प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों के समान विकास के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री
शिमला , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला जिले के रामपुर उपमण्डल के तकलेच में लडक़ों की अंडर 19 राजमाता शांति देवी स्कूल खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उन्हें विद्यार्थियों के बीच आकर बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को काशापाठ के लिए सडक़ का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्रदेश में हुए विकास का श्रेय राज्य में अधिकांश समय तक रही कांग्रेस सरकारों को देते हुए कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डा. वाई.एस. परमार ने हिमाचल प्रदेश के अलग राज्य का स्पप्न देखा था। डॉ. परमार, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहार लाल नेहरू तथा श्रीमती इन्दिरा गांधी के प्रयासों से हिमाचल का गठन हुआ और आज प्रदेश विकास के मार्ग पर प्रशस्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य के हर क्षेत्र के समग्र विकास की ओर ध्यान दिया। उन्होंने कांगड़ा जिले के धर्मशाला में विधानसभा सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया, जो सरकार की सभी लोगों की समस्याओं के प्रति समान रूप से चिंता को दर्शाता है।उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि विपक्षी दल रचनात्मक भूमिका नहीं निभा रहा है और लगातार सदन से वाकआऊट और बजट सत्र के दौरान शोर-शराबा उनकी दिनचर्या बन गई, जिसका प्रदेश की विकासात्मक नीतियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हमेशा विधानसभा सत्र तथा विकास पर चर्चा के मामलों से दूर रहा। इस कारण महत्वपूर्ण मामलों और प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए लिए जाने वाले निर्णयों में देरी हुई।वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह खेलों के राजनीतिकरण के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ लोग एवं राजनेता क्रिकेट एसोसिएशन के अन्तर्गत खेलों के नाम पर अनेक अनियमितताएं कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को खिलाडिय़ों व नवोदित खिलाडिय़ों के भविष्य से खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे वह क्रिकेट, हॉकी व अन्य कोई भी खेल क्यों न हो। मुख्यमंत्री ने तकलेच में गैस एजेंसी स्थापित करने पर कहा कि यह मामला केन्द्र से उठाया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले को केन्द्र से उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तकलेच में उप-तहसील की मांग के मामले में भी औपचारिकताओं को पूरा करने के पश्चात मंत्रिमण्डल में विचार विमर्श किया जाएगा।इसके पश्चात्, मुख्यमंत्री ने रामपुर में 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित रैनबसेरा का भी शुभारम्भ किया।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, तकलेच के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह राणा ने स्वागत किया और प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 11 अंचलों के 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री का खेल प्रभारी तथा सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी श्री जोगेन्द्र सिंह तथा स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री मोहिन्द्र ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री का इस अवसर पर स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मार्च पास्ट की सलामी ली तथा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।मुख्य संसदीय सचिव श्री नन्द लाल ने मुख्यमंत्री का तकलेच में करोड़ों रुपये की परियोजनों को समर्पित करने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि तकलेच व साथ लगती 7-8 पंचायतों के लोग सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग राज्य के शिक्षा के क्षेत्र, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, सडक़ों, विद्युुत, स्वास्थ्य व कल्याणकारी क्षेत्रों में समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री के हमेशा ऋणी रहेंगे।ठियोग जोन को प्रतियोगिता में ऑल राऊंड घोषित किया गया, जिसने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अधिकतर पुरस्कार प्राप्त किए।इससे पूर्व तकलेच पंचायत के प्रधान श्री नन्द लाल बुशैहरी, तकलेच कांग्रेस अंचल प्रधान श्री किशन मासटू और अंचल महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सुनिता ठाकुर ने मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।ग्राम पंचायत काशापाठ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पंचायत प्रधान श्री फूला सिंह की अध्यक्षता में इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 हजार रुपये का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह राशि गरीबों व जरूरतमदों की सहायता करने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष श्री बृज लाल, एच.पी.एस.आई.डी.सी. के उपाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, शिमला ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री केहर सिंह खाची, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती चन्द्र प्रभा नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सतीश वर्मा, व्यापार मण्डल रामपुर के अध्यक्ष श्री हरिश गुप्ता, हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के प्रतिनिधि, क्षेत्र के नजदीकी ग्राम पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान, शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू. नेगी, जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
जुब्बल कोटखाई में 17 करोड़ लोक निर्माण कार्यो पर चार्च- रोहित ठाकुर
शिमला , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जुब्बल-कोटखाई विकास खण्ड के तहत 17 करोड़ रू. की राशि लोक निर्माण से सम्बन्धित कार्यो के लिए खर्च की जा रही है । यह जानकारी आज मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर में प्राथमिक स्कूलों की 21वीं जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दी ।उन्होंने बताया कि यह राशि प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत नाबाडऱ् के माध्यम से खर्च की जा रही है ।उन्होंने बताया कि विश्व बैंक द्वारा स्वीकृत 1000 करोड़ रू. की बागवानी परियोजना के तहत जुब्बल-कोटखाई में भी सी.ए. स्टोरों का निर्माण किया जाएगा । इस क्षेत्र के लिए 20 करोड़ रू. की सिंचाई योजना को भी केन्द्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया है । उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई क्षेत्र का प्रत्येक गांव सडक़ सुविधा से जुड़े इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है । मैहदली टिक्कर सडक़ को जल्द ही स्तरोन्नत किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रदेश में खिलाडिय़ों की प्रतिभा को और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से खेल बजट में बढ़ौतरी की गई है । उन्होंने 12 लाख रू. की लागत से निर्मित खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वय कार्यालय का उदघाटन भी किया ।उन्होंने विभिन्न पंचायतों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनी व उन्हे पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 विकास खण्डो के 1500 छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया उन्होंने प्रतियोगितओं के सफल आयोजन के लिए खेल प्रबन्धन कमेटी को बधाई दी । खेलों के आयोजन के लिए उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधी से 30 हजार रू. देने की घोषणा भी की । उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार भी वितरित किए किए । कब्बडी छात्र वर्ग शिक्षा खण्ड कुफरी प्रथम, द्वितीय शिक्षा खण्ड टिक्कर, खो-खो में नेरवा प्रथम, ठियोग द्वितीय, बॉलीबाल में ठियोग प्रथम छवारा द्वितीय, बैडमिन्टन में रोहडू प्रथम, छौहारा द्वितीय, छात्रा वर्ग कब्बडी में छौहारा प्रथम, देहा द्वितीय, नेरवा प्रथम, ननखडी द्वितीय, बॉलीबाल में देहा प्रथम, रोहडू द्वितीय, बैडमिन्टन में मशोबरा प्रथम, टिक्कर द्वितीय, स्थान पर रहे । वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्रुतिल प्रथम, सजल द्वितीय, एकांकी में सुन्नी के बच्चों ने चौथी बार पहला स्थान प्राप्त किया जुब्बल द्वितीय स्थान पर रहे । सोलो एकल गान में रामपुर नेहा प्रथम, प्रीति ठियोग द्वितीय स्थान पर रही ।समूह गान में शिक्षा खण्ड सुन्नी प्रथम, रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे । लोक नृत्य में ननखड़ी ने प्रथम, रामपुर द्वितीय, 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में देहा के ऋतिक प्रथम पुष्पिन्दर ठियोग, भिषम कुफरी तृतीय, 100 मीटर की दौड़ में कुफरी खण्ड के भिषम प्रथम, देहा के ऋतिक द्वितीय और ननखड़ी में मोहन तृतीय स्थान पर रहे । 200 मीटर की दौड़ में ननखड़ी के मोहन प्रथम, टिक्कर के अमर द्वितीय व बीशू तृतीय स्थान पर रहे । 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में टिक्कर के अमर ने प्रथम, सुन्नी के साहिल ने द्वितीय और ननखड़ी के सुरेन्द्र तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि चौपाल ने गोला फैंक प्रतियोगिता में पहला, नेरवा के इन्द्र जीत नेरवा ने दूसरा व सुनिल कोटखाई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । लम्बी कूद प्रतियोगिता में नेरवा के इन्दजीत पहले स्थान पर सरांह के गुमान दूसरे तथा ठियोग के मदन तीसरे स्थान पर रहे । ऊंची कूद में ठियोग के विनोद पहले, मदन व पंकज दूसरे तथा छौहारा के रिजूल तीसरे स्थान पर रहे । देहा के ऋतिक को बैस्ट ऐथैलीट का अवार्ड दिया गया । छात्राओं की 50 मीटर दौड़ में छौहारा की मीनाक्षी प्रथम, रोहडू की ऋषि द्वितीय ठियोग की निर्मला तृतीय स्थान पर रही जबकि 100 मीटर की दौड़ में मीनाक्ष्ी छौहारा प्रथम, चौपाल की राधा द्वितीय व सीतू तृतीय स्थान पर रही । 200 मीटर की दौड़ में नेरवा की सनम प्रथम,चौपाल की साक्षी द्वितीय व ठियोग की निर्मला तृतीय स्थान पर रही जबकि 1500 मीटर की दौड़ में ठियोग की निर्मला पहले, सुन्नी की विपाशा दूसरे व कुमारसैन की मीनाक्षी तीसरे स्थान पर रही ।गोला फैंक प्रतियोगिता में चौपाल की मनीशा पहले, छौहारा की जानवी व देहा की शिला तीसरे स्थान पर रही । लम्बी कूद प्रतियोगिता में कोटखाई संगीता पहले, ननखडी की बालिका दूसरे तथा रोहडू की दीपा तीसरे स्थान पर रही ेजबकि ऊंची कूद प्रतियोगिता में छौहारा की मनीशा प्रथम, चौपाल की मनीशा द्वितीय तथा टिक्कर की इन्दू तृतीय स्थान पर रही । कुमारसेन की मीनाक्षी को बैस्ट ऐथीलिट का अवार्ड दिया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जे.बी.टी. संघ श्री के.डी. शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया जबकि जे.बी.टी. संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री लाल चन्द मैहता ने मंाग पत्र प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्री विरेन्द्र गाजटा, मण्डल कंाग्रेस के वरिष्ठ उपध्यक्ष श्री ओम प्रकाश, महा सचिव श्री राजेन्द्र रान्टा, जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री गीरधारी लाल जनार्था उपस्थित थे ।
विक्रमादित्य सिंह का शिमला लोकसभा क्षेत्र का दौरा 17 सितम्बर से
शिमला , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित बना रही है। प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सरकार की जन कल्याण की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है ताकि हर व्यक्ति इनसे लाभान्वित हो सके। श्री सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं की हर समस्याओं को प्रभावी तरीके से सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष जब भी उन्होंने कोई प्रस्ताव प्रस्तुत किया है उसपर सरकार द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई है, जिससे प्रदेश का युवा लाभन्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं की समस्याओं को जानने और विकास में उनकी भागेदारी को सुनिश्चित बनाने के लिए वह स्वयं प्रदेश के सभी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह युवा कांग्रेस के सभी स्तरों पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बैठकें कर उनमें जोश भरने का प्रयास करेंगे ताकि युवा कांग्रेस और सशक्त होकर कार्य कर सके। हि0 प्र0 युवा कांग्रेस अध्यक्ष का जनसम्पर्क अभियान के तहत पहले चरण में 17 सितम्बर को वह प्रात: 11.00 बजे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के संगडाह में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे और इसी दिन दोपहर बाद 2.30 बजे रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के नौराधार में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे। 18 सितम्बर को वह प्रात:11.30 बजे शिलाई विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे। 19 सितम्बर को वह प्रात: 11.00 बजे दून विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे और इसी दिन दोपहर बाद 2.00 बजे नालागड विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे तथा 20 सितम्बर को वह प्रात: 11.00 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा युवा कांग्रेस से आग्रह किया है कि वे बैठकों में उपस्थित हों ताकि कार्यकर्ताओं के सुझावों से भावी रणनीति को तैयार किया जा सके।
तकलेच में विकास कार्यों पर व्यय होंगे करोड़ों रुपये
शिमला , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला जिले के रामपुर उपमण्डल की ग्राम पंचायत तकलेच में 4.24 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता कार्यालय एवं आवासीय परिसर की आधारशिला रखी, जिसका निर्माण कार्य 58.56 लाख रुपये की लागत से पूरा होगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 215.86 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की भी आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने 103.25 लाख के पुलिस चैक पोस्ट की आधारशिला तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय भवन एवं आवासीय परिसर की भी आधारशिला रखी, जिसके निर्माण कार्य पर 46 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। मुख्य संसदीय सचिव श्री नन्द लाल, कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष श्री बृज लाल, एच.पी.एस.आई.डी.सी. के उपाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष श्री केहर सिंह खाची, व्यापार मण्डल रामपुर के अध्यक्ष श्री हरीश गुप्ता, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री जी.डी. भार्गव, शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा तथा पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू. नेगी इस अवसर पर उपस्थित थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री का तकलेज पहुंचने पर स्थानीय पंचायतों के लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री से इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्यों सूनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
मुफ्त कानूनी सहायता के लिए बजट का प्रावधान- कौल सिंह
शिमला , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार द्वारा समाज के कमजोर वर्गो के लोगों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी आज स्वास्थ्य, राजस्व एवं कानून मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने जिला न्यायालय परिसर चक्कर के निरीक्षण के दौरान जिला बार ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी । उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए आगे आए ताकि विभिन्न स्तरों पर मामलों को सुलझाने में सुगमता हो सके । उन्होंने जिला बार ऐसोसिएशन द्वारा विभिन्न राजस्व मामलों की कचहरियों को एक छत के निचे न्यायालय परिसर चक्कर में लाने की मांग को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया । उन्होंने न्यायालय परिसर चक्कर में स्थित डिस्पैंसरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की घोषणा भी की । उन्होंने कहा कि इसके लिए न्यायालय परिसर में जिला बार ऐसोसिएशन द्वारा जगह की उपलब्धता जल्द से जल्द करवाई जाए । उन्होंने बार पुस्तकालय के लिए 1 लाख रूपये देने की घोषणा भी की । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं । केन्द्र सरकार के सहयोग से इन्दिरा गंाधी आर्युविज्ञान महाविद्यालय अस्पताल को और अधिक विकसित करने के लिए 150 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त की है । उन्होंने बताया कि कैंसर अस्पताल शिमला व क्षेत्रिय अस्पताल मण्डी के विकास के लिए 40 करोड़ रूपये की राशि केन्द्र सरकार से प्राप्त हुई है । शिमला के कमला नेहरू अस्पताल मे 16.50 करोड़ रू. की लागत से 100 बिस्तरों के नए भवन का निर्माण भी किया जा रहा है जबकि क्ष्ेात्रिय अस्पताल मण्डी में 5 करोड़ रू. की लागत से 100 बिस्तरों वाला मातृ तथा शिशु अस्पताल निर्मित किया जा रहा है । प्रदेश सरकार शीघ्र ही गर्भवती महिलाओं तथा एक वर्ष तक के बच्चों की सुविधा के लिए ड्रॉप बैक अम्बुलैन्स 102 सेवा आरम्भ करने जा रही है । इस योजना के तहत इस तरह के 125 वाहन प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात करने की योजना है ।सिंचाई जन स्वास्थ्य बागवानी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने भी बार ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया व उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व परिसर में अधिवक्ताओं को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया । बार कॉउसिल के सदस्य व हिमाचल प्रदेश कॉग्रेस कानूनी प्रकोषठ के अध्यक्ष श्री आई.एन. मैहता ने मंत्रियों द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं पर सहानुभूति पुर्वक विचार करने व डिस्पैंसरी को स्तरोन्नत तथा पुस्तकालय के लिए 1 लाख देने पर उनका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में बार ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप गुलेरिया, सह सचिव श्री रोहन बिष्ट, बार कॉउसिल के सदस्य श्री निरंजन वर्मा व अमित वैद्य के अतिरिक्त पार्षद श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री शशी शेखर, पूर्व महापौर, श्रीमती मधु सूद, पूर्व पार्षद श्री अशोक सूद, शहरी कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री प्रदीप, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री आनन्द कौशल भी उपस्थित थे ।
भारत व वैस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर राजनिति
धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आने वाले 17 अक्तूबर को होने जा रहा भारत व वैस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर एच पी सी ए एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच चल रहे विवाद की काली छाया पडऩे लगी है। भाजपा सांसद एवं एच पी सी ए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बताया कि उन्होंने कांगड़ा जिला प्रशासन को मैच आयोजन के दौरान सुरक्षा कवर प्रदान करने व दूसरी सहूलियतों को देने के बारे में लिख चुके हैं। व प्रशासन से उन्हें सहयोग की अपेक्षा रही है। लेकिन अभी तक इस बाबत उन्हें कांगड़ा जिला प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। बकौल उनके उन्होंने जिला प्रशासन व कांगड़ा पुलिस को पांच सिंतंबर को एक खत लिखा, लेकिन आज तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। ठाकुर ने बताया कि एच पी सी ए को नियमों के तहत भारत व वैस्टइंडीज के बीच प्रस्तावित एक दिवसीय क्रिकेट मैच की तैयारियों पर अपनी रिर्पोट सात दिनों के अंदर आई सी सी को देनी है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि वीरभद्र सरकार का एक मात्र एजेंडा है कि किसी तरह से धर्मशाला स्टेडियम पर कब्जा कर लिया जाये। व सरकार इसी फिराक बाकी सब बातों को भुला बैठी है। उधर कांगड़ा के जिलाधीश सी पाल रासू ने बताया कि प्रशासन को प्रस्तावित मैच के बारे में एच पी सी ए की तरफ से एक पत्र मिल चुका है। लिहाजा हम देख रहे हैं कि हमें क्या करना है। उसी लिहाज से हम अगला कदम उठायेंगे। उधर कांगड़ा जिला पुलिस अधीक्षक ने भी स्पष्ट किया कि उन्हें भी खेल संगठन की ओर से पत्र मिला है जिस पर विचार किया जा रहा है। उधर हिमाचल के सी एम वीरभद्र सिंह भी कह चुके हैं कि राज्य सरकार मैच के आयोजन के लिये हर संभव सहयोग देगी। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस व भाजपा के बीच इस स्टेडियम को जमीन अलाटमेंट लेकर अरसे से रस्साकशी चल रही है।
प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व सरकार ने आपादा प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं
धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने अपने जिला कांगड़ा प्रवास के दौरान जिला कांगड़ा मे प्राकृतिक आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व सरकार ने आपादा प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं साथ ही प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व सरकार प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं में लोगों की मदद करने के लिए वचनवद्व है और सरकार प्राथमिकता के साथ आपदा प्रभावित लोगों की मदद कर रही है और करती रहेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि बरसात के कारण जिला कांगड़ा में लोगों के मकानों, गौशालाओं, फसलों व फलों के पड़ों को भारी नुकसान पंहुचा है। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों से अनुरोध किया है की बरसात के कारण जिला कांगड़ा में हुए नुकसान का आंकलन के कार्य में तेजी लाए ताकी प्रदेश सरकार से लोगों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की योजनावद्व तरीके भरपाई जल्द हो सके और लोगों को जल्द राहत प्रदान की जा सके। प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि अभी हाल ही मे देखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ एक लोग आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राजनीतिक तौर पर सामने आ रहें हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में की खुलकर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए न की अपने राजनैतिक फायदे के लिए टिप्पणीयां करनी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर बाढ़ पीडि़तों को दिये 180 गैस सिलेण्डर: बाली
- जीएस बाली ने बाढ़ पीडि़तों हेतु दिया 1 लाख 11 हजार का ड्राफ्ट
धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल सरकार बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिये हर संभव मदद उपलब्ध करवा रही है। सरकार द्वारा 180 गैस सिलेण्डर हाल ही में जम्मू-कश्मीर बाढ़ पीडि़तों को भेजे गये हैं। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज कांगड़ा में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी। बाली ने बताया कि प्रदेश सरकार की पडोसी राज्य में आई भयंकर त्रासदी के प्रति गहरी संवेदनायें हैं। उन्होंने कहा कि वहां जो बाढ़ से नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई के लिये समय लगेगा, प्रदेश सरकार एवं समस्त हिमाचल-वासी इस विपदा की घड़ी में बाढ़ पीडि़तो की मदद के लिये हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिये तत्पर है। उन्होंने कहा कि दिये गये सिलेण्डर राउंड-आफ कर दिये गये हैं ताकि खाली सिलेण्डर वापिस मंगवाना जरूरी न रहे। उन्होंने कहा कि खाली सिलेण्डरों का खर्च भी सरकार वहन कर रही है। बाली ने बताया कि नगरोटा बगवां कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य 20-20 हजार रूपये की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से बाढ़ पीडि़तों को उपलब्ध करवाने जा रही है। उन्होंने प्रदेश वासियों से आग्रह किया कि बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा कि सरकार को ज्ञात हुआ है कि प्रदेश के कृषि विभाग के कुछ लोग बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसे हुये हैं, जिसकी पूर्ण जानकारी अभी प्रदेश सरकार को नहीं मिल पाई है। सरकार इन लोगों को सुरक्षित वापिस लाने के लिये हर संभव प्रयास करेगी तथा इन पीडि़तों को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क वापिसी यात्रा के प्रावधान हेतु निगम को आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल के साथ लगते क्षेत्र में परिवहन निगम की बसों की आवाजाही को सुचारू बनाये रखने के निर्देश भी दिये गये हैं ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार के अस्थिर होने बारे जो भ्रामक प्रचार किया जा रहा है वह तथ्यों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि जनता ने सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता दी है तथा सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करेगी। उन्होंने कहा कि डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज, टांडा में अव्यवस्थाओं के बारे मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुद्दा उठा कर अस्पताल की स्थिति सुधारने बारे आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिये हर विभाग के साथ बैठकों का आयोजन कर अनावश्यक खर्चों को कम करने बारे ब्यौरा लेगी ताकि खर्चों में कमी कर प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों की अनुपयोगी जमीनों को लीज़ पर देने बारे विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी से प्रदेश के हिस्से की बकाया राशि को प्राप्त करने का मुद्दा उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम ने 107 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम को आधुनिक बनाने एवं जनता को और बेहतर परिवहन सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिये निगम में 500 नई बसे शामिल की गई हैं। इस अवसर पर अजय वर्मा, सुभाष खन्ना सहित विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रैडक्रॉस कार्यकारी समिति की बैठक 17 सितम्बर को
धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला रैडक्रॉस की कार्यकारी समिति की बैठक 17 सितम्बर को प्रात: 11 बजे उपायुक्त सी पालरासू की अध्यक्षता में डीसी कार्यालय में आयोजित की जायेगी।यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
अश्विन नवरात्रा मेला के दृष्टिगत हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध
धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । अश्विन नवरात्र मेला के दृष्टिगत उपमंडलीय दण्डाधिकारी, ज्वालामुखी विनय कुमार ने 24 सितम्बर से 5 अक्तूबर, 2014 तक भारतीय दंड संहिता की धारा 144(1) के अन्र्तगत ज्वालामुखी नगर पंचायत क्षेत्र में हथियार एवं गोला बारूद को लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला के दौरान देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं के आने की संभावना है तथा इस दौरान कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिये प्रतिबंध लागू किया जा रहा है।
कृषि को व्यवसायिक रूप में लें किसान: बुटेल
पालमपुर, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कांगड़ा में आतमा परियोजना के तह्त कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 341 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं, जिससे किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियांवयन किया जा रहा है। यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने आतमा परियोजना के अंर्तगत पशुपालन विभाग के कैटल प्रोडक्शन, पालमपुर द्वारा नगरी में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में पशुपालकों और किसानों को संबोधित करते हुए दी। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों एवं पशुपालकों के उत्थान और विकास के कृतसंकल्प है और इनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी में कृषि और पशुपालन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों में प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के लिए प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों को सम्मनित किया जा रहा है। जिससें इनमें एक दूसरे से आगे आने की भावना उत्पन्न हो साथ ही अन्य किसानों के लिए यह प्रेरणा का स्त्रोत बने। इसके अलावा किसान समूहों इत्यादि को भी सम्मानित किया जा रहा है। बुटेल ने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन, मतस्य पालन इत्यादि में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं और युवाओं को इस क्षेत्र में स्वरोजगार में प्रेरित करने के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं आरंभ की गई है और इन कार्यों को करने के लिए अनुदान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कृषि, पशुपालन, मतस्य, उद्यान इत्यादि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन क्षेत्रों में स्वरोजगार में लगे लोगों को विभाग आपसी तालमेल से अपने विभागों की योजनाओं में भी शामील करें जिससे इनकी आर्थिकी अधिक मजबूत हो। उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों को यह कार्य व्यवसायिक रूप में आधुनिक तकनीक के साथ अपनाने की जरूरत है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिये कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाये जिससे इसका लाभ आम आदमी को मिले। उन्होंने लोगों से भी आहवान किया कि सरकार की योजनाओं का पूरा फायदा उठाएं। इससे पहले आतमा के परियोजना, रिपन सूद ने मुख्यातिथि का स्वागत कर आतमा के तत्वाधान में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। इस अवसर पर कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यान और मतस्य विभाग के अधिकारियों ने विभाग अपने-अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। कार्यशाला में स्थानीय पंचायत के प्रधान मुकेश कौंडल, बीडीसी सदस्य अजय कुमार आत्मा ब्लॉक भवारना सुरजीत सिंह पठानियां, रोशन लाल चौधरी, राजेंद्र कौल, रमेश मांगी, त्रिलोक चंद, विजेय कुमार, प्रधान गोपालपुर अनिल कुमार, प्रधान जिया झौंफी राम, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ0 सुशील शर्मा, तहसीलदार पालमपुर मनोज कुमार, एसएमएस विनोद धीमान, शशी पाल अत्री विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्र के किसान और पशुपालक उपस्थित रहे।
17 व 18 सितम्बर को सिद्वपुर के अन्र्तगत बिजली बंद रहेगी
धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि 18 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक 11 केवी 53 मील फीडर व एमईएस योल फीडर के अन्र्तगत रमेहड़, सियूंड, जसौर, बलधर, सेराथाना, सेरा भेडू, पटियालकड, तंगरोटी, अप्पर तंगरोटी, रजियाणा, कलेड़, 53 मील, रोंखर, पल्ली, क्लब महिन्द्रा, होडल, रक्कड़ गांव के कुछ हिस्से में बिजली बंद रहेगी।उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक बणी, लेहसर, बनोरडू, पीरू सिंह चौक, तंगरोटी में विभिन्न रख-रखाव के कार्यों हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल रहने पर कार्य अगले दिन किया जायेगा।
मोछ रोड़ को फारेस्ट कलीयरेंस शीघ्र दिलवाई जायेगी: केवल
- भेड़ पालकों को बांटी दवायें व टैंट
शाहपुर, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मिड हिमालयन जलागम परियोजना के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रूलेहड़ में उपाध्यक्ष वन निगम केवल सिंह पठानिया ने 140 भेड़ पालकों को दवाईयों की किटें तथा टैंट वितरित किये। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मोछ रोड़ और भुतली रोड़ की फारेस्ट कलीरेंस शीघ्र दिलवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र की सडक़ों का कार्य प्रगति पर है तथा इन सडक़ों को शीघ्र ही लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा। उन्होंने शाहपुर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र की पंचायत लांझनी का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपाध्यक्ष से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने लांझनी क्षेत्र में सडक़ के कार्य के लिये केवल पठानिया का धन्यवाद किया और क्षेत्र में पुलियों के निर्माण हेतु अपनी मांग रखी। इसके उपरांत केवल पठानिया ने रैत में 100 से अधिक लोगों की समस्यायें सुनीं तथा अधिकतर का निपटारा मौके पर ही कर दिया। इस अवसर पर मिड हिमालयन प्रोजेक्ट के आरपीडी डॉ0 पवनेश शर्मा, डीएफओ रघुराम मानव, वाटर शैड कोआर्डिनेटर जगदीश पठानिया, ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, वरिष्ठ कॉग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, रचना देवी, पूर्व बीडीसी जोधा राम, बिहारी लाल, इकवाल, मिंटा, कै0 मदन शर्मा, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सुशील शर्मा, पूर्व प्रधान लालमन, बबली, प्रधान ठारू सुरेन्द्र ठाकुर, निर्मला देवी, राजेन्द्र, ओमराज, प्रताप चंद, पप्पू, जर्म सिंह, कपिल सिंह, देव दत्त शर्मा, कुलवंत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
विद्युत पूर्ण रूप से वाधित रहेगी
कुल्लू, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमण्डल न0-1 कुल्लू ने जानकारी दी है कि 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र कुल्लू व इसके अन्र्तगत आने वाली 11 के0वी0 उच्चतम क्षमता वाले लाईनों की मुरम्मत व रखरखाव के कारण दिनांक 17 सितम्बर 2014 को सुबह 10.00 बजे से शात 5.00 बजे तक समस्त कुल्लू शहर, पाहनाला, पिरडी, गांधीनगर,खराहल, सेऊबाग, लगवेली बबेली में विद्युत पूर्ण रूप से वाधित रहेगी। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
विद्युत पूर्ण रूप से वाधित रहेगी
कुल्लू, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । कुल्लू सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल भुन्तर ने जानकारी दी है कि कि विद्युत उपमण्डल भुन्तर द्वारा दशहरा उत्सव के लिये विद्युत लाईन के रखरखाव व मुरम्मत के कारण दिनांक 17 सितम्बर 2014 को सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक समस्त भुन्तर शहर, शमशी, बजौरा, शाड़ाबाई, हाथीथान, पारला भुन्तर, जिया, मोहल एवं कलैहली में विद्युत पूर्ण रूप से वाधित रहेगी । उन्होनें उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
सभी विभाग लैंड रजिस्ट्र बनाएं, ब्लैक स्पॉट ठीक किए जाएं : डीसी
ऊना, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । सभी विभाग जिला में लैंड रजिस्ट्र बनायेंगे ताकि समय पर विभाग अपनी भूमि की जानकारी एकत्र कर सकें। इस रजिस्ट्र में एक कालॅम यह भी होगा कि किस निर्माण कार्य हेतु जमीन उस विभाग के नाम कब ट्रांसफर हुई थी और क्या निर्माण कार्य पूरा हुआ या नहीं। यह निर्देश डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बचत भवन में प्रशासन में कार्यकुशलता बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि संबधित विभाग नए निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से पूर्व बजट की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें और ऐसा न हो कि जमीन अधिग्रहण के बाद बाद सालों तक निर्माण कार्य शुरू न हो सकें। डीसी ने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे एनओसी के लिए आने वाले केसों पर जल्द निर्णय लें ताकि विकास का कोई भी प्रोजेक्ट लगाने में अनावश्यक विलंब न हो। डीसी ने जिला के सभसी ब्लैक स्पॉट ठीक करने केे निर्देश भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में ऐसे 70 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। डीसी ने यह निर्देश भी दिए कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों में एनजीओज़ के साथ मीटिंग करना सुनिश्चित करें ताकि विभागीय स्तर पर ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के मामले में भी विभिन्न विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसी ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों ने आरटीआई एक्ट के तहत जन सूचना अधिकारियों, सहायक जन सूचना अधिकारियों व अपीलैंट अथॉरिटी के पदनाम दर्शाते बोर्ड अपने कार्यालयों के बाहर स्थापित नहीं किए हैं, वे दस दिन के भीतर ऐसे बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे महिला उत्पीडऩ व बाल शोषण रोकने के लिए जागरूकता लाने बारे कार्यशालाएं आयोजित करें । उन्होंने ई-समाधान पर आने वाली शिकायतों पर तीस दिन के भीतर कार्रवाई करने की हिदायत भ्भी दी। डीसी ने कहा कि अवैध खनन के मामलों में जिन विभागोंं को शक्तियां प्रदत्त की गई हैं, वे अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का अवैध खनन को लेकर कड़ा रूख है और अवैध खनन की घटनाएं रोकने का दायित्व सभी विभागों का है। उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया कि अभी भी पॉलीथीन के कैरीबैग का चोरी छिपे प्रयोग हो रहा है। उन्होंने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करके अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए। डीसी ने सडक़ों व गलियों में तेज रफतार से बाईक चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऊना शहर की गलियों में शाम के समय बाईकर बेखौफ होकर तेज रफतार से वाईक चलाते हैं, जिससे पैदल चलने वालों के लिए हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने सभी विभागों को बारिशों से हुए नुक्सान को लेकर प्रतिदिन अपनी रिर्पोट भेजने के भी निर्देश दिए । उन्होंने सडक़ों के किनारे स्थित सभी स्कूलों के विद्यार्थियों की सुरक्षा के मददेनजर सडक़ के किनारे इस बाबत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए जिसमें साफ लिखा हो कि आगे स्कूल है, वाहन धीरे चलाएं। उन्होंने दोनों उपनिदेशकों को 30 दिन के भीतर ऐसा करके उपायुक्त कार्यालय में लिखित सूचना देने के निर्देश भी दिए।
बैठक में एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम ऊना धनवीर ठाकुर, एसडीएम बंगाणा, सहायक आयुक्त संजीव कुमार, सीएमओ डा. जेआर कौशल व सभी विकास खंड अधिकारियों सहित जिला के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
1 लाख 35 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित
ऊना, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यालय 11 कोर मार्फत 56 एपीओ द्वारा 25एडी रेजीमैंट के माध्यम से कार्यालय जिला सैनिक कल्याण, ऊना में 1 लाख 35 हजार 900 रूपये की राशि 53 अति निर्धन पूर्व सैनिकों/विधवाओं को वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की गई। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण, ऊना मेजर (सेवानिवृत) रघु़वीर सिंह ने बताया कि यह सहायता राशि उन अति निर्धन पूर्व सैनिकों/विधवाओं को प्रदान की गई, जिन्हें मात्र बुढ़ापा पैन्शन ही मिलती है।
मुख्य संसदीय सचिव आईडी लखनपाल का प्रवास कार्यक्रम
हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल जिला हमीरपुर के प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस 16 सितम्बर को 12:15 बजे ग्राम पंचायत रैली के नलबाड़ भटेड़ में सैर मेला का शुभारम्भ करेंगे तथा 17 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में 11 बजे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएस 18 सितम्बर को 8 बजे लुधियाण में हमीरपुर कल्याण सभा द्वारा आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे तथा 19 सितम्बर को 11:30 बजे हमीर भवन हमीरपुर में योजना और 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करेंगे। सीपीएस 20 सितम्बर को 11 बजे गांव उसनाड़ (बड़सर) में प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा 21 सितम्बर को बड़सर में 11 बजे अण्डर-14 लडक़ों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे और 5 बजे शिमला के लिये रवाना होंगे।
टौणी देवी खण्ड की अण्डर 18 खेलकूद प्रतियोगितांए सम्पन्न
हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय द्वारा राजीव खेल अभियान के तहत टौणी देवी खण्उ की खण्ड स्तरीय गांधी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 14 सितम्बर तक राजकी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बोह में आयोजित किया गया। यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाशा उपाध्या ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अण्डर 18 खेल प्रतियोगिता में लडक़ों व लड़कियों की खेलों का अयोजन किया गया जिसमें चम्बोह, जंदडू, कक्रियार, बजरोल, बराड़ा, बगवाड़ा समीरपुर, बधाणी, डेरा परोल, लम्बलू, टौणी देवी तथा पौंच पाठशालाओं के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आयोजित खेल प्रतियोतगिताओं के छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजनी प्रथम, ककडिय़ार की आंचल द्वितीय तथा सुचिता तृतीय स्थान पर रही, 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में ककडिय़ार की दीप शिखा प्रथम, बधाणी की अकांक्षा द्वितीय तथा प्रिया ठाकुर तृतीय, 800 मीटर दौड़ में ककडिय़र की दीप शिखा प्रथम , पौंहच की अत्ती द्वितीय तथा जंदडू की अंजली तृतीय स्थान पर रही , 1500 मीटर दौड़ में पौंहच की अत्ती प्रथम, जंदडू की आरती द्वितीय, ककडिय़ार की प्रिंयका तृतीय रही जबकि 3000 मीटर दौड़ स्पर्धा में ककडिय़ार की विशाखा प्रथम , पौंहच की अत्ती द्वितीय तथा ककडिय़ार की प्रिंयका तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि छात्र वर्ग में 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में ककडियार का अभिषेक प्रथम तथा अहाकाश द्वितीय और डेरा परोल के अमन राणा तृतीय स्थान पर , 1500 मीटर दौड़ में ककडियार का रोहित प्रथम, बगवाड़ा का शौरभ द्वितीय और ककडियार का विशाल तृतीय स्थान पर रहा । 3000 मीटर दौड़ में ककडियार के राहुल रांगड़ा प्रथम तथा बगवाड़ा का शौरभ द्वितीय तथा पौंहच का अनुप तृतीय स्थान पर रहा । लडक़ों की कबड्डी प्रतियोगिता में रावमापा पौंहच प्रथम, ककडिय़ार द्वितीय और जंदडू तृतीय रहे जबकि छात्र वर्ग में ककडियार प्रथम, पौंचल द्वितीय तथा जंदडू तृतीय रहे। उन्होंने बताया कि लडक़ों की बालीवाल प्रतियोगिता में जंदडू प्रथम, डेरा परोल द्वितीय और चमियाणा तृतीय स्थान पर रहे जबकि छात्रा वर्ग में बधानी प्रथम , चम्बोह द्वितीय और डेरा परोल तीसरे स्थान पर रहा । छात्र वास्किटबाल में डेरा परोल प्रथम, चम्बोह द्वितीय तथा टौणी देवी तृतीय रहा जबकि छात्रा वर्ग में ककडियार प्रथम , बधाणी द्वितीय और चम्बोह तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता में ऊटपुर प्रथम , चम्बोह द्वितीय और बधाणी तृतीय स्थान पर रहे।
शिकायत निवारण समिति की बैठक 24 सितम्बर को
हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई जन शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक 24 सितम्बर को सायं 4 बजे हमीरपुर में उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर की अध्यक्षत में आयोजित होगी। यह जानकारी सहायक आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक उन्होंने समस्त अधिकारियों से आग्रह किया है कि बैठक में पूर्ण विवरण सहित निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
प्राचीन मन्दिरों का जीर्णोद्वार किया जाएगा
हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृति सदन सलासी के सभागार में मासिक साहित्यक संगोष्ठी का आयोजन प्रति माह 20 तारीख को आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदले ने दी। उन्होंने बताया कि साहित्यक संगोष्ठी के दौरान हिन्दी भाषा की वर्तमान स्थिति विषय पर चिंतन व विमर्श किया जाएगा । उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में जिला के तीन कवियों को आमंत्रित किया जाएगा । उन्होंने कवियों से आग्रह किया है कि वे अपनी नव निर्मित रचनाएं साथ लाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया विभाग प्राचीन मन्दिरों की जीर्णोद्वारा के लिये सहायतानुदान प्रदान कर रहा है । उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि उनके क्षेत्र में 100 वर्ष पुराना मन्दिर हो तो विभाग के ध्यानार्थ लाया जाए ताकि मन्दिर के जीर्णोद्वार किया जा सके।
28 सितम्बर को बिझड़ी रैडक्रॉस शिविर
हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला रैड क्रॉस सोसाएटी, हमीरपुर द्वारा 28 सितम्बर को विकास खण्ड बिझड़ी में रैडक्रॉस शिविर का आयोजन 10 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी सहायक आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में हड्डी चिक्तिसा विशेषज्ञ, आंख, नाक, कान (ईएनटी)चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टारों द्वार लोगों के हड्डियों के कैल्श्यिम, सांस, कानों की श्रवण शक्त और शुगर का नि:शुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में ब्हील चेयर और श्रमण यंत्र और वैशाखियां वितरित की जाएंगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि शिविर में मैडिकल प्रमाण-पत्र और आय प्रमाण-पत्र सहिता उपस्थित हों। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों और स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे लोगों को शिविर का लाभ उठाने के लिये जागरूक करें। बैठक में बीडीओ बिझड़ी प्रीतपाल सिंह, डॉ हरविन्द्र सिंह , इन्दू शर्मा के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सात दिवसीय युवा कार्य शिविर आरम्भ
हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा 15 सितम्बर से 21 सितम्बर तक हमीरपुर के गांव थाना में 7 दिवसीय युवा कार्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्या ने किया । उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, इससे जहां आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है, वहीं समाज सेवा की भावना जागृत होती है। युवा मण्डल प्रधान अश्वनी कुमार ने बताया कि गांव ठाना से लोहार बल्ही , गांव बनोह का रास्ता लगभग 2 किलोमीटर है बरसात के कारण खराब हो चुका है जिससे ग्रामीणों के आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान इस रास्ते से झाडिय़ों तथा पत्थर आदि की साफ-सफाई कर पुन: वहाल किया जाएगा । इस अवसर पर युवा संयोजक दिप्ती वैद्य, उप प्रधान बलदेव कुमार, सचिव आत्मा प्रकाश के अतिरिक्त अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
वस्त्र दान अभियान का शुभारंभ
हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने सोमवार को सीनियर सिटीजन कांउसिल के वस्त्र दान अभियान का श्रीगणेश किया गया। इस मौके पर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि समाज सेवा के अभियान में लोगों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा ओल्ड बैंक क्लाथ भी खोला गया है जिसमें लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर योगदान दिया जा रहा है। इससे सीनियर सिटीजन कांउसिल के अध्यक्ष जीसी शर्मा ने अपनी संस्था की गतिविधियों के बारे में मुख्यातिथि को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें