अरुणाचल, कश्मीर को विवादित दिखाने पर गुजरात सरकार की निंदा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

अरुणाचल, कश्मीर को विवादित दिखाने पर गुजरात सरकार की निंदा


abhishek manu singhvi
चीन के साथ 17 सितंबर को हुए समझौते के दौरान वितरित नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर को विवादित क्षेत्र दिखाने पर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को गुजरात सरकार की कड़ी निंदा की। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवादाता सम्मेलन में कहा कि नक्शे में अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाया गया है, जबकि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर को डॉटेड लाइन के जरिए दिखाया गया जिसका अर्थ विवादित क्षेत्र होता है। 

सिंघवी ने कहा, "यह अत्यंत गंभीर मामला है क्योंकि इस तरह की गड़बड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई।" सिंघवी ने मोदी पर हमला करते हुए सरकार से इस पर स्पष्टीकरण की मांग की। उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले, वह (मोदी) देश को नहीं झुकने देंगे जैसी बातें करते थे। अब मैं उनसे इस मुद्दे पर पूछना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "देश को अपमानित न करें।"

उल्लेखनीय है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुजरात के अहमदाबाद से 17 सितंबर को अपना भारत दौरा आरंभ किया था। इस दौरान शी और मोदी की उपस्थिति में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें से एक गुजरात में औद्योगिक पार्क के लिए, दूसरा सहयोगी शहर के लिए और तीसरा गुजरात सरकार और चीनी प्रांत के बीच हुए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: