छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर)

दो अक्टूबर को ग्राम सभाआंे में होगा मतदाता सूची का वाचन, दावा-आपŸिायां प्राप्त करने का कार्य जारी 

छतरपुर/26 सितम्बर/मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का वाचन कराने के निर्देष जारी किये गये हैं। निर्देषों के पालन में उप जिला निर्वाचन  अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन श्री रविन्द्र चैकसे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को 02 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में फोटोयुक्त प्रारूप मतदात सूची का वाचन करवाने की व्यवस्था करने के लिये पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोशित किया गया है। जिसके तहत जिले की समस्त जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के अंतर्गत प्राधिकृत कर्मचारी की नियुक्ति कर दी गई है। कर्मचारियों द्वारा 23 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2014 की अवधि में दावा-आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। अंतिम दिवस 15 अक्टूबर को सायं 3 बजे तक ही दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। 24 अक्टूबर तक दावा-आपत्तियों का निराकरण करके 28 अक्टूबर तक वेंडर को डाटा एण्ट्री हेतु उपलब्ध करा दी जायेंगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा वेंडर से प्राप्त चेकलिस्ट को 1 नवंबर तक जांच करने के उपरांत संषोधन कराया जा सकेगा, जबकि 5 नवंबर तक वेंडर को मतदाता सूची व अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदान करना होगा। इसके पष्चात् 14 नवंबर 2014 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन कर दिया जायेगा। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन की अंतिम सूची जारी

छतरपुर/25 सितम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना छतरपुर षहरी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30 के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिये कु. रानी तब्बसुम का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर एवं वार्ड क्रमांक 39 के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिये आंगनबाड़ी सहायिका पद पर श्रीमती रितु नागर का अंतिम चयन किया गया है। परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता बैध ने बताया कि खण्डस्तरीय चयन समिति द्वारा 9 जून 2014 को उक्त पदों हेतु अंनतिम सूची जारी की गयी थी, जिसमें दावा-आपत्ति प्राप्त करने के पष्चात जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा अंतिम चयन सूची जारी की गई है।

षिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत निःषक्त विद्याार्थियों को मिलेगा लाभ 

छतरपुर/26 सितम्बर/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःषक्त विद्यार्थियों को षिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राषि प्रदान की जाती है। इसके तहत पूर्व माध्यमिक षालाआंे में अध्ययनरत निःषक्त विद्यार्थियों को कक्षा 8वीं की परीक्षा में 60 प्रतिषत से अधिक अंक पाकर उच्चत्तर माध्यमिक की कक्षा 9वीं में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेष लेने पर 2 हजार 500 रूपये तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा में 60 प्रतिषत से अधिक अंक पाकर महाविद्यालय में नियमित प्रवेष लेने पर 3 हजार रूपये एक मुस्त प्रदाय करने का प्रावधान किया गया है। उप संचालक सामाजिक न्याय ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर षिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु निःषक्त विद्यार्थियों के नाम सामाजिक न्याय कार्यालय में भेजने के लिये अनुरोध किया है। 

पंचायत सचिव वृंदावन विष्वकर्मा पद से बने रहेंगे पृथक

छतरपुर/26 सितम्बर/ उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित निर्णय में न्यायालय अपर कलेक्टर जिला छतरपुर के 24 दिसम्बर 2013 को पारित आदेष को प्रभावषील मानते हुये पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बड़ागांव वृंदावन विष्वकर्मा को पूर्ववत पदच्युत मान्य किया गया है। अपर कलेक्टर विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत सचिव वृंदावन विष्वकर्मा को ग्राम पंचायत बड़ागांव द्वारा 4 मई 2005 को ग्रामसभा के प्रस्ताव द्वारा पदच्युत किया गया है। जिसे न्यायालय अपर कलेक्टर जिला छतरपुर के द्वारा स्थिर रखा गया है। इस प्रकरण में सचिव श्री विष्वकर्मा द्वारा अपील दायष्र की गई थी।

लोक प्रषासन में उत्कृश्टता हेतु मिलेंगे प्रधानमंत्री पुरस्कार

छतरपुर/26 सितम्बर/भारत सरकार ने केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा किये गये असाधारण और नवप्रवर्तनकारी कार्य निश्पादन को अभिस्वीकृति एवं मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिये लोक प्रषासन में उत्कृश्टता के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार योजना षुरू की है। जिसके तहत वैयक्तिक, समूह और संगठन श्रेणियों के अंतर्गत अधिकतम 15 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। वैयक्तिक श्रेणी में पुरस्कार की राषि 1 लाख रूपये है। समूह के मामले में कुल पुरस्कार की राषि 5 लाख रूपये होगी, जिसमें प्रत्येक सदस्य के लिये अधिकतिम राषि 1 लाख होगी। एक संगठन के लिये पुरस्कार की राषि 5 लाख रूपये होगी। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्श सिविल सेवा दिवस के अवसर पर अर्थात 21 अप्रैल को भारत सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किये जायेंगे। वर्श 2013-14 के पुरस्कारों हेतु मध्यप्रदेष षासन के सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से 30 सितम्बर 2014 तक अधीनस्थ विभाग, संस्था, संगठन के लोक सेवकों के नाम के प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में 10-10 हार्ड व साॅफ्ट काॅपियांे में आमंत्रित किये गये हैं। 

तहसील घुवारा में स्वान कक्ष का षुभारंभ 

chhatarpur news
छतरपुर/26 सितम्बर/तहसील घुवारा में म.प्र.शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वान का शुभारंभ कर दिया गया है। विगत दिवस मुख्य अतिथि के रूप में बड़ामलहरा अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र चैकसे द्वारा फीता काटकर स्वान कक्ष का शुंभारंभ किया गया । सहायक प्रबंधक ई-गर्वनेस मुकेष कुमार कुषवाहा द्वारा बताया गया कि स्वान शुरू हो जाने से तहसील में इंटरनेट व वीडियो कान्फ्रेसिंग की सुविधा की प्रारंभ हो गयी है एवं अभी स्वान को रिलायंस लिंक से शुरू किया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार घुवारा कु.विनीता जैन, राजस्व निरीक्षक घुवारा एवं भगवां, तहसील के कर्मचारी वी.एल.पटेल, रामानंद पटेल, पटवारी  होषियार सिंह राजपूत, आर.के.पटेल व अन्य तहसील स्टाफ उपस्थित रहा।

तीन तहसीलों में स्वान पाॅप का षुभारंभ

छतरपुर/26 सितम्बर/ जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स राहुल तिवारी ने बताया कि माह अगस्त 2014 में तीन तहसील कार्यालयों चंदला, घुवारा एवं महाजपुर में स्वान पाॅप का षुभारंभ हो गया है। इससे तीनों तहसीलों में इंटरनेट की सुविधा हो गयी है, जिससे कार्य आसानी से संचालित हो रहे हैं। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने इस कार्य के लिये प्रषंसा की है।

उप संचालक सामाजिक न्याय श्री बघेल सम्मानित होगें

छतरपुर/26 सितम्बर/जिले के मानसिक मंद एवं बहुविकलांग निःशक्तजनों को मासिक अनुदान पांच सौ रूपये पेंशन से लाभांवित कर उनके उपचार एवं पुनर्वास हेतु निरामय स्वास्थ बीमा का कार्य कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशन में  शतप्रतिशत करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय  भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय न्याय नई दिल्ली द्वारा प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छतरपुर जिले के उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण वीरेश सिंह बघेल को सम्मानित किया जायेगा । सामाजिक न्याय विभाग के मीडिया प्रभारी बीके पटैरिया ने बताया कि 28 सितम्बर 2014 को दोपहर 1 बजे मानसिक विकलांग केन्द्र 40 केन्ट सागर में परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर मध्यप्रदेष शासन के मुख्य आतिथ्य, सांसद सागर लक्ष्मी नारायण यादव एवं विधायक सागर शैलेन्द्र जैन के विशिष्ट आतिथ्य तथा सागर कलेक्टर अशोक कुमार सिंह सहित अन्य आमंत्रित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में उप संचालक वीरेश सिंह बघेल को 10 हजार रूपये की राशि एवं शील्ड सहित प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने छतरपुर जिले को यह सम्मान मिलने के लिए बघेल को बधाई दी है।

केसकेडिंग ट्रेनिंग का आयोजन आज

छतरपुर/26 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देषानुसार 27 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से षाासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के षताब्दी हाॅल में केसकेडिंग ट्रेनिंग का आयोजन किया जायेगा। इसमें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा छतरपुर विधानसभा अंतर्गत नियुक्त किये गये बीएलओ को प्रषिक्षण देकर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। प्रषिक्षण में विधानसभा क्षेत्र 51 छतरपुर के बीएलओ से निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर कार्यषाला 29 को 

छतरपुर/26 सितम्बर/संचालनालय महिला षसक्तिकरण मध्यप्रदेष भोपाल के निर्देषानुसार लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं व्यापक जागरूकता हेतु कार्यषाला का आयोजन 29 सितम्बर 2014 को दोपहर 2 बजे से होटल जटाषंकर पैलेस में आयोजित की गई है। कार्यषाला में मीडियाकर्मियों से उपस्थित होने की अपील की गई है।

नायब तहसीलदार को रिश्वत के मामले में तीन साल की कैद, न्यायाधीश धीरेन्द्र सिंह की अदालत ने सुनाया फैसला

छतरपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश धीरेन्द्र सिंह की अदालत ने रिश्वत के मामले में नायब तहसीलदार को 3 साल की कैद के साथ 20 हजार के जुर्माने और एक अन्य आरोपी को दो साल की कैद के साथ 10 हजार रूपए के जुर्मान सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि 2 दिसंबर 2009 को राजाराम यादव निवासी सिलारो तहसील बड़ामलहरा ने लोकायुक्त पुलिस सागर में एक शिकायत की थी कि उसकी ग्राम सिलारो में कृषि भूमि है। भूमि के कब्जे के विवाद के संबंध का मामला नायब तहसीलदार भगवां संतराम दुबे के न्यायालय में चल रहा है। इस मामले को राजाराम के पक्ष में आदेश करने के ऐवज में संतराम दुबे नायब तहसीलदार ने पांच हजार रूपए बतौर रिश्वत की मांग की है। लोकायुक्त पुलिस 24 दिसंबर 2009 को नायब तहसीलदार के कार्यालय में राजाराम को लेकर पहुंची। कार्यालय में राजाराम ने नायब तहसीलदार को रिश्वत देने के लिए कहा। इस पर नायब तहसीलदार ने यह रिश्वत की राशि मौके पर उपस्थित अपने साथी शंकर दुबे निवासी भगवां को देने के लिए कहा। राजाराम ने 3 हजार रूपए शंकर दुबे को दिए तभी लोकायुक्त पुलिस ने आकर रंगे हाथों पकड़ लिया और नायब तहसीलदार संतराम दुबे एवं साथी शंकर दुबे को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आदालत में पेश कर दिया। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश धीरेन्द्र सिंह की अदालत ने शुक्रवार को मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए नायब तहसीलदार संतराम दुबे और शंकर दुबे को रिश्वत के मामले का दोषी करार दिया। न्यायाधीश श्री सिंह की अदालत ने तत्कालीन नायब तहसीलदार भगवां संतराम दुबे, निवासी धबारी मोहल्ला सतना को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में 3 साल की कठोर कैद, 10 हजार रूपए का जुर्माना एवं धारा 13 (1)(डी)/13(2) में तीन साल की कठोर कैद, 10 हजार जुर्माना तथा सह आरोपी शंकर दुबे को धारा 12 में दो साल की कैद के साथ 10 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। 

कोई टिप्पणी नहीं: