लोक सेवा दिवस पर कलेक्ट्रेट में षपथ दिलाई गई
छतरपुर/25 सितम्बर/लोक सेवा दिवस पर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक षपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिश्ठा से कार्य करने एवं स्वर्णिम मध्यप्रदेष के निर्माण के लिये सुषासन को अपने कार्यों में सर्वोच्च प्राथमिकता देने की षपथ दिलायी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के उद्देष्य एवं मंषा के अनुरूप अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूरी निश्ठा एवं ईमानदारी से करने की षपथ दिलाई। उन्होंने एक कर्Ÿाव्य परायण लोक सेवक के रूप में पदीय गरिमा अनुरूप व्यवहार करते हुये नागरिकों को लोक सेवायें समय-सीमा में प्रदान करने का पूरा-पूरा प्रयास करने की षपथ दिलाई। षपथ दिलाये जाने का कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया गया। जिले के अन्य षासकीय कार्यालयों में भी लोक सेवा की षपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित षपथ ग्रहण समारोह में अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, जिला ई-गवर्नेन्स मैनेजर श्री राहुल तिवारी, अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय श्री एचआर राय, स्टेनो श्री पीसी सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
समय-सीमा में लाभ पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम है लोक सेवा गारंटी अधिनियम-विधायक
- लोक सेवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ मुख्य समारोह
छतरपुर/25 सितम्बर/लोक सेवा दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित छतपुर विकासखण्ड के लोक सेवा गारंटी केन्द्र में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि लोगों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में सेवायें प्राप्त होने का लाभ प्राप्त हो रहा है। लोगों की समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण कर लाभ पहुंचाने का लोक सेवा गारंटी अधिनियम महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान की मंषा के अनुरूप इस अधिनियम के तहत लोग लाभांवित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्शों के दौरान छतरपुर विकासखण्ड में एक लाख से अधिक एवं पूरे जिले में पांच लाख से अधिक आवेदनों का निराकरण लोक सेवा गारंटी अधिनियम के माध्यम से किया गया है। यह जिले के लिये गौरव की बात है एवं प्रषासन इसके लिये बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लोगों को आॅनलाईन सेवायें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देष है। लोकतंत्र में जनता को सेवायें मुहैया कराना षासन का कार्य है। इसी उद्देष्य से मध्यप्रदेष षासन द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम बनाया गया है। अधिनियम के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जबावदेही निर्धारित की गई है, जिससे लोगों को समय-सीमा में लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण कर लाभ नहीं पहुंचाया जाता तो उस पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि आॅनलाईन सेवायें उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ होने से लोगों को अब अनावष्यक रूप से षासकीय कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि वे अच्छे ढंग से कार्य कर लोगों को बेहतर सेवायें उपलब्ध करायें। कार्यकम में अनुविभागीय अधिकारी श्री डीपी द्विवेदी ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम पर अपने विचार व्यक्त किये एवं अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला ई-गवर्नेन्स मैनेजर श्री राहुल तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 21 विभागों की 102 सेवायें लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत षामिल की जा चुकीं हैं। वर्तमान में कुल 15 विभागों की 48 सेवाओं के आवेदन आॅनलाईन प्राप्त करने एवं सेवा आॅनलाईन प्रदाय करने की सुविधा दी जा रही है। कार्यक्रम में वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर श्री गिरीष कुमार मिश्र, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
श्रीमती गीता चैधरी का सहायिका पद पर चयन
छतरपुर/25 सितम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 02 नगर पंचायत बिजावर के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिये श्रीमती गीता चैधरी का सहायिका पद पर अंतिम चयन किया गया है। परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार बागरी ने बताया कि 17 जून 2014 को सहायिका पद के लिये अंनतिम सूची जारी की गयी थी, जिसमें दावा-आपत्ति प्राप्त करने के पष्चात जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा श्रीमती गीता चैधरी का अंतिम चयन किया गया है।
आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु अनंतिम सूची जारी
छतरपुर/25 सितम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनगर क्रमांक 02 बमीठा में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के अनुमोदन पर चार आंगनबाड़ी सहायिका एवं एक मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पहरा के लिये सहायिका पद पर श्रीमती कल्पना भास्कर का अंनतिम चयन एवं श्री रेखा अहिरवार का प्रतीक्षा सूची में, नया गांव के लिये सहायिका पद पर श्रीमती गनेष राजा का अंनतिम चयन एवं श्रीमती सरोज पटेल का प्रतीक्षा सूची में, सिलावट के लिये सहायिका पद पर श्रीमती रामकुंवर अहिरवार का अंनतिम चयन एवं श्रीमती रामकुमार पाल का प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्रमांक 07 खजुराहो के लिये सहायिका पद पर श्रीमती रानी हरिजन का अंनतिम चयन एवं श्रीमती कमल कुमार रजक का प्रतीज्ञा सूची में चयन किया गया है। इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र पंचरगापुरवा के लिये श्रीमती रजनी यादव का मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर अंनतिम चयन एवं श्रीमती रमा देवी साहू का प्रतीक्षा सूची में चयन किया गया है। उक्त चयन सूची के विरूद्ध दावे-आपŸिायां 29 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2014 तक परियोजना कार्यालय बमीठा में प्रस्तुत की जा सकती हैं। दावे-आपŸिायांे का निराकरण जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें