राजधानी पटना सहित बिहार के करीब सभी क्षेत्रों में गुरुवार को शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही पूरा बिहार मां दुर्गा की उपासना में लीन हो गया। नवरात्र होने और दशहरा करीब होने की वजह से बाजारों में रौनक छा गई है। नवरात्र के पहले दिन घरों, मंदिरों और पूजा पंडालों में कलश स्थापित किए गए। कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गई।
नवरात्र के मद्देनजर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए पटना की पटन देवी, शीतला मंदिर सहित तमाम देवी मंदिरों की विशेष रूप से सजावट की गई है। पूजा पंडालों में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
नवरात्र के पहले दिन पटना के पटन देवी, शीतला मंदिर, नवादा के मां चामुंडा मंदिर, गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर, गया के मंगला गौरी मंदिर सहित तमाम मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ज्योतिषाचार्य पंडित राजकुमार के अनुसार, इस वर्ष नवरात्र की अष्टमी-नवमी तिथि एक ही दिन होने की वजह से नवरात्र आठ दिन चलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें