घाटी में तैनात जम्मू एवं कश्मीर सरकार के कर्मचारी जम्मू क्षेत्र में फंसे हुए हैं और उन्हें सोमवार को तत्काल कार्यालय पहुंचने के आदेश दिए गए हैं, अन्यथा उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने अपने पूरी तरह से बिखरे प्रशासन को दुरुस्त करने के लिए अपने कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने के आदेश दिए हैं, ताकि राहत एवं बचाव कार्य चलाए जा सकें। राज्य में बाढ़ से अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
सरकार ने रविवार को अपने एक पुलिस महानिरीक्षक का पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरण कर दिया है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "शीर्ष अधिकारी अपने कार्यालय से नहीं बल्कि उंचे स्थान हरी निवास से काम कर रहे हैं। हमें नौकरी पर जाने के आदेश दिए गए हैं, हम काम कहां करते? क्या हम स्थान या जलमग्न कार्यालय में काम करते?"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें