लिये निर्देष दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि कृशि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के उद्देष्य से ब्लाॅक स्तर से कृशि क्रांति रथों को रवाना किया जायेगा। उन्होंने रथों को रवाना करने के अवसर पर जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिष्चित करने के उद्देष्य से अधिकारियों को सूचना पहुंचाने के निर्देष दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कृशि महोत्सव के आयोजन से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होंने अवगत कराया कि कृशि महोत्सव के तहत जिला स्तरीय कृशि मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कृशि महोत्सव के तहत किसानों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण, बलराम तालाब योजना, मिनीकिट प्रदान करने, पौधों का वितरण, स्पिंकलर, ड्रिप की स्वीकृति, पषुओं का टीकाकरण, बंधियाकरण, के्रडिट कार्ड, नवीन पम्प कनेक्षन हेतु अनुदान योजना, मेरा खेत मेरी माटी आदि योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री एबी खरे, उपसंचालक कृशि श्री आईएस बघेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेष सिंह बघेल, जिला षिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी सहित पषु चिकित्सा, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, सहकारिता आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें