चीन की महिला निशानेबाजी टीम से उस समय विश्व रिकार्ड और स्वर्ण पदक छिन गया, जब सोमवार को टीम में शामिल एक निशानेबाज को अयोग्य करार दिया गया। इस स्पर्धा में भारतीय दल छठे स्थान पर रहा। 17वें एशियाई खेलों की 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में चीन की ये सिलिंग, झांग बिनबिन और वू लीजुई ने 1253.8 अंकों के साथ स्वर्ण जीता था। इन सबने 0.1 अंक के अंतर से चीन का ही विश्व रिकार्ड तोड़ा था। झांग हालांकि अमान्य उपकरण उपयोग में लाने के कारण अयोग्य करार दी गई। इससे चीन से न सिर्फ स्वर्ण छिन गया बल्कि उसे विश्व रिकार्ड भी वापस ले लिया गया।
अयोनिका पॉल (417.7), अपूर्वी चंदेला (413.8) और राज चौधरी (407.6) की भारतीय टीम ने 1239.1 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली अयोनिका क्वालीफाईंग दौर में तीसरे स्थान पर आने के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहीं। चीन के अयोग्य करार दिए जाने के बाद ईरान को स्वर्ण और दक्षिण कोरिया को रजत मिला। सिंगापुर ने कांस्य जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें