लखनऊ 22 सितम्बर। आज दिनांक 22 सितम्बर 2014 को विज्ञान फाउण्डेशन व पैक्स कार्यक्रम, एक्शन एड तथा वाटर एड के संयुक्त तत्वावधान में बाल संवाद, राजभवन, लखनऊ में आयोजित की गई जिसमें कुल 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर 10 प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने अपनी समस्याएं माननीय राज्यपाल महोदय के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विज्ञान फाउण्डेशन के श्री रामायण यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए अपने अधिकारों की मांग इतने बड़े मंच पर रखने का यह दूसरा मौका है। प्रथम बार पिछले वर्ष इन बच्चों ने अपने विचार माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदय के समक्ष रखा था तथा इस बार ये सभी राज भवन में माननीय राज्यपाल महोदय के साथ संवाद करने आये हैं। यह बाल सभा एक तरफ जहां बच्चों को एक बड़ा व खुला मंच प्रदान करेगी वहीं बच्चों को राज भवन की गतिविधियों के बारे में भी पता चलेगा।
इस बाल संवाद में समाज के विभिन्न तबकों के आये बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए माननीय राज्यपाल महोदय श्री राम नाइक के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। प्राथमिक वि़द्यालय मटियारी से आई स्वाती ने कहा कि हम बच्चे स्कूल में चाहते है कि हमारे विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक हों। प्राथमिक विद्यालय बर्फखाना से आए हसनैन ने बताया कि विद्यालय के पास पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है तथा सिर्फ एक कमरे में ही पांचों कक्षाएं चलती हैं जिससे पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पाती। वहीं प्राथमिक विद्यालय मानपुरलाला के विवेक ने बताया कि स्कूल में फर्श नहीं है जिसके कारण बैठने में दिक्कत होती है। प्राथमिक विद्यालय नौबस्ताकला से आई काजल ने एक शिक्षण कक्ष कम है हमारे स्कूल में और कहा कि स्कूल में बिजली न होने की वजह से गर्मियों में स्कूल आने का मन नहीं करता और अगर आ भी जाते हैं तो पढ़ा नहीं जाता।
इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय पल्टन छावनी से आए मोनीश ने बताया कि स्कूल के आस-पास बाउण्डरी न होने से बरसात में जानवर कक्षा कक्षों में घुस आते हैं और बाकी मौसमों में स्कूल परिसर में ही गंदगी पड़ी रहती है जिसे हम बच्चों को ही साफ करना पड़ता है क्योंकि नगर निगम या श्क्षिा विभाग से किसी सफाई कर्मी की व्यवस्था स्कूलों में नहीं की गई है। साथ ही विभिन्न स्कूलो से आये बच्चो ने अपनी अपनी समस्याये रखी ।
इसी क्रम में सभी प्रतिभागी बच्चों ने उत्तर प्रदेष के समस्त बच्चों की ओर से एक अनुरोध पत्र माननीय श्री राज्यपाल महोदय को सौंपा जिसकी प्रमुख मांगे थीं-
- समस्त प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुपात मंे पूर्णकालिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाये जिससे हम सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो सके।
- समस्त प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए जलयुक्त शौचालय बनाये जायें, और सुरक्षित पेेय जल की सुविधा हो जिससे हम सभी की समस्या का निराकरण हो सके।
- समस्त प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए उचित फर्नीचर की व्यवस्था की जाये जिससे हमें भी सम्मानपूर्वक विद्यालय में पढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके।
- समस्त प्राथमिक विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे हम सभी बच्चों को उचित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके।
- हम बच्चों की समस्याओं को सुनने व सुलझाने हेतु एक ऐसी व्यवस्था बनायी जाये जिससे हमारी समस्याओं का तत्काल निराकरण शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अनुरूप हो सके।
इसी क्रम में बच्चो को सम्बोधित करते हुये माननीय राज्यपाल महोदय ने बच्चो को बताया कि राज्यपाल की भूमिका होती है कि केन्द्र एंव राज्य के बीच समन्वय स्थापित करना साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के कार्यो के गुणवत्ता की निगरानी रखना और उसके बारे में प्रदेश सरकार को अपने सुझाव देना है । साथ ही साथ महोदय ने बच्चो को बताया कि उनके द्धारा बताई गई समस्याओ के निराकरण के लिये वे उ0प्र0 के मुख्यमत्री,से बात करेगें । महोदय ने यह भी कहा कि लखनउ के सांसद एंव विधायक को भी विज्ञान फाउन्डेशन के द्धारा बच्चो के साथ उनको भी प्रत्येक स्कूल का एक माॅग पत्र दे । और उसकी एक प्रति हमें भी उपलब्ध कराये। जिससे मै स्वंय इन समस्याओ को लेकर उनसे बात कर सकू साथ ही उनके कोष से विद्यालयो में मूलभूत आवश्यकताओ की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जा सके।
बच्चों के अतिरिक्त वाटरएड की परियोजना समन्वयक सुश्री अंजली त्रिपाठी, ने वाटर एड द्धारा प्रदेश में स्कूलो में किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया । पैक्स कार्यक्रम के राज्य परियोजना समन्वयक प्रशांत जी ने बताया कि पैक्स द्धारा उ0प्र0 के 17 जनपदो मे बच्चो को मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के लिये और बच्चो को उनके अधिकार दिलाने के लिये कार्य कर रही है
माननीय श्री राज्यपाल महोदय जी ने बच्चों को सम्बोधित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने उपरोक्त समस्याओं को अपने संज्ञान में लेते हुए यथा सम्भव कार्यवाही की बात कही। तदोपरान्त बच्चों ने राजभवन का भ्रमण किया। सभी बच्चे बेहद उत्साहित थे।
पैक्स कार्यक्रम के क्षेत्रीय समन्वयक श्री प्रशान्त कुमार जी ने सभी बच्चों की तरफ से माननीय श्री राज्यपाल महोदय जी का धन्यवाद ज्ञापित किया और अन्त में बच्चों ने माननीय श्री राज्यपाल महोदय जी को एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर रेडियो सिटी से आर.जे. मीनू व विजय तथा विज्ञान फाउण्डेशन के अखिलेश जी ,गुरू प्रसाद, अनिल कुमार, नमिता यादव, नासिर, रवी कुमार, राजेश वर्मा, राजेश पाल, एकता शुक्ला, आकांक्षा , अरविन्द, सुश्री फहमिदा सहित अन्य सहयोगी साथी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें