भारत की अयोनिका पॉल सोमवार को एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में निराशाजनक रूप से सातवें स्थान पर रहीं। वहीं, चीन की महिला निशानेबाजी टीम ने विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के साथ 17वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पर कब्जा जमाया। इससे पहले इसी स्पर्धा में चीनी टीम की एक महिला निशानेबाज झांग बिनबिन को अमान्य उपकरण उपयोग में लाने के कारण अयोग्य करार दिया गया था। बाद में हालांकि चीनी टीम और झांग द्वारा अपील किए जाने के बाद निर्णायकों ने चीन को दोबारा विजेता घोषित किया। 17वें एशियाई खेलों की 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में चीन की ये सिलिंग, बिनबिन और वू लीजुई ने 1253.8 अंकों के साथ स्वर्ण जीता। इन सबने 0.1 अंक के अंतर से चीन का ही विश्व रिकार्ड तोड़ा।
झांग हालांकि अमान्य उपकरण उपयोग में लाने के कारण पहले अयोग्य करार दी गईं। इससे चीन से न सिर्फ स्वर्ण छिन गया बल्कि उसे विश्व रिकार्ड भी वापस ले लिया गया। इसके बाद चीनी टीम और झांग ने फैसले के खिलाफ अपील की। निर्णायकों ने पुनर्विचार के बाद फैसला पलटा और झांग को व्यक्तिगत स्पर्धा में हिस्सा लेने की भी इजाजत दी। झांग ने 186.3 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। ईरान की नजमेह खेडमाती (207.9) और नार्जेश इमामघोलिनेजाद एंडेवारी (206.6) क्रमश: स्वर्ण तथा रजत पदक जीता।
राष्ट्रमंडल खेल-2014 में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली अयोनिका को सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा। अयोनिका 101.9 अंकों के साथ फाइनल राउंड से बाहर होने वाली दूसरी खिलाड़ी रहीं। अयोनिका क्वालीफाइंग दौर में तीसरे स्थान पर रही थीं। टीम स्पर्धा में ईरान ने 1245.9 अंकों के साथ रजत पदक जीता। वहीं, मेजबान दक्षिण कोरिया ने 1241.6 अंकों के साथ कांस्य हासिल किया। टीम स्पर्धा में अयोनिका पॉल (417.7), अपूर्वी चंदेला (413.8) और राज चौधरी (407.6) की भारतीय टीम ने 1239.1 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें