मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने रविवार को अपनी एक किताब जारी की और कहा कि उनकी किताब में पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गुरशरण कौर की 1930 से 2004 की जीवन यात्रा को शामिल किया गया है। 'स्ट्रिक्टली पर्सनल' पुस्तक के विमोचन अवसर पर दमन सिंह ने कहा कि यह सिर्फ दो व्यक्तियों के बारे में ही नहीं, बल्कि स्वतंत्र भारत की यात्रा की भी कहानी है।
विमोचन समारोह में उन्होंने कहा, "यह किताब सिर्फ दो व्यक्तियों की ही नहीं बल्कि 1930 के समय के बारे में बताती है। यह विभाजित किंतु स्वतंत्र हुए भारत की एक राष्ट्र के रूप में संघर्ष यात्रा की भी कहानी है।" उन्होंने कहा, "जो कुछ साहस, समर्पण के साथ किया गया, कुछ ऐसा जो भ्रम में किया गया, ये सब किताब में मेरे माता-पिता, उनके विचारों, मूल्यों, आस्था और इनके बनने और बदलने के किस्से बताते हैं।" यह किताब 1930 से शुरू होकर 2004 में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने, वहां तक पूरी हो जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें