हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (14 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 सितंबर 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (14 सितम्बर)

हिमाचल प्रदेश राज्य संघ द्वारा राज्य योग चैम्पियन शिप आयोजित

शिमला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश राज्य संघ द्वारा इन्दिरा गांधी खेल परिसर में आज आयोजित राज्य योग चैम्पियन शिप में बालकों के 11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में अतुल ठाकुर राष्ट्रीय विद्या केन्द्र शिमला ने प्रथम, नवल किशोर राष्ट्रीय विद्या केन्द्र शिमला ने द्वितीय व केन्द्रीय विद्यालय जतोग के नितिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी आयु वर्ग के कन्या प्रतिस्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवी की रिचा ने प्रथम व आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि केन्द्रीय विद्यालय जाखू की हिमानी ने द्वितीय स्थान व पोर्टमोर शिमला की कृतिका को सांत्वना पुरस्कार मिला ।15 से 18 वर्ष की बालकों की प्रतिस्पर्धा में रा.व.मा.पा. छोटा शिमला के प्रवीण शर्मा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  लालपानी के संजीव द्वितीय व ढालपुर कुल्लू के दीपक तृतीय व बी.एस.एन. चक्कर के सितांशु कौशिक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । इसी आयु वर्ग के बालिकाओं की प्रतिस्पर्धा में शहीद भगत सिंह मैमोरियल जुब्बल की कशिश प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवी की प्रियंका द्वितीय व शशिबाला तृतीय स्थान पर रही जबकि सांत्वना पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की मधु को दिया गया। 20 से 25 वर्ष की आयु वर्ग की पुरूष प्रतियोगिता में  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अनिल कुमार प्रथम, दलीप सिंह द्वितीय व परविन्द्र तृतीय रहे । महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सुनिता प्रथम, राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की सीता कुमार द्वितीय व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सुमन कुमारी तृतीय रही ।

प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे के लिये मेहनत करें।

himachal news
शिमला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  अध्यक्ष हि.प्र. युवा कांग्रेस, विक्रम आदित्य सिंह ने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा कार्यकताओं का आहवान् किया कि वे प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे के लिये मेहनत करें। उन्होंने कहा कि पार्टी तभी मज़बूत होगी जब युवाओं का विश्वास प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर हो, इसके लिये युवाओं की विकास में अधिक से अधिक भागीदारी होना ज़रूरी है।   विक्रम आदित्य सिंह ने आगामी पंचायती राज संस्थानों के चुनाव में कांग्रेस विचारधारा के लोगों को आगे लाने और उन्हें पूरा समर्थन देने का आहवान् करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास को पूरी तवज्जो दे रही है। गांवों में विकास कार्यों की बहुत से घोषणाएं की गई हैं और बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चले हैं। पंचायतों को माकूल धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कांग्रेस विचारधारा के लोगों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिये सहयोग करें। सरकार द्वारा की गई विकास कार्यों की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की दिशा में प्रभावी तरीके से आगे आएं और कार्य करें। युकां अध्यक्ष शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन आज शोघी के समीप ग्राम पंचायत कोट और धामी क्षेत्र की दाडग़ी पंचायत में पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाई, हमें इसकी गहराई तक जाना होगा और लोगों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का संदेश पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान रह गई कमियों को दूर करने की दिशा में अभी से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित बना रही है। गांव में सडक़ निर्माण की बात हो, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये स्कूल खोलना या फिर स्तरोन्नत करने की बात हो, पेयजल व सिंचाई योजनाओं या फिर आंगनवाडी भवनों और सामुदायिक भवनों व स्वास्थ्य सुविधाओं की बात हो, प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। विक्रम आदित्य सिंह ने कहा कि सरकार के विकास के कार्यों और जन कल्याणकारी नीतियों को गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना होगा और इनका समुचित प्रचार प्रसार करना होगा।  युकां अध्यक्ष ने कोट तथा दाडग़ी पंचायतों में लोगों की समस्याएं सुनीं और इन्हें प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का लोगों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे युकां अध्यक्ष होने के नाते प्रदेश के सभी भागों का दौरा करके युवा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न करेंगे तथा इन्हें और अधिक कार्य करने के लिये प्रेरित करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने कोट पंचायत में पौधरोपण भी किया।    इस अवसर पर विक्रम आदित्य सिंह के साथ अध्यक्ष शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी चन्द्रशेखर शर्मा, जिप सदस्य धर्मिला हरनोट, स्थानीय प्रधान मीरा शर्मा, कान्ता ठाकुर, भगतु राम, सचिव हरदयाल सिंह, युकां नेता राजव शर्मा, युकां के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे। 

हिन्दी राष्ट्र को एकता आखण्डता में पिरोने वाली एक मात्र है-बुटेल

शिमला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिन्दी भाषा राष्ट्र को एकता और आखण्डता में पिरोने वाली एक मात्र सम्पर्क भाषा है जिसे और अधिक मजबूती प्रदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है । अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा श्री वृज बिहारी लाल बुटेल ने आज भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए ऐतिहासिम गेयटी थियेटर में यह जानकारी अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने कहा कि हिन्दी की सरलता और अभिव्यक्ति की क्षमता क कारण ही इसे राजभाषा का दर्जा मिला जिसे सम्पर्क व साहित्यिक भाषा के रूप में प्रयोग किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस भाषा को लेखकों कवियों के अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं में अधिक से अधिक प्रयोग में लाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हिन्दी को जीवन्त रखने के लिए देश के विद्वावानों, लेखकों व बुद्धिजीवियों का बहुत अधिक योगदान है । उन्होंने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा तीन चरणों में निबन्ध लेखन, वादविवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । उन्होंने इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरति किए जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मेें राजेश कुमार, बन्दना कुमारी बिलासपुर प्रथम, ऋषभ एवं भूषण कुमार सोलन द्वितीय तथा खेमराज और प्रियंका मण्डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुल्लू की सिमरन व पूर्वा शर्मा ने प्रथम स्थान, सोलन की रिया ब्रहमी और नेहा कटारिया ने द्वितीय स्थान तथा शिमला के योगेश वर्मा व सीमा नेगी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसमें 14 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। निबन्ध लेखन में रा.व.मा.पा. लक्क्ड़ बाजार की शीतल चौहान व सरस्वती विद्या मन्दिर की अक्षिता शर्मा ने  प्रथम व कांगड़ा के पवन कुमार व नेहा ने द्वितीय तथा कुल्लू के संजय ठाकुर और सुहानी ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कंागड़ा की नेहा को वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेठ वक्ता घोषित किया गया । अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में संजौली कॉलेज के पंकज शर्मा और आकृति प्रथम, सैन्ट बीडज़ कॉलेज शिमला की शिवानी ठाकुर और दिक्षा भट्ट द्वितीय जबकि धर्मशाला के कार्तिक और मुनीष तृतीय स्थान पर रहे । विषय के पक्ष में सैंट बीड्स की शिवानी ठाकुर सर्वश्रेष्ठ वक्ता तथा नालागढ़ कॉलेज की अनुराधा विषय के विपक्ष की सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित की गई ।भाषा विभाग द्वारा सचिवालय/निदेश्वविद्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को राजभाषा हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान से अलंकृत किया गया । सचिवालय स्तर के अधिकारी वर्ग सीमा सागर, अधीक्षक पशुपालन अनुभाग को प्रथम, श्री महेन्द्र सिंह अनुभाग अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को द्वितीय सम्मान प्रदान किया गया । सचिवालय के ही कर्मचारी वर्ग में श्री सुशील शर्मा, प्रथम, जोगिन्द्र शर्मा द्वितीय तथा चन्द्र दत्त को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । निदेशालय के अधिकारी वर्ग में श्री संजय शर्मा, संयुक्त निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क को प्रथम, सतीश शर्मा उप निदेशक पंचायती राज द्वितीय तथा श्री भरत कायथ, सहायक पंजीयक, सहकारिता विभाग को तृतीय सम्मान प्रदान किया गया । निदेशालय स्तर के कर्मचारी वर्ग में श्री कुलवन्त सिंह, मुद्रण एवं लेखन सामग्री को प्रथम, पूनम पूरी सम्पदा विभाग द्वितीय तथा विरेन्द्र शर्मा भूव्यव्स्था को तृतीय स्थान प्रदान किया गए । इसी तरह निगम / बोर्ड/ आयोग के अधिकारी वर्ग में श्री प्रेम सिंह वर्मा प्रथम, चेतन शर्मा द्वितीय, कमल देव शर्मा तृतीय, कर्मचारी वर्ग में लेखराम शर्मा प्रथम, प्रेम दत्त शर्मा द्वितीय, कमल देई तृतीय स्थान पर रहे ।इस अवसर पर निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग, श्री अरूण शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा हिन्दी भाषा के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे रचनात्मक प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी । इस अवसर पर नागालैण्ड के पूर्व राज्यपाल श्री अश्वनी कुमार, राजभाषा पुरस्कार के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल के सदस्य श्री श्रीयुत श्री निवास जोशी, श्री बी.आर जसवाल श्री लक्ष्मी चौहान के अतिरिक्त जिला भाषा अधिकारी श्री त्रिलोक सूर्यवंशी भी उपस्थित थे । 

जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा के लिए तत्पर रैड क्रॉस सोसाइटी-मल्होत्रा

शिमला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा के लिए रैड कॉ्रस सोसाइटी द्वारा हर स्तर पर सहायता प्रदान की जा रही है । यह जानकारी अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी एवं उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने अस्पताल कल्याण शाखा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी शिमला द्वारा आज कृष्णा नगर में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के उदघाटन अवसर पर दी ।   उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा व्यापक रूप से लोगों की सहायता व सुष्मिता के लिए कार्य किया जा रहा है । उन्होंने लोगों से इस पूनीत सेवाभाव के कार्यो को और अधिक विस्तार प्रदान करने के लिए सहयोग की अपील की । उन्होंने बताया कि आज इस शिविर के माध्यम से कृष्णा नगर व आस-पास के क्षेत्र के 201 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई । उन्होंने बताया कि शिविर में 61 लोगों के रक्त की एच.बी. जॉच भी की गई । रोगियों को विभिन्न प्रकार की दवाईयों का भी मुफ्त वितरण किया गया। चिकित्सक विशेषज्ञ के रूप में श्री दलीप घोंटा, वरिष्ठ चिकित्सा अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल व उनके पूरे दल का विशेष सहयोग मिला । डा. नलनीश ठाकुर गाईनी विभाग, डा. आर.सी. नेगी मैडिसिन व डा. आशा नेगी नेत्र विशेषज्ञ ने लोगों की जांच की । अस्पताल कल्याणा शाखा की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा मल्होत्रा ने शिविर के सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रजनी सिंह, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री डी.के. रतन पूर्व महापौर श्री सोहन लाल, सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष अजय सूद, बालमिकी सभा के अध्यक्ष श्री पन्ना लाल, महा सचिव श्री राजपाल, अस्पताल कल्याण शाखा कमेटी के सदस्य श्रीमती सुविधा वर्मा व पूजा डोगर उपाध्यक्ष, महासचिव श्रीमती रूपा शारदा, तथा कार्यकारणी सदस्य, कमलेश ठाकुर, निधि सूद, परमाजीत कौर, पिंकि राणा, रशिम सूद, राधा सूद, अनू कुठियाला व लक्ष्मी वर्मा उपस्थित थे ।

पर्यावरण संरक्षण को जागरूकता अवश्यक: करोल

himachal news
धर्मशाला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमालच प्रदेश उच्च न्यायलय के न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश त्रलोक सिंह चौहान की अगुवाई में कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिंद्रावन के प्रांगण में न्यायिक अधिकारियों और स्कूल के बच्चों ने सामुहिक रूप से औरनामैंटल और देवदार के पौधे रोपित किये।  विधिक साक्षरता सेवा प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में स्कूल प्लांटेशन कार्यक्रम के तह्त आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश त्रलोक सिंह चौहान ने केमीलिया का पौधा रोपित किया। विद्यालय के लगभग सो बच्चों ने देवदार के पौधे रोपित किये। इस अवसर पर न्यायाधीश संजय करोल ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इसके महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाने के अलावा हवा, पानी और धरती को भी साफ एंव प्रदूषण से संरक्षित रखना है, जिससे हमारी अगली पीढ़ी भी संरक्षित रहे। उन्होंने कहा बच्चों को जलस्त्रोतों, नदियों और घरों के आस-पास भी सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।  उन्होंने बच्चों को सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने परिजनों और बुजूर्गों और अन्य लोगों को भी जागरूक करने और आस-पास पढ़े पॉलीथीन को एकत्रित कर गड्डे में दबाने का भी संदेश दिया, जिससे वातावरण को प्रदूशित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को भारतीय संविधान की जानकारी के अलावा अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्य की भी जानकारी होनी चाहिए। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सारक्षता सेवा प्राधिकरण कांगडा डीके शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में छठीं से बाहरवीं के बच्चों द्वारा 91212 पौधे रोपित किये गये हैं। जबकि पालमपुर उपमण्डल में 227 स्कलों के बच्चों द्वारा 29246 पौधे रोपित किये गये हैं। कार्यक्रम में श्रीमती आशु करोल, हिमाचल प्रदेश विधिक साक्षरता सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव विरेंद्र सिंह, जिला के न्यायिक अधिकारी, विद्यालय की प्रधानाचार्य रमा शर्मा, देव राज शर्मा, विद्यालय एसएमसी की अध्यक्ष इंदू देवी सहित विद्यालय के अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।

खिलाडियों को सरकारी नौकरियों में दिया जा रहा तीन प्रतिशत आरक्षण: केवल
  • कुठार गांव में 3 लाख रूपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

himachal news
धर्मशाला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश में आधुनिक खेल मूलभूत सुविधाएं खेल प्रेमी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अंर्तराष्ट्रीय स्पर्धाओं के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है । इसके अतिरिक्त खिलाडियों के लिए पुरस्कार राशि, आहार पैसे आदि सुविधाओं को बढ़ाया गया है। यह जानकारी उपाध्यक्ष वन निगम केवल सिंह पठानियां ने आज होटल धौलाधार में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम स्तर तक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा स्कूली स्तर पर बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकारी स्कूलों में कार्यरत कम्पयूटर शिक्षकों के लिये शिक्षा विभाग में मर्ज करने की योजना तैयार कर रही है तथा अब कम्पयूटर शिक्षक कम्पनी के अधीन न होकर शिक्षा विभाग में मर्ज हो जायेंगे। इस योजना से प्रदेश के  1414 कम्पयूटर अध्यापकों को राहत मिलेगी। इसके उपरांत केवल सिंह पठानिया ने रैत में लोगों की समस्यायें सुनीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्यायें लेकर उपाध्यक्ष से मिले। उन्होंने अधिकांश का निपटारा मौके पर कर शेष के निपटारे हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात् उन्होंने ग्राम पंचायत प्रेई के कुठार गांव में 3 लाख रूपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया और जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रभारी जितेन्द्र शर्मा, ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, वरिष्ठ कॉग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, चेयरमैन आत्मा प्रोजेक्ट शशी कांत शर्मा, रविदास इकाई के प्रभात चंद, मेजर कुलदीप बलौरिया, इकवाल, मिंटा, कै0 मदन शर्मा, तारा चंद, दिनेश कुमार, संजय कुमार, विनोद कुमार, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सुशील शर्मा, पूर्व प्रधान लालमन, मुनीश पटियाल, प्रधान ठारू सुरेन्द्र ठाकुर, प्रधान डढम्भ मधु बाला, बीडीसी सरिता सैनी, सदस्य प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड संजीव उपाध्याय, सुखजीवन सिंह, प्रवीण गुलेरिया, कैलाश राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

बास्केट बाल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम

himachal news
धर्मशाला, , 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  चम्बा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में लडकों और लडकियों की अंडर-17 जिला स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता 13 से 15 सितम्बर तक आयोजित हो रही है जिसमें आज रविवार को सेमीफाईनल के पहले मैच में लडकियों की बास्केट बाल प्रतियोगिता में बिलासपुर ने हमीरपुर को 39-26  के अंतराल से हराया जिसमें आरूषि ने सबसे अधिकतम 21 प्वांइट अर्जित किए। दूसरे सेमीफाईनल मैच में सोलन ने भी मंडी को  39-26 से हराया जिसमें सबसे अधिकतम शीतल ने 16 अंक प्राप्त किए । लडकों की प्रतियोगिता में पपरोला होस्टल ने बिलासपुर को 65-52 अंको से मात दी जिसमें बिलासपुर के आशीष ने 26 प्वांईट प्राप्त कर अब्बल रहा। प्र्रतियोगिता के दौरान सुबह के समय बतौर मुख्यातिथि  डीपीएस अध्यक्ष जीएस ढीलों रहे और मध्यकालीन मुख्यातिथि प्रदेश बास्केट बाल अध्यक्ष मुनीष शर्मा रहे। मुख्यातिथि मुनीष शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एसीसी लिमिटेड द्वारा लंच बाक्सिज़ प्रदान किए । इस अवसर पर जिला बास्केटबाल अध्यक्ष मुकेश चढ्ढ़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर खुशी राम, दलित चौहात, वरिजेंद्र, जेसी कटोच, एसएस पठानिया, सुरेन्द्र शर्मा, सुनीता शर्मा, नीना मेहता, उमेश, तेजस्वी शर्मा, विनोद गुलेरिया, संजय, सनूप, बलराज कटोच, संजय, कुनाल, रोहित, सतिंद्र व विपिन आदि भी मौजूद रहे। 

स्पिति के शीत मरुस्थल जैविक-मण्डल आरक्षित क्षेत्र में खर्च होंगे 5.12 करोड़ रुपये

शिमला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश सरकार राज्य के शीत मरुस्थल की जैव-विविधता के संरक्षण तथा लोगों की सक्रिय भागीदारी से पारीस्थितीकीय संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने इस दिशा में अनेक प्रभावशाली पग उठाए हैं। इस क्षेत्र के विकास के लिए 5.12 करोड़ रुपये की व्यापक प्रबन्धन कार्य योजना को मूर्त रूप दिया गया है ताकि इस क्षेत्र की बहुमूल्य संपदा का संरक्षण सुनिश्चित हो और इनके दोहन से विकासात्मक गतिविधियों को भी सुनिश्चित बनाया जा सके। हिमाचल प्रदेश का स्पीति क्षेत्र शीत मरुस्थल का एकमात्र जैविक-मण्डल आरक्षित क्षेत्र है। प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र में पर्यावरण एवं जैव-विविधता के संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों में स्थानीय लोगों की सहभागिता को सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि इस क्षेत्र में पाई जाने वाली बहुमूल्य वन सम्पदा जैसे जड़ी-बूटियां और ऊर्जा के गैर पारम्पारिक स्त्रोतों का दोहन कर लोगों के सामाजिक-आर्थिक जीवन को और बेहतर बनाया जा सके। देश के कुल 18 शीत मरुस्थल जैविक-मण्डल आरक्षित क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश में केवल एक मात्र स्पीति शीत मरुस्थल जैविक-मण्डल को वर्ष 2009 में आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। असीमित नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे स्पीति का यह शीत मरुस्थल 7770 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है, जो ट्रांस हिमालय पारिस्थितिकी तंत्र का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है। इसमें पिन वैली राष्ट्रीय उद्यान व इसके आस-पास के क्षेत्र, चन्द्रताल व सरचू और किब्बर वन्य अभ्यारण्य के क्षेत्र आते हैं।प्रदेश वन विभाग के वन्य प्राणी प्रभाग द्वारा हाल ही में इस क्षेत्र के विकास के लिए 5.12 करोड़ रुपये की व्यापक प्रबन्धन कार्य योजना को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेजा गया था, जिसे केन्द्र ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना का क्रियान्वयन वन विभाग द्वारा अगले पांच वर्षों में किया जाएगा। योजना के प्रथम वर्ष 2014-15 के लिए वन विभाग को 81.48 लाख रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। स्पीति क्षेत्र के धार्मिक एवं महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल ताबो बौद्ध-मठ प्राचीनतम मठों में से एक है। इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया जा चुका है। इस योजना के क्रियान्वयन से इस क्षेत्र को यूनेस्को के ‘मनुष्य एवं जैविक-मण्डल’ कार्यक्रम के अंतर्गत लाने के प्रयास किए जाएंगे। स्पीति शीत मरुस्थल क्षेत्र के लिए स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन के तहत स्थानीय समितियों, पंचायत प्रतिनिधियों और महिला मण्डलों को सम्मिलित करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने, उनकी व कर्मचारियों का क्षमता-विकास करने, विभागीय मूलभूत सुविधा सुधारने, वन्य-जीव का सुधार करने, जैव-विविधता सरंक्षण, पशु-पालन संरक्षण, सूक्ष्म-कृषि, ऊर्जा के गैर पारम्पारिक स्त्रोत, जल प्रबन्धन, व जड़ी-बूटी विकास के माध्यम से स्थानीय सामाजिक-आर्थिक सुधार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे।स्पीति क्षेत्र में पौधों व झाडिय़ों की लगभग 500 प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें 118 प्रजातियां ऐसी हैं जोकि जड़ी-बूटी के रुप में प्रयोग की जाती हैं, जिनमें अतीश, पतीश, चिरायता, कडू इत्यादि मुख्य हैं। योजना के तहत इन जड़ी-बूटियों से औषधी तैयार करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। बर्फानी तेन्दुआ, भेडिय़ा, काला व भूरा भालू, घुरल, लाल लोमड़ी, गिद्ध, बर्फानी मुर्गा, गोल्डन ईगल इत्यादि यहां की मुख्य पशु-पक्षी प्रजातियां हैं। यह योजना इस क्षेत्र में पहले से क्रियान्वित की जा रही 5.15 करोड़ रूपये की बर्फानी तेन्दुआ संरक्षण कार्यक्रम की पूरक है। योजना के तहत तेन्दुआ-बाहुल्य क्षेत्रों में वन्य-जीव वास सुधार, सूक्ष्म-सिंचाई, आहत भेड़-बकरी के मुआवजे के कार्यों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है वहीं शीत मरुस्थल कार्य योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र के लोगों के रोजग़ार व विकास के उन पक्षों पर जोर दिया जाएगा, जिनसे वन्य-जीवों पर प्रतिकूल असर न हो। योजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ मूल्यांकन व शोध का कार्य करने के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, गलेशियरों में बदलाव व जैव-विविधता संरक्षण के बारे में भी अध्ययन किया जाएगा। स्थानीय समुदायों को मुख्य फैसलों में सहयोगी बनाकर वन विभाग योजना के उद्देश्यों की सार्थक प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेगा। योजना के तहत कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा जिससे कि वे कार्यक्रम को लागू करने में सहभागी बनें।

प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सांसद अनुराग ठाकुर का योगदान सराहनीय

हमीरपुर, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सांसद अनुराग ठाकुर का योगदान सराहनीय है। उन्होंने जिस लग्न और मेहनत से क्रिकेट को छोटे से प्रदेश में शुरू किया था और धीरे धीरे उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच हिमाचल में करवाकर न केवल क्रिकेट को बढ़ावा दिया है। बल्कि साथ साथ क्रिकेेट की बजह से पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिला है। भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी विशाल पठानिया ने कहा कि हिमाचल के लोग अपने ही प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच देख सकते हैं और कई परिवारों की रोजी रोटी भी चल रही है। उन्होंने कहा कि अब सांसद अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट के खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर पर तैयार करने  के बारे में सोचा है, जो सराहनीय कदम है। इससे क्रिकेट के शुरूआती गुर खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर पर ही सिखने को मिल सकेंगे। अगर महिला क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने उसको भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। जिसका उदाहरण शिमला की एक महिला खिलाड़ी है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व क्रिकेट टीम में किया है। परंतु कांग्रेस को सांसद की ऐसी लोकप्रियता पच नहीं रही है और कांग्रेसी समय समय पर सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ झूठे सगूफे छोड़ती रही है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में भेदभाद की भावना से कार्य न करते हुए प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडिय़मों का निर्माण करवाया है। लेकिन कांग्रेसी इन क्रिकेट स्टेडिय़मों की प्रशंसा न करने की बजाय इन पर राजनीति कर रही है और आए दिन जांच करने की बयानबाजी कर रही है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने अढ़ाई साल होने को हैं। लेकिन इस कार्यकाल के दौरान कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने को कुछ नहीं किया है। कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी को छुपाने को अनुराग द्वारा करवाए विकासकार्यों पर बेतुकी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सांसद के खिलाफ बयानबाजी अपना कद देख कर करें। 

मुकेश अग्रिहोत्री ने राधाकृष्ण मंदिर में वार्षिक महोत्सव में शिरकत की

himachal news
ऊना, , 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने शनिवार रात्रि कोटला कलां स्थित बाबा बाल जी महाराज के राधाकृष्ण मंदिर में माथा टेका और बाबा बाल जी महाराज का आर्शीवाद लिया। संत बाबा बालजी महाराज को एक महापुरूष व आध्यात्मिक व्यक्तित्व बताते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि उनकी याति व अनुयायियों की तादाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल चुकी है और उनके ऊना में निवास करने से यह नगरी और भी पवित्र हो उठी है। उन्होंने कहा कि मुयमंत्री वीरभद्र सिंह जी की भी बाबा बालजी पर अगाध आस्था है और वह बाबा बालजी का कुशल क्षेम उनसे पूछते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में सक्रिय लोग भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बाबा बालजी का आर्शीवाद लेते हैं। इस अवसर पर बाबा बालजी ने कहा कि मुकेश अग्रिहोत्री गरीबों के मसीहा हैं और इलाके के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कोटला कलां में भव्य द्वार के निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की राशि देने हेतु मुयमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार भी जताया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

खड्ड में 91 लाख से बनेगा फुटबाल स्टेडियम, अगले माह लगेंगे टैंडर : उद्योग मंत्री 

ऊना, , 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज अधिकारियों की टीम के साथ हरोली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने खड्ड में बनने वाले फुटबाल स्टेडियम के स्थल का भी दौरा किया और कहा कि 91 लाख रूपए की लागत से यहां फुटबाल अकादमी व स्टेडियम के निर्माण से इलाके में फुटबाल के खेल को और बढ़ावा मिलेगा और यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो पायेंगी। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के लिए 41 लाख रूपए की राशि प्राप्त हो चुकी है और अगले माह के पहले पखवाड़े में यहां पैवेलियन के निर्माण के लिए टैंडर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने  खड्ड को बिजली सब डिवीजन का तोहफा देकर इलाकावासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी कर दी है। साथ ही इस नई सब डिवीजन के लिए एक एसडीओ, 3 कनिष्ठ अभियंताओं, वरिष्ठ सहायकों, लिपिकों और लाईनमैनों सहित विभिन्न श्रेणियों के 44 पद भी मंजूर किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि  नगनोली पंचायत को हरोली थाने से संबंद्ध करके पंडोगा चौकी के तहत लाया गया है। इस बारे भी इस पंचायत के वाशिंदे लंबे समय से मांग कर रहे थे। 

उप तहसील भवन के निर्माण के लिए साईट देखी

उद्योग मंत्री ने ईसपुर में सरकार द्वारा खोली गई उप तहसील के भवन के निर्माण के लिए चिन्हित की गई साईट को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने ईसपुर में ही स्वास्थय उपकेन्द्र व आयुर्वेदिक अस्पताल की निर्माणाधीन चारदिवारी के कार्य का भी निरीक्षण किया और इस चारदिवारी को ऊंचा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उद्योग मंत्री ने कांगढ़ में जलाशय के सौंदर्यकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने 13 करोड़ 15 लाख से संवर रही अजौली- लालूवाल सडक़ के निर्माण कार्य को भी देखा। 

टाहलीवाल में विश्राम गृह का होगा विस्तार
इस दौरे के दौरान उद्योग मंत्री ने ऊना परिधि गृह व टाहलीवाल विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनीं। बड़ी संया में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे । उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और बाकी शिकायतें त्वरित कार्रवाही के लिए संबधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि टाहलीवाल में आईपीएच विभाग के विश्राम गृह का विस्तार किया जायेगा। इसके लिए 45 लाख की राशि प्राप्त हो गई है। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, दर्शना देवी व अमनदीप मोनी, हरोली ब्लाक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मधु धीमान, केसीसी बैंक के निदेशक जोगराज जोगा, बीडीसी सदस्य सतनाम भाटिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, एक्सियन लोक निर्माण जीएस राणा, हरोली  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारियों को दिए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
इससे पूर्व  उद्योग मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और तेजी से इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में ऊना जिला को अरबों रूपए की विकास योजनाएं मिली हैं जिनका प्रभावी क्रियान्वयन करके जिला की तस्वीर बदली जा सकती है। इस अवसर पर डीसी अभिषेक जैन, एसई आईपीएच एनके त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: