बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-दो अंचल के एक राजस्वकर्मी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद जमील ने बताया कि राजस्वकर्मी रामेश्वर प्रसाद साह ने मलकौली गांव के सुरेश प्रसाद से दाखिल-खारिज के लिए 35 हजार रुपये की मांग की थी। किसी तरह यह सौदा 30 हजार रुपये में तय हुआ। सुरेश ने इसकी सूचना निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों को दे दी।
अधिकारियों ने मामले के सत्यापन के बाद रणनीति के अनुसार गुरुवार को सुबह जैसे ही रामेश्वर राजस्वकर्मी को 30 हजार रुपये रिश्वत दे रहा था तभी ब्यूरो के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि राजस्वकर्मी से पूछताछ की जा रही है तथा उसके ठिकानों पर तलाशी की प्रक्रिया जारी है। गिरफ्तार राजस्वकर्मी इसी जिले के मंझरिया गांव का निवासी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें