रोजर फेडरर करेंगे 'इंडियन एसेज' का नेतृत्व - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

रोजर फेडरर करेंगे 'इंडियन एसेज' का नेतृत्व


roger federer
पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय लीग टूर्नामेंट 'इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग' (आईपीटीएल) में भारतीय फ्रेंचाइजी 'इंडियन एसेज' का नेतृत्व करेंगे। आईपीटीएल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। फेडरर को स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल की जगह आईपीटीएल में शामिल किया गया है। नडाल को चोट के कारण हटना पड़ा।

नडाल ने आईपीटीएल का हिस्सा न बनने पर निराशा व्यक्त की और कहा, "आईपीटीएल के पहले संस्करण में न खेल पाने की घोषणा करते हुए मैं बेहद निराश हूं। मैं इंडियन एसेज के लिए खेलने और नई दिल्ली के टेनिस प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करने को उत्सुक था। मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं अगले वर्ष जरूर खेल पाउंगा।"

उधर भारतीय फ्रेंचाइजी से जुड़ने पर फेडरर बहुत उत्साहित नजर आए। उन्होंने हिंदी में 'नमस्ते' कहते हुए भारत का आभार व्यक्त किया और कहा, "मैं नई दिल्ली की अपनी पहली यात्रा और इंडियन एसेज के लिए खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मेरी टीम ने मुझे बताया कि भारत में बड़ी संख्या में टेनिस के प्रशंसक और मेरे समर्थक हैं।"

फेडरर ने कहा, "इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि दिसंबर में होने वाली इंडियन प्रीमियर टेनिस लीग में टेनिस के प्रशंसक मेरा खेल देखने आएंगे।" भारतीय फ्रेंचाइजी के आधार खिलाड़ी और 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर के अलावा 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता पीट सैम्प्रास, गाएल मोनफिल्स, एना इवानोविक, सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना और फैब्रिस सैंटोरो शामिल हैं।

आयोजकों ने यह भी बताया कि टूर्नामेंट का भारत में होने वाला चरण नई दिल्ली की मेजबानी में होगा। पहले इसे मुंबई में आयोजित करने की योजना थी। आईपीटीएल का भारतीय चरण छह से आठ दिसंबर के बीच आयोजित होगा। भारत के अलावा लीग के अन्य मैच मनीला, सिंगापुर और दुबई में आयोजित किए जाएंगे।

आईटीपीएल के संस्थापक और मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने बताया, "मैं माइक्रोमैक्स का आईटीपीएल परिवार में स्वागत करता हूं। मुझे लगता है कि टेनिस में नया परिवर्तन करने का समय आ गया है। दिसंबर में दिल्ली ऐसी टेनिस मैचों का गवाह बनेगा जैसा पहले यहां कभी नहीं हुआ। एक टेनिस प्रशंसक होने के नाते मैं फेडरर और सैम्प्रास को भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखने को उत्साहित हूं। यह अभूतपूर्व होगा।" गौरतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स के पास भारतीय फ्रेंचाइजी इंडियन एसेज का स्वामित्व है।

कोई टिप्पणी नहीं: