पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने रविवार को शारदा चिटफंड घाटाले को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग की। शारदा घोटाले की निंदा करने के लिए आयोजित सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच को विफल करने की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की कोशिश की निंदा की। सीबीआई घोटाले की जांच कर रही है।
पार्टी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी ने कहा, "मुख्यमंत्री अपनी इमानदारी और निष्ठा पर उठ रही उंगली से इनकार नहीं कर सकती। इसलिए हम अपनी मांग को फिर से दोहराते हैं कि उन्हें सीबीआई जांच पूरी होने तक पद से त्याग पत्र सौंप देना चाहिए।" कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी 19 सितंबर को शहर में घोटाले की निंदा बैठक आयोजित करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें