त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाषन
छतरपुर/24 सितम्बर/ त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाषन निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिले की समस्त जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में करा दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने बताया कि 23 सितम्बर 2014 से दावा-आपत्तियों प्राप्त करने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। दावा आपत्तियां 15 अक्टूबर 2014 तक प्राप्त की जायेंगी।
अतिक्रमण हटाने के लिये कड़ी कार्यवाही करें, राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देष
छतरपुर/24 सितम्बर/जिले में बड़े अतिक्रमण हटाने के लिये कड़ी कार्यवाही की जाये। जिन अतिक्रमण कारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिये विरोध किया जाये, तो उन्हें सिविल जेल भेजने की कार्यवाही करें। यह निर्देष कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने बैंक आरआरसी, अर्थदण्ड आदि की वसूलियों में तेजी लाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि वसूली जमा न करने वालों पर कुर्की की कार्यवाही की जाये। उन्होंने लंबित सीमांकन, भू-अर्जन, राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों, नामांतरण, पंचायत अधिनियम के तहत घारा 40 के प्रकरण आदि का निराकरण तेजी से करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि षिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाये। उन्होंने षिविर में ऋण पुस्तिकाओं का वितरण एवं अन्य राजस्व संबंधी कार्यों का निपटारा कर लोगों को लाभांवित करने के निर्देष दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आवेदनों का निराकरण समय पर करने एवं कृशि महोत्सव के तहत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृशकों को लाभांवित करने के संबंध में कृशि एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंने अवैध पट्टों एवं अवैध काॅलोनियों की जांच के भी निर्देष दिये। उन्होंने विभिन्न षासकीय कार्यालयों को भूमि के आवंटन के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने वनाधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों का निराकरण तेजी से करने के निर्देष दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, सहायक कलेक्टर श्री गिरीष कुमार मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री बीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएल चनाप सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अपराधी अस्सू जिला बदर घोषित
छतरपुर/24 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने गढ़ीमलहरा निवासी 25 वर्षीय अपराधी अस्सू उर्फ आषीश उर्फ अषोक तनय मुन्नालाल साहू को 26 सितम्बर 2014 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। अपराधी अस्सू वर्ष 2010 से गढ़ीमलहरा के षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध कारित कर रहा है। आरोपी अस्सू पर गढ़ीमलहरा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है। इसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3-2 एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
कृशि महोत्सव के तहत क्रांति रथ का षुभारंभ आज
छतरपुर/24 सितम्बर/राज्य षासन के निर्देषानुसार 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 तक कृशि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिले के विकासखण्ड स्तर पर क्रांति रथों का षुभारंभ 25 सितम्बर को किया जायेगा। छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत कृशि विकास अधिकारी कार्यालय छतरपुर में 25 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे से क्रांति रथ के भ्रमण का षुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव द्वारा किया जायेगा। यह रथ प्रतिदिन तीन ग्रामों का भ्रमण करेगा एवं भ्रमण के दौरान अंतिम ग्राम में प्रतिदिन रात्रि विश्राम करेगा। 25 सितम्बर को क्रांति रथ छतरपुर विकासखण्ड के बगौता, ललोनी एवं ढड़ारी में भ्रमण कर ढड़ारी में रात्रि विश्राम करेगा। इसी तरह 26 सितम्बर को चैका, छिरावल एवं मातगुंवा में भ्रमण कर मातगंुवा में रा़ित्र विश्राम करेगा। रथ के माध्यम से कृशि, पषुपालन उद्यानिकी, मछली पालन आदि पर किसानों एवं कृशि वैज्ञानिकों के मध्य सीधा सम्पर्क स्थापित होगा। इससे किसानों को नवीन एवं वैज्ञानिक तकनीकी सुधार से वर्तमान फसलों की उत्पादकता बढ़ाने एवं नवीन फसल किस्मों की संभावनाओं के आधार पर भविश्य में फसलचक्र में परिवर्तन कर कृशि को लाभ का धंधा बनाना मुख्य उद्देष्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें