ग्रीन एकांउटिंग पर तीन दिवसीय कार्यशाला आरम्भ
शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । वन विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में ग्रीन एकांउटिंग आरम्भ करने के लिए आज शिमला में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ भारत सरकार के सांख्यकी एवं परियोजना कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव एवं चीफ स्टैटिस्टीशियन श्री टी.सी.ए. अनन्त ने किया। इस कार्यशाला में वन विभाग के अलावा राज्य पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यटन, भू-अभिलेख, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभागों के लगभग 40 अधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश में ग्रीन एकांउटिंग आरम्भ करने से सम्बन्धित सांख्यकीय आंकड़ों के संकलन की विधियों पर मंथन तथा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय ग्रीन एकांउटिंग प्रणाली विकसित करने में सहायता मिलेगी और आर्थिकी कार्य कुशलता के आंकलन तथा नीतिगत निर्णय लेने में भी मदद मिलेगी। विश्व के अनेक देशों में इन विधियों का उपयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान सचिव वन श्री तरूण श्रीधर, प्रधान सचिव वित्त डॉ. श्रीकांत बाल्दी, प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं फारेस्ट फोर्स के प्रमुख श्री आर.के. गुप्ता, प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री एस.सी. श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं निदेशक राज्य पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विश्व बैंक प्रतिनिधि वरिष्ठ पर्यावरण इकोनोमिस्ट उर्वशी नारायण, जुआन पबलो, हरिप्रिया तथा विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।
युवा आक्रोश रैली 25 सितम्बर को दिल्ली में
शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चें पर विफल हुई है। ‘अच्छे दिन’ के सब्ज़बाग दिखाने वाली यह सरकार आम व्यक्ति से दूरी बनाकर जन अहित के कार्य में लगी हुई है। महंगाई जस की तस बनी हुई है और युवाओं को छला गया है। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ देश के युवाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को दिल्ली के जंतर मंतर में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा ‘युवा आक्रोश रैली’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के लगभग 2000 युवा भाग लेंगे। उन्होंने प्रदेश के युवाओं का आह्वान किया कि केंद्र की तमनकारी नीतियों के खिलाफ युवा इस आक्रोश रैली में भाग लें।
मुख्यमंत्री ने की शूटर समरेश जंग को 6 लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा
शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने दक्षिणी कोरिया में चल रही 17वीं एशियन खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर शूटर श्री समरेश जंग को 6 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।इस उपलब्धि के लिए श्री जंग को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समरेश जंग की इस कामयाबी से प्रदेश की प्रतिष्ठा बढ़ी है और प्रदेश के लोगों को उन पर गर्व है। श्री समरेश जंग हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के रहने वाले हैं औरएयर पिस्टल शूटिंग के विशेषज्ञ हैं।इससे पूर्व, वर्ष 2006 में हुई राष्ट्रमण्डल खेलों में उन्होंने पांच स्वर्ण पदक, एक रजत पदक तथा एक कांस्य पदक जीता था।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कई खिलाडिय़ों ने अपनी शानदार उपलब्धियों से प्रदेशवासियों को गौरव के क्षण देने के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है।भारत्तोलन में विकास ठाकुर, कबड्डी में अजय ठाकुर, हॉकी में दीपक ठाकुर, शूटिंग में विजय कुमार, आकृति हीर, जिन्होंने हाल ही में रूस में एल्बरूस पीक पर फतह हासिल की है और कई अन्य युवा खिलाडिय़ों ने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में उभरते हुए खिलाडिय़ों के लिए बेहतर खेल सुविधाएं निर्मित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान निर्मित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण खेलों को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने तथा ग्रामीण खेल गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण के लिए अधोसरंचनात्मक सुविधाएं विकसित कर रही है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सकें।
मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का अंशदान
शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज यहां अतिरिक्त मुख्य सचिव कला, भाषा एवं संस्कृति श्रीमती उपमा चौधरी और उपायुक्त सिरमौर श्री रितेश चौहान ने आज यहां त्रिलोकपुर मंदिर न्यास, नाहन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का चैक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए न्यास का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री से नवनिर्वाचित एसएएस इकाई ने की भेंट
शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां राज्य वित्त एवं लेखा अधिकारी एसोसियेशन (एसएएस) की नवनिर्वाचित इकाई ने अध्यक्ष श्री के.आर. नेगी के नेतृत्व में भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान एसोसियेशन के वरिष्ठ अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर सेवाल, महासचिव डॉ. अमर दत्त भारद्वाज, संयुक्त सचिव श्री भारत भूषण एवं श्री प्रणव नेगी, संयोजक सचिव श्री कर्म चंद वर्मा तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
फ ीस बढ़ोतरी के मामले पर ़रिपोर्ट सौंपेगी समिति: मुख्यमंत्री
शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि छात्र समुदाय के हितों को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा और किसी को भी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के माहौल को बिगाडऩे की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति गठित की जाएगी, जो एक महीने के भीतर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाने से सम्बन्धित पूरे मामले तथा अन्य सम्बन्धित मामलों पर रिपोर्ट सौंपेगी।उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा शुल्क तथा होस्टल शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।श्री वीरभद्र सिंह ने यह बात आज यहां उनसे मिलने आए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा शिमला जिला की एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमण्डल से बातचीत में कही। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी से उत्पन्न स्थिति से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि कुछ निश्चित मामलों में फीस में व्यापक बढ़ोतरी हुई है। उन्होंनेे छात्र समुदाय के व्यापक हितों के मद्देेनजर इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने शिक्षण संस्थानों में कानून व्यवस्था कायम कर अकादमिक वातावरण के पुनर्बहाली का भी आग्रह किया। श्री वीरभद्र सिंह ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के परिसर में बाहरी लोगों को प्रवेश की अनुमति न देने के उनके आग्रह पर विचार किया जाएगा और सम्बन्धित प्रशासन को उपयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने प्रधान सचिव शिक्षा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की और शिक्षण संस्थानों में अकादमिक वातावरण बनाएं रखने के लिए उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
युवाओं को रेडक्रॉस गतिविधियों से जोडऩे की आवश्यकता: राज्यपाल
शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह जो हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि राज्य में मानवता की सेवा पर केंद्रित गतिविधियों को और गति प्रदान करने के लिए युवाओं की रेडक्रॉस गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। वह आज यहां राजभवन में आयोजित राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। राज्यपाल ने राज्य रेडक्रॉस सोसायटी, शिमला के स्वयं सेवियों के मानदेय को बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने एवं कर्मचारियों को वर्ष 2010 से मंहगाई भत्ता प्रदान करने की घोषणा की। श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में गठित युवा रेडक्रॉस शाखाएं बहुत प्रभावी हो सकती हैं और युवा स्वयं सेवी न केवल रेडक्रॉस की प्रतिदिन की गतिविधियों बल्कि प्राकृतिक आपदाओं और अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की संभावना बनी रहती है इसलिए राज्य का आपदा प्रबन्धन तंत्र बहुत मजबूत होना चाहिए तथा किसी भी अप्रिय घटना के दौरान राहत कार्यों को प्रभावी रूप से अंजाम देने के लिए स्वयसेवियों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।राज्यपाल ने राज्य तथा जिला इकाइयों से नियमित तौर पर रक्तदान शिविर लगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि प्रदेश के ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता सदैव बनी रह सके। श्रीमती सिंह ने रेडक्रॉस गतिविधियों के विस्तार की संभावनाओं पर बल देते हुए कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने आम लोगों से समाज के गरीब और वंचित वर्गों की सहायता के लिए उदारता से अंशदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को अर्जित करने के लिए वाणिज्यिक क्षेत्र की सहायता ली जानी चाहिए।राज्यपाल ने कहा कि ढली में वृद्धाश्रम का निर्माण विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जिला सोसायटियों को भी इस तरह के प्रस्ताव सामने लाने चाहिए ताकि उनके अधीन भूमि का उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए किया जा सके। राज्यपाल ने राज्य रेडक्रॉस में अंशदान में सबसे बेहतर भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए उपायुक्त लाहौल स्पीति के प्रतिनिधि को सम्मानित किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, जो राज्य रेडक्रॉस प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जि़ला स्तर पर रेडक्रॉसगतिविधियों को गति प्रदान की जाए ताकि राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को और मजबूती मिल सके। उन्होंने उपायुक्तों को समयबद्ध तरीके से अंशदान सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।श्री ठाकुर ने जिला स्तर पर रेडक्रॉस गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण के लिए सम्बद्ध उपायुक्तों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि उपायुक्तों को जिला इकाइयों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए आय सृजित करने वाली गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य मानक अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत अच्छे हैं तथा इन्हें और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण के लिए बेहतर अधोसंरचना निर्मित कर तथा गुणवत्तापरक सुविधाएं एवं पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रदेश में ही बेहतर चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए 567 करोड़ रुपये की लागत से चम्बा, हमीरपुर और नाहन में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला में कैंसर अस्पताल को स्तरोन्नत करने तथा मण्डी में कैंसर अस्पताल के निर्माण लिए 45.45 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ठाकुर ने कहा कि लोगों को अस्पतालों में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए 29.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने गर्भवती महिलाओं, माताओं एवं एक वर्ष तक की आयु के बच्चों को अस्पताल से घर छोडऩे के लिए नि:शुल्क 102 बैकड्रॉप सेवा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। यह सेवा टॉल फ्री नम्बर 102 पर उपलब्ध होगी तथा इस तरह की 125 एम्बुलेंस के माध्यम से प्रदेश भर में यह सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।राज्यपाल की सचिव एवं राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की महासचिव श्रीमती अनिता तेगटा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री को राज्य रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रहीं गतिविधियों की जानकारी की।उपायुक्तों, कार्यकारी समिति के सदस्य, हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग, राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने राज्य रेडक्रॉस के लिए आय सृजित करने वाली गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।राज्य रेडक्रॉस सचिव श्री पी.एस. राणा, विभिन्न विभागों के अधिकारी और राज्य रेडक्रॉस स्टाफ बैठक में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान
शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज यहां हिमाचल प्रदेश पम्प ऑपरेटर यूनियन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51,000 रुपये का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने यूनियन द्वारा जन सेवा की भावना से किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि राहत कोष में दी गई धनराशि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगी।सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री से लैफ्टिनेंट जनरल की भेंट
शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां ओक ओवर में पश्चिमी कमांड के एवीएसएम जीओसीदृइनदृचीफ लैफ्टिनेंट जनरल के.जे. सिंह ने भेंट की।यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
विकास कार्यों में तेजी लायें अधिकारी: बाली
धर्मशाला, , 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश में सरकार द्वारा कार्यन्वित किये जा रहे कार्यों के कार्यन्वयन में तेजी लाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी आवश्यक कदम उठायें। यह निर्देंश खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सदरपुर, ठानपुरी, सुनेड़-1, सुनेड़-2 व अमतराड़ में चलाई जा रही विकास कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत दिये। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण खराब हुए सम्पर्क मार्गों के सुधार में तेजी लाई जाये । उन्होंने कहा कि बरसात के चलते अधिकतर सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुये हैं। प्रदेश सरकार ने 8 करोड़ की राहत राशि जिला कांगड़ा को बरसात के नुकसान की भरपाई के लिये जारी कर दिया है जिसमें से 20 लाख रूपये नगरोटा बगवां विधानसभ्ज्ञा क्षेत्र को प्रदान किया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र की सम्पर्क सडक़ों के सुधार के लिये योजना बना कर उनके शीघ्र सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को नगरोटा बगवां इंजिनियरिंग कॉलेज में बनने वाले प्रथम तीन ब्लाकों के निर्माण हेतु समस्त औपचारिकातायें पूर्ण कर निर्माण आरंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण के लिये 20 करोड़ रूपये जारी कर दिये गये हैं। परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर उक्त पंचायतों में सिंचाई के लिये निर्मित कूहलों के विकास कार्यों की समीक्षा भी की तथा क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिये कूहलों के जीर्णोद्वार के लिये व्यापक प्राकलन करने के निर्देश दिये। इन क्षेत्रों में पेयजल के बेहतर प्रबन्धन के निर्देश देते हुये विभाग के कर्मचारियों को निष्ठा से अपने कार्य का निष्पादन करने को कहा। उन्होंने इस अवसर पर इन पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर समस्याओं को निपटारा मौके पर ही कर दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि वह हर माह आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्र्तगत विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी समस्यायें रख सकता है। इस दौरान उनके साथ नगरोटा बगवां कांग्रेस कमेटी के चुने हुये प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बुटेल ने स्तरोन्नत दयोग्रां और खयांपट्ट स्कूलों का किया लोर्कापण, शिक्षा, सडक़, स्वास्थ्य, बिजली और पानी विशेष प्राथमिक्ता
धर्मशाला, , 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प है और चालू वित्त वर्ष में शिक्षा क्षेत्र पर 4282 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने सोमवार को राजकीय उच्च विद्यालय दयोंग्रां के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह पर लोगों को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने हाल में ही स्तरोन्नत राजकीय उच्च विद्यालय दयोंग्रां और राजकीय उच्च विद्यालय खयांपट्ट का लोर्कापण भी किया। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में 9 स्कूलों को इसी वर्ष स्तरोन्नत किया गया है। जिससें बच्चों को उच्च शिक्षा घर के नजदीक ही प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षा, सडक़, स्वास्थ्य, बिजली और पानी का विस्तार और विकास उनकी विशेष प्राथमिक्ता है और इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के आदेश विभागों को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर के विकास के लिए धन की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अध्यापकों और अन्य पदों को शीघ्र भरा जायेगा, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव का आयोजन किसी भी संस्थान के लिए महत्वपूर्ण पल होते हैं जिसमें संस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है। प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में वार्षिक समारोह के आयोजनों को जरूरी किया गया है। इन आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होने के साथ एक दूसरे से प्रेरणा भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी शिक्षा के अलावा नैतिक और मौलिक ज्ञान भी देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों की रूची के अनुसार शिक्षा विषयों को चुनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बच्चों में नशे की बढ़ती प्रवृति पर चिंता व्यक्त करते हुए अध्यापकों को निर्देश दिये कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए बच्चों को जागरूक करें। उन्होंने अभिभावकों से भी आहवान किया कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। विधान सभा अध्यक्ष ने बच्चों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। विधान सभा अध्यक्ष ने खयांपट्ट प्राईमरी पाठशाला के छात्रों को 2 हजार, हाई स्कूल को 5 हजार, स्कूल के बैंड को 5 हजार और राजकीय उच्च विद्यालय दयोग्रां को 10 हजार और प्राईमरी स्कूल को 3 हजार देने की घोषणा की। इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत भरमात में लोगों की समस्याएं को भी सुना।इससे पहले दयोग्रां की मुख्याध्यापिका अनीता सूद, खयां-पट्ट विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनिला कटोच ने अपने-अपने विद्यालय की रिर्पोट पढ़ी और मुख्यातिथि का स्वागत किया।कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत चंदरोपा के प्रधान अशोक कुमार, प्रधान दयोग्रां लज्या देवी, एसएमसी के प्रधान सीमा देवी, एसएमसी प्रधान सुनील राणा, प्रेम चंद, त्रिलोक कपूर, शशी राणा, रोशन लाल चौधरी, सूरजीत सिंह पठानियां, निशा शर्मा, स्वरूप शर्मा क्षेत्र के लोग, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए 50 लाख
धर्मशाला, , 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केंद्र, ओम प्रकाश जरियाल ने बताया कि औद्योगिक पैकेज के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में स्थापित अथवा प्रस्तावित माईक्रो, छोटी व मध्यम औद्योगिक इकाईयों को पंूजी निवेश पर 15 प्रतिशत की कैपिटल सबसिडी प्रदान की जा रही है जिसकी अधिकतम सीमा 50 लाख है। उन्होंने बताया कि नेगेटिव लिस्ट के इकाईयों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक इकाई को उत्पादन शुरू करने से पहले उद्योग विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है अन्यथा इकाई को कैपिटल सबसिडी नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि कैपिटल सबसिडी के लिये सभी लेन-देन बैंक के माध्यम से ही होने चाहियें। उन्होंने बताया कि जो औद्योगिक इकाईयां कैपिटल सबसिडी लेना चाहती हैं, वह जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला में पंजीकरण के लिए आवेदन करें। उन्होंने बताया कि यह सबसिडी प्लांट, मशीनरी तथा यूनिट के भवन पर ली जा सकती है। महाप्रबन्धक ने बताया कि इस योजना के बारे में अधिक जानकारी विभागीय बैबसाईट ूूूण्ीपउंबींसण्दपबण्पद पर भी प्राप्त की जा सकती है।
वाहन मालिक समस्त दस्तावेज वाहन के साथ रखें, बिना पासिंग के वाहन को रूट पर न चलाएं
हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी किशोरी लाल ने जिला के समस्त बस आप्रेटरों से कहा है कि अपनी बसों के सभी वैध कागजात ( आर.सी., रूट परमिट, बीमा, समय सारणी/ पथकर रसीदें आदि) वाहन के साथ रखें ताकि औचक निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा है कि वाहन मालिक अपने वाहन की पासिंग की तिथि समाप्त होने के 15 दिन पहले पासिंग करवाने की कार्यवाही आरम्भ करें। उन्होंने कहा है कि आम जनमानस एवं यात्रीयों की सुरक्षा के दृष्टिगत बिना पासिंग के बस /वाहन को रूट पर न चालाएं । नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 192 के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
‘‘मार्कण्डेय ऋषि पर संगोष्ठी का आयोजन’’
हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । ठाकुर जगदेव चन्द शोध संस्थान नेरी में आयोजित मासिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल में ऋषि परम्परा शोध योजना के अन्तर्गत महर्षि मार्कण्डेय पर डॉ. ओम दत सरोच प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय चकमोह ने शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने ऋषि मार्कण्डेय के पौराणिक चरित्र के साथ लोक परम्परा में ऋषि परम्परा में ऋषि मार्कण्डेय के महत्व पर प्रकाश डाला तथा हिमाचल के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में ऋषि मार्कण्डेय से सम्बन्धित स्थानों का परिचय दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्गा सप्तसती, महामृत्युज्य स्त्रोत्र तथा मार्कण्डेय पुराण आदि ग्रन्थों के रचियता ऋषि मार्कण्डेय की पूजा देवता के रूप में हिमाचल ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत में होती है। लोक परम्परा में उनकी दीर्घ आयु का प्रतीक माना जाता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. रमेश चन्द शर्मा ने की तथा उन्होंने ऋषि मार्कण्डेय से सम्बन्धित कई रोचक प्रसंग की सुनाए। उन्होंने बताया कि मार्कण्डेय ऋषि आज भी हिमाचल के जनमानस में जीवित हैं। उन्होंने बताया कि जन्म दिवस, विवाह व अन्य धर्म अनुष्ठानों में मार्कण्डेय ऋषि की पूजा होती है। संगोष्ठी में राकेश कुमार शर्मा, श्री प्यार चन्द परमार, श्री चेतराम गर्ग, सचिव राजेन्द्र शर्मा, विशाल सांगल, जगन नाथ गर्ग, प्रदीप कुमार, डॉ. विकास, जगवीर चन्देल सहित 40 विद्वान उपस्थित थे।
खिलाड़ी प्रशिक्षकों द्वारा बताए टिप्स पर कठिन अभ्यास करें : प्रेम कौशल
- प्राथमिक पाठशालाओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नादौन ओवर आल विजेता
हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्राथमिक पाठशालाओं के छात्र एवं छात्राओं की 20वीं चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज राजकीय वरिष्ठ माघ्यमिक पाठशाला लदरौर में हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता मण्डी समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रावमपा लदरौर पीसी राणा, विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चम्बयाल, बलबंत ठाकुर प्रधान सन्तोषी माता मन्दिर, प्रधान एसएमसी किशन चंद, नरेश ठाकुर, विलक्षण ठाकुर, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी भोरंज निर्मला देवी उपस्थित थे। मण्डी समिति अध्यक्ष प्रेम कौशन ने इस मौके पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत हार जीवन के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि पराजय में भी जीत की संभावना छुपी होती है, आवश्यक्ता होती है अपनी हार की कमियों पर मंथन करने की और पुन: अपने लक्ष्य को पाने की लिये अपने ट्रेनरों से प्राप्त टिप्स पर कठिन अभ्यास करने की जिससे आप अपने आपको आगामी समय में सफलता के मंच पर खड़ेे पाओगे। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बिझड़ी में किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन तथा अधिकारों और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल से ही हर क्षेत्र में अनुशासन में रह कर एक अच्छे नागरिक की भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के युग में खेलों के साथ पढ़ाई पर भी अपना ध्यान फोक्स करें ताकि भविष्य में अपना स्थान बनाने में सुगमता रहे। लडक़ों की कबडड़ी प्रतियोगिता में सुजानपुर विजेता तथा नादौन उप विजेता जबकि छात्र वर्ग में नादौन विजेता तथा बिझड़ी उप विजेता, खो-खो में छात्र वर्ग में बिझड़ी विजेता तथा गलोड़ उप विजेता जबकि छात्र वर्ग में बिझड़ी विजेता तथा नादौन उप विजेता, बैडमिंटन छात्र वर्ग प्रतियोगिता में बिझड़ी विजेता तथा नादौन उप विजेता जबकि छात्र वर्ग में नादौन विजेता और बिझड़ी उप विजेता रहा। वॉलीबाल छात्र वर्ग प्रतियोगिता में गलोड़ विजेता तथा भोरंज उप विजेता जबकि छात्रा वर्ग में नादौन विजेता तथा भोरंज उप विजेता रहा । एथलैटिक्स छात्र वर्ग में 30 मीटर दौड़ में नादौन के मोहित चौधरी प्रथम तथा सुजानपुर के विवेक कुमार द्वितीय जबकि छात्रा वर्ग में गलोड़ की पायल शर्मा प्रथम और नादौन की रितिका द्वितीय रही, 100 मीटर की दौड़ में गलोड़ के अजय शर्मा तथा बिझड़ी के राजेन्द्र द्वितीय जबकि लड़कियों के वर्ग में नादौन की राशिखा प्रथम तथा बिझड़ी की प्रीति द्वितीय रही, 200 मीटर की दौड़ में बिझड़ी के शाहिद अफरीदी प्रथम तथा गलोड़ के अश्विनी द्वितीय जबकि छात्रा वर्ग में नादौन की राशिखा प्रथम तथा भोरंज की शशी कुमारी द्वितीय रही, 1500 मीटर की दौड़ में नितिन कौशल प्रथम तथा गलोड़ के ही नीरज कौशल द्वितीय रहे जबकि छात्र वर्ग में बिझड़ी की सुनाक्षी प्रथम और हमीरपुर की पूजा कुमारी द्वितीय रही। गोला फेंक लडक़ों के वर्ग में नादौन के सोनू प्रथम तथा नादौन के राहूल शर्मा द्वितीय जबकि लड़कियों के वर्ग में भोरंज की नीलम कुमारी प्रथम तथा गलोड़ की आरती द्वितीय रही। लम्बी कूद लडक़े के वर्ग में नादौन के जसविन्दर प्रथम तथा सुजानपुर के रोहन कुमार द्वितीय रहे जबकि लड़कियों के वर्ग में सुजानपुर की साक्षी प्रथम तथा नादौन की शालीनी द्वितीय रही । ऊंची कूद लडक़ों के वर्ग में गलोड़ के अखलू प्रथम तथा बिझड़ी के लक्ष्य कुमार द्वितीय रहे जबकि छात्र वर्ग में नादौन राशिखा प्रथम तथा भोरंज की ज्योति और नादौन की रितिका संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता में बिझड़ी प्रथम तथा हमीरपुर द्वितीय रहा। एकल गान प्रतियोगिता में सुजानपुर प्रथम तथा गलोड़ द्वितीय रहा , समूह गान प्रतियोगिता में बिझड़ी प्रथम तथा भोरंज द्वितीय रहा । लोक नृत्य प्रतियोगिता में भोरंज प्रथम तथा गलोड़ द्वितीय रहा । एकांकी प्रतियोगिता में भोरंज प्रथम और नादौन द्वितीय रहा जबकि ओवर-आल विजेता का खिताव नादौन के नाम रहा ।
27 सितम्बर को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उप मण्डल टौणी देवी के तहत आने वाली 33 के.वी. कक्कड़, 33 के.वी. सरकाघाटर, चोलथरा, धर्मपुर लाईन, व 11 के.वी. वारीं मन्दिर, टीकरी, ऊहल, मतलाना-1, मतलाना-11 11के.वी. लोकल नौहगीं तथा 11 के.वी. कोट लाइनों की मुरम्मत व उपकरणां के रख-रखाव के कारण 27 सितम्बर को 10 बजे से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल टौणी देवी ई. के.एस. वर्मा ने दी। उन्होंने उपमण्डल के तहत प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
माह अक्तूबर में लगेंगे 17 परिवार नियोजन शिविर : डॉ पीआर कटवाल
हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह अक्तूबर के दौरान जिला में17 परिवार नियोजन शिविरों को आयोजित करने की सूची जारी कर दी है। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने दी। उन्होंने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह अक्तूबर में स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के अन्तर्गत सीएचसी बड़सर में 14 अक्तूबर को तथा पीएचसी भोटा में 18 अक्तूबर को, पीएससी बिझड़्ी में 21 अक्तूबर को, पीएचसी चकमोह में 28 अक्तूबरको परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड नादौन के तहत सीएचसी नादौन में 1 अक्तूबर को, पीएचसी धनेटा में 15 अक्तूबर को, स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी के तहत सामुदायिक अस्पताल टौण देवी में 17 अक्तूबर को, पीएचसी महल में 27 अक्तूबर को , स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर के तहत सीएचसी सुजानपुर में प्रातकाल 16 अक्तूबर को तथा सायंकाल पीएचसी जंगलबैरी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा । स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के तहत पीएचसी गलोड़ में 18 अक्तूबर को और पीएचसी नाल्टी में 15 अक्तूबर को तथा स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के तहत सीएचसी भोरंज में 13 अक्तूबर को, पीएचसी जाहू में 27 अक्तूबर को, पीएचसी भरेड़ी में 20 अक्तूबर को जबकि क्षेत्रीय अस्पताल, हमीरपुर में 1 जनवरी को सांयकाल के समय तथा 17 अक्तूबर को प्रातकाल के समय परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।
अनुबंध शिक्षक सीपीएस से मिले
हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । अंनुबंध शिक्षक संघ ने पांच वर्ष क कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मियों को नियमित करने की मांग उठाई है इस बावत संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने बड़सर में मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल को अपना मांग पत्र भी सौंपा गया है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का कहना है कि गत एक वर्ष से अनुबंध शिक्षकों को पांच वर्षों में नियमित करने की मांग उठाई जा रही है इस बावत कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में अनुबंध की अवधि घटाने का वायदा किया गया है। मुख्य संसदीय सचिव ने अनुबंध शिक्षकों को मांगों को सरकार के समक्ष रखने का भरोसा प्रतिनिधिमंडल को दिया गया।
भोरंज में राकेश शर्मा ने संभाला एसडीएम का पदभार
हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । भोरंज उपमंडल में राकेश शर्मा ने नए एसडीएम के रूप में सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया गया। इससे पहले राकेश शर्मा बतौर बीडीओ झंडूता, बिझड़ी में सेवाएं दे चुके हैं जबकि ऊना, सिरमौर में बतौर परियोजना अधिकारी डीआरडीए तथा हमीरपुर में उपनिदेशक डीआरडीए के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एसडीएम राकेश शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात बताया कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी इसके साथ ही जन शिकायतों के निपटारे के लिए उपयुक्त कदम भी उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर सरकारी कार्यालयों में कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे जबकि उपमंडल में चल रहे विकास कार्यों में गति लाने तथा विकास कार्यों में गुणवत्ता के लिए सुचारू मानिटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि लोगों को समयबद्व सुविधाएं मिल सकें।
चचियां नगरी में विशाल रुहानी सत्संग आज, सभी तैयारियां मुकम्मल
धर्मशाला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा सिरसा (हरियाणा) के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन गुरुगद्दी दिवस को डेरा श्रद्धालु आज 23 सितम्बर को महापरोपकार दिवस के रूप में मना रहे है। शाह सतनाम जी सचखंड धाम सच्चा सौदा चचियां नगरी में आज मंगलवार को पूज्य गुरु जी विशाल रुहानी सत्संग फरमाएगे। सत्संग के पश्चात पूज्य गुरु जी इच्छुक लोगों को गुरुमंत्र भी प्रदान करेंगे। इस सत्संग को लेकर देवभूमि की साध-संगत द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महापरोपकार दिवस को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। साध-संगत गांवों व शहरों में डोर-टू-डोर जाकर सभी लोगों को सत्संग का निमंत्रण दे रही है। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने सत्संग की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि इस पावन भंडारे पर भारी तादाद में शिरकत करने वाली साध-संगत के लिए विशाल सत्संग पंडाल, वाहनों के लिए दर्जनों ट्रेफिक ग्राऊंड, खाने-पीने के लिए दर्जनों कंटीने बनाई गई है। इसके अलावा दमकल, आपात चिकित्सा केन्द्र, विश्व का सबसे छोटा अत्याधुनिक चलता फिरता मोबाईल अस्पताल तैनात करने के साथ साथ हजारों सेवादारों की डयूटियां विभिन्न कार्यों में लगाई गई है। महापरोपकार दिवस के उपलक्ष्य में सच्चखंड धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता पवन इन्सां ने बताया कि 23 सितम्बर का पावन दिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाती है। इस दिन परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को तीसरी पातशाही के रूप में गुरुगद्दी पर विराजमान किया। श्री इन्सां ने बताया इसी के उपलक्ष्य में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की वादियों के बीच कांगड़ा जिला में स्थित परम पिता शाह सतनाम जी सचखंड धाम सच्चा सौदा चचियां नगरी (पालमपुर) में पूज्य गुरु जी विशाल रुहानी सत्संग फरमाएगे। उन्होंने बताया कि सत्संग के दौरान ही पूज्य गुरु जी मानवता भलाई कार्यो में अव्वल रहने वाले ब्लॉकों के सेवादारों को प्रेमनिशानी देकर सम्मानित करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि सत्संग में पूज्य गुरु जी द्वारा नशे व बुरी आदतों से मुक्ति, लाईलाज बीमारियों से छुटकारा, अन्य मानसिक परेशानियों से निजात पाने व सर्व शक्तिमान भगवान के दर्श दीदार के काबिल बनने का तरीका बताया जाएगा।
मीट-मुर्गा तथा पके खाने और दूध-दही की विक्रय दरें निर्धारित
हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला दण्डाधिकारी , हमीरपुर, रोहन चंद ठाकुर (भा0प्र0से0) ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी मुनाफाखोरी निरोध आदेश 1977 की धारा 3(1) ई के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मीट , मुर्गा व मछली, पका हुआ खाना , दूध दहीं व पनीर और ठण्डे पेयजल की दरें समस्त करों सहित अधिकतम परचून विक्रय मूल्य निर्धारण की अधिसूचना जारी कर दी है । अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी व्यापारी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य प्राप्त नहीं करेगा। नई निर्धारित दरों के अनुसार मीट बकरा/भेडा 250 रूपये प्रति किलो, मुर्गा जीवित 90/-रूपये, मुर्गा ब्रॉयलर साफ किया हुआ 160/-रूपये, मीटर सुअर 100 /- रूपये , कच्ची मछली ग्रेड-1 80/-रूपये , कच्ची मछली ग्रेड-2 70/-रूपये, मछली तली हुई 150/-रूपये , चिकन फ्राईड 180 रूपये, चिकन तवा 200 /- रूपये, चिकन तन्दूरी 200/-रूपये, चिल्ली चिकन 200/- रूपये प्रति किलो की दर से विक्रय होगा। अधिसूचना में बताया गया है कि पका हुआ खाना होटल, ढाबा जो पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकृत नहीं हैं, में परोसे जाने वाला खाने की नई दरों के अनुसार पूरी खुराक-सादा दाल व पांच चपाती सहित 40/-रूपये प्रति खुराक, सब्जी स्पैशल, राजमाह, बैंगन भर्था, गोभी, पालक, मटर, आलूमटर ,भिंडी व सफेद चना इत्यादि 35/-रूपये प्रति प्लेट, मटर पनीर व पालक पनीर 40/-रूपये प्रति प्लेट, शाही पनीर 45 रूपये प्रति प्लेट, चपाती तन्दूरी 4 रूपये प्रति एक, चपाती तवा 4 रूपये, मीट पका हुआ (6 पीस तरी सहित) 58 रूपये प्रति प्लेट, दो पूरी चने सहित 25 रूपये प्रति प्लेट, दाल फ्राईड 25 रूपये प्रति प्लेट, परोठां भरा हुआ आचार सहित 12 रूपये प्रति एक, चिकन पका हुआ व चिकन करी (6 पीस तरी सहित) 45 रूपये प्रति प्लेट, देशी घी का बाबे दा रोट प्रति 125 ग्राम 12 रूपये प्रति , अन्य घी से तैयार बाबे दा रोट प्रति 125 ग्राम 8 रूपये प्रति की दर से विक्रय होंगे। अधिसूचना के अनुसार हलवाईयों द्वारा बेचा जाने वाला कच्चा दूध 30 रूपये प्रति किलोग्राम , सभी प्रकार के टौण्ड दूध, डबल टौण्ड दूध, वेरका व सुपर ब्राण्ड पैक्ट थोक विके्रताओं द्वारा निर्धारित छपी दरों पर विक्री होगा तथा पनीर खुला (स्वयं तैयार किया हुआ ) 200 रूपये प्रति किलोग्राम और दहीं 45 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय होगा जबकि ठण्डे पेयजल निर्माताओं द्वारा बोतल पर निर्धारित अंकित मूल्य पर विक्रय होंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि मीट, चिकन करी की प्रति प्लेट में कम से कम 6 पीस मीट/चिकन पीस एवं कम से कम 200 ग्राम तरी होनी चाहिए तथाा स्पैशल सब्जी जैसे मटर पनीर, पालक पनीर, शाही पनीर, इत्यादि की प्रति प्लेट में 100 ग्राम पनीर होना चाहिए और प्रत्येक दुकानदार को ग्राहक के मांगने पर कैश मिमो देना अनिवार्य होगा । इसके अलावा सभी परचून विक्रेता एवं दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के उचित स्थान पर ग्राहक की जानकारी हेतू हिन्दी में मूल्य सूचि निर्धारित प्रपत्र पर स्पष्ट तौर से प्रदर्शित करेंगे, जोकि सही/साफ शब्दों मे देवनागरी लिपि मे लिखी होनी चाहिए तथा दुकान के मालिक/प्रबन्धक व सहयोगी द्वारा दिनांक सहित हस्ताक्षरित होनी चाहिए।
छह नये पटवारियों को दी गई पटवार सर्कलों की जिमेदारी : डीसी
ऊना 22 सितंबर : ऊना जिला के विभिन्न पटवार सर्कलों में राजस्व कार्यों को सुचारू रूप से चलाने व जनमानस की सुविधा के लिए छह सेवानिवृत्त पटवारियों की तैनाती की गई है। यह जानकारी देते हुए डीसी अिाषेक जैन ने आज यहां बताया कि अब तहसील के पोलियां पुरोहितां व भंजाल, बंगाणा तहसील के टीहरा, उप-तहसील ईसपुर में नगनोली व सलोह द्वितीय और हरोली तहसील के सिंघा में छह नये पटवारी लगाए गए हैं। इसके अलावा तहसील हरोली के नंगल कलां में एक अन्य पटवारी की तैनाती भी की गई है। उन्होंने कहा कि इन पटवार सर्कलों में पटवारियों के रिक्त पदों के कारण अभी तक अतिरिक्त चार्ज पटवारियों को दिया गया था, लेकिन अतिरिक्त चार्ज के कारण राजस्व कार्यों के सुचारू निष्पादन में दिक्कत आने से लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब सेवानिवृत पटवारियों में से छह की पुन: तैनाती होने से राजस्व कामकाज सामान्य रूप से चल पाएगा। डीसी ने बताया कि इन सभी पटवारियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला के जो पटवार सर्कल बचे हैं, वहां पर अगर कोई सेवानिवृत कानूनगो या पटवारी काम करने का आवेदन देता है, तो उसके ऊपर उचित कारवाई करते हुए उन्हें नियुक्ति दी जा सकती है।
ऊना का तहसील कार्यालय बचत भवन की पहली मंजिल पर स्थानांतरित: डीसी
ऊना 22 सितंबर : तहसील कार्यालय ऊना में लंबे समय से पानी भराव की समस्या के चलते यहां तैनात कर्मचारियों व राजस्व कार्य के लिए कार्यालय में आने वाले लोगों की असुविधा को मद्देनजर रखते हुए अब तहसील कार्यालय बचत भवन की पहली मंजिल में स्थानांतरित कर दिया गया है। भारी वर्षा के कारण तहसील कार्यालय में जब पानी भर जाता था, तो महत्वपूर्ण सरकारी रिकार्ड व फाइलें भी इसकी चपेट में आ जाती थीं। मीडिया में भी इस बावत कई बार समाचार व जल भराव के चित्र प्रकाशित हुए थे, जिनका संज्ञान लेते हुए डीसी अभिषेक जैन ने कुछ अरसा पहले तहसील कार्यालय का निरीक्षण करके इसे बचत भवन की पहली मंजिल पर शिट करने के निर्देश दिये थे और साथ ही बचत भवन की पहली मंजिल के जीर्णोद्धार के लिए डेढ़ लाख रूपये की राशि भी जारी की थी। इस कार्यालय का रिकार्ड व स्टाफ अब बचत भवन की पहली मंजिल में स्थानांतरित हो गया है। तहसील न्यायालय व रजिस्ट्री शाखा फिलहाल पुराने तहसील कार्यालय में ही बनी रहेगी, क्योंकि वहां पानी भराव की समस्या नहीं है। डीसी अिाषेक जैन ने बचत भवन की पहली मंजिल में स्थानांतरित किये गये तहसील कार्यालय का एक बार फिर से निरीक्षण करके यहां लोगों की सुविधा के लिए बैंच लगाने, शौचालयों के पुनर्निर्माण व नई टाइलें व सीटें लगाने के लिए एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा उन्होंने तहसील के राजस्व रिकार्ड को संरक्षित रखने हेतु स्टील की 15 नई अलमारियां भी उपलब्ध करवाई हैं।
कलाकारों ने पूबोवाल व कांगड़ में बताईं सरकार की कल्याणकारी योजनाएं
ऊना 22 सितंबर : सूचना व जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के पूबोवाल व कांगड़ में गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के जरिये जहां ऊना जिला को पिछले पौने दो वर्षों के दौरान मिले विकासात्मक तोहफों की जानकारी दी, वहीं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। पूबोवाल के कार्यक्रम की अध्यक्षता एससीएसटी निगम के निदेशक संतोष बिट्टू व कांगड़ के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान विनोद बिट्टू ने की। तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल व बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कुमार ने सरकार की सामाजिक सेवा क्षेत्र की योजनाओं के बारे में बताते हुए ग्रामीणों से इन योजनाओं का व्यापक लाभ उठाने का आहवान किया। विभाग के कलाकारों सूरम सिंह, राजकुमारी, सोमनाथ, धर्मपाल, डॉ अनिल कतनौरिया, ब्रह्मदास व प्रवीण कुमार ने पंजाबी व पहाड़ी गीतों के जरिये सरकार की उपलब्धियां गिनाई और लोगों को कन्या भ्रूण हत्या व नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति दूर रहने का संदेश दिया। बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनन्द उठाया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग ऊना के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने सरकार की पौने दो वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और लोगों को बताया कि एक हजार करोड़ रूपये लागत की स्वां तटीकरण परियोजना के क्रियान्वयन से ऊना जिला में खुशहाली के नये द्वार खुलेंगे।
ग्रामीणों को दी जल संरक्षण की जानकारी
ऊना 22 सितंबर : वन्दना कला रंगमंच शिमला के कलाकारों ने आज पंजावर अप्पर व ईसपुर में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल संरक्षण, वर्षाजल संग्रहण, जल की गुणवत्ता तथा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति में स्थानीय लोगों की भागीदारी बारे चलाई गई मुहिम के अन्तर्गत गीतों व नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दल के कलाकारों चतर सिंह, मोहन गुलेरिया, विशाल शर्मा, कर्म चन्द, रमेश चन्द्र, सोना, लक्ष्मी व ौय्या जागो आज, नये दौर की यही है मांग, कुएंविमला चौहान ने ‘जागो बाबड़ी सूख रहे हैं, बिन पानी है सब सुनसान’ गाकर लोगों को जल का महत्व समझाया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता आईपीएच मुकेश हीरा ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम 21 सितंबर से 27 सितंबर तक पूरे जिला में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सहायक अभियंता पीएल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता राजेश शर्मा व दोनों पंचायतों के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
देव सदन में आरंभ हुई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, देश-विदेश के 100 विद्वान और 35 शोधार्थी ले रहे हैं भाग
- रूसा के निदेशक डा. अमर देव ने किया शुभारंभ
कुल्लू कुल्लू के देवसदन में ‘भारतीय सिनेमा और नारी’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के निदेशक डॉ. अमर देव ने किया। संगोष्ठी में स्विट्जरलैंड व दक्षिण कोरिया के विद्वानों सहित कुल सौ हिंदी प्राध्यापक तथा 35 शोधार्थी हिस्सा ले रहे हैं। उदघाटन अवसर पर डॉ. अमर देव ने कहा कि इस तरह के सेमिनार शिक्षा में गुणवता बनाए रखने के लिए अति अहम साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि सेमिनार रिसर्च पर आधारित होते हैं, जिनसे एक निष्कर्ष निकलता है और निकलना भी चाहिए। यह निष्कर्ष़ शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होता है। अमर देव ने कहा कि सेमिनार भाषणवाजी पर ही सीमित नहीं होनी चाहिए, उनमें कुछ तर्क होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कॉलर पैदा नहीं होते, बल्कि यह एक जज्बा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की विषय पर पकड़ होनी चाहिए और इसके लिए भाषा पर पकड़ जरूरी है। तभी वे छात्रों को आसानी से समझा सकते हैं। शिक्षकों को बदलते परिवेश के अनुसार अपने शोध कार्यों पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक की सफलता डिग्रियों से कहीं अधिक इससे है कि उसका शिक्षण कार्य छात्रों को कितना प्रभावित करता हैं। इस मौके पर उन्होंने संगोष्ठी की स्मारिका का भी विमोचन किया। संगोष्ठी के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और संगोष्ठी के संयोजक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. दयानंद गौतम ने संगोष्ठी की रूपरेखा बताई। प्रधानाचार्य प्रो. यशपाल महंत ने मुख्य अतिथि तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। पहले सत्र में जयपुर के सुधीर सोनी ने कहा कि दुनिया में अभिव्यक्ति का सबसे महंगा माध्यम सिनेमा है और सिनेमा की विचारधारा व्यापक है। दक्षिण कोरिया के कोह जौंग किम ने भी संबंधित विषय पर अपने विचार रखे। इस दौरान चेयरपर्सन के तौर पर हरिपुर मनाली कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीपी कायस्था उपस्थित रहे। शिलांग के सौम्य रंजन ने स्त्री छवि का आशियाना:समानांतर हिंदी सिनेमा, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के प्रफुल्ल कुमार सिन्हा व मनीश सचन आदि ने सिनेमा में खुद को गढ़ती महिलाएं, कुल्लू कॉलेज की लीला वैद्य, जेएनयू की रूबीना सेफ, पंजाब विश्वविद्यालय के मुकेश कुमार, बड़सर के विजय कुमार आदि ने पहले सत्र में अपने शोध पत्र पढ़े। संगोष्ठी संयोजक डॉ. दयानंद गौतम ने कहा कि हिंदी सिनेमा की पहले सिने तारिका भी इसी जमीन से जुड़ी है। ऐसे में भारतीय सिनेमा और नारी की प्रासंगिकता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
शरद नवरात्र मेला के इंतजाम पूरे
धर्मशाला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में 25 सितंबर से लगने वाले शरद नवरात्र को लेकर मंदिर प्रशासन ने इंतजाम पूरे कर लिये हैं। ज्वालामुखी में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये व्यापक प्रंबध किये हैं। मेला के दौरान मंदिर मार्ग पर ढ़ोल-नगाड़े बजाने व मंदिर में नारियल चढ़ाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। देहरा के एस डी एम विनय कुमार ने यहां पत्रकारों को बताया कि ऐसा निर्णय सुरक्षा की दृष्टिï से लिया गया है। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गये हैं,जिसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है, जिन्हें अन्य सफाई कर्मियों के साथ मंदिर व शहर की सफाई का जिम्मा सौंपा जायेगया । नवरात्र मेला के दौरान ज्वालामुखी में आने वाले बड़े यात्री वाहनों को पार्किंग के लिए शहर से 500 मीटर बाहर चिंहिन्त किए गये हैं। एस.डी.एम. बताया कि पुलिस विभाग को नवरात्र के दौरान भिाक्षावृति पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये गये हैं, इसी तरह स्वास्थ्य विभाग भी नवरात्र के दौरान सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों को ढक़ कर रखने व मूल्य सूची टांगने के निर्देश दुकानदारों को दिये हैं। नवरात्र के दौरान मंदिर मार्ग पर लंगर लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मंदिर प्रशासन नवरात्र के दौरान आने वाले यात्रियों के लिए लंगर की भी व्यवस्था करेगा, जिसमें पेयजल व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। नवरात्रों में मंदिर परिसर से बस अड्डे तक स्पीकर भी लगाए गये हैें, जिससे श्रृद्घालुओं को कई अहम जानकारियां प्रदान की जाएगी। बिजली विभाग एवं आई.पी.एच.विभाग के अधिकारियों ने बिजली व पेयजल आपूर्ति के लिए मंदिर परिसर को आश्वस्त किया है। नवरात्रों के दौरान मंदिर व शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास प्रबंध किए गये हैें, इसके लिए शहर के विभिन्न भागों में 15 सुरक्षा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से सुरक्षा कर्मी दिन-रात मंदिर व शहर की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखेंगे। नवरात्रों के दौरान मंदिर परिसर में ही यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई स्वास्थ्य शिविर की स्थापना भी की जायेगी, जो श्रृद्घालुओं की स्वास्थ्य संम्बधी शिकायतों का मंदिर परिसर में ही समाधान करेगा। नवरात्रों में लंगर लगाने वालों के 5 हजार रूपये धरोहर राशि के रूप में लिये जाऐंगे, लंगर के सुचारू प्रबंध का प्रमाण पत्र लेने के बाद एक हजार रूपये रोगी कल्याण समिति के पास जमा करवाए जाऐंगे जबकि बाकी राशी लंगर संचालक को वापिस कर दी जाएगी।
सरकारी निर्णय गरीबों के लिये मील का पत्थर: संजय रतन
ज्वालामुखी , 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश सरकार का वह निर्णय आवासहीन तथा भूमिहीन गरीबों के लिये मील का पत्थर सिद्ध होने वाला है । जिसके तहत उन्हें आवास निर्माण के लिए भूमि प्रदान की जाएगी । यह जानकारी आज यहां ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने दी। उन्होंने बताया कि इस निर्णय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीनों को तीन बिस्वा तथा शहरी क्षेत्रों के आवासहीन परिवारों को दो बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी । इन परिवारों को यह भूमि तब भी उपलब्ध करवाई जायेगी जब यह परिवार बीपीएल सूचि में शामिल न भी हो, उन्होंने बताया कि ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से भूमिहीन व्यक्तियों तथा परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी । उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के असंख्य भूमिहीन व्यक्तियों की जरूरतें पूरी होगी, जिन्होंने सरकार से आवेदन किया था । उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा निर्णय लिया गया है. वे सभी परिवार जिनकी वार्षिक आय 50 हजार या इससे कम है और जिनकी सारी भूमि बाढ़ में बह गई है और जिनके पास आवास बनाने के लिए उचित भूमि नहीं है, वे इसके लिए पात्र होंगे । संजय रतन ने बताया कि इस निर्णय से प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जिसे राज्य सरकार ने नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया है में राज्य के सभी लोगों को छत उपलब्ध करवाने का वायदा पूरा हुआ है । संजय रतन ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के अनुसार भूमि पति-पत्नी दोनों के नाम आवंटित की जाएगी और इस भूमि पर निर्मित आवास को आवंटित व्यक्ति द्वारा हस्तांतरित नहीं किया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि यदि अलॉटी या उसके कानूनी हकदार आवंटित भूमि अथवा निर्मित आवास को किसी अन्य को हस्तांतरित करते हैं तो आवंटन रद्द किया जाएगा और भूमि पुन: सरकार के नियत्रंण में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में उपलब्ध अतिरिक्त भूमि में से ही भूमि आवंटित की जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों को इस बारे कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं ताकि योजना को सरकार की घोषणा के अनुरूप कार्यान्वित किया जा सके और उन्हें इस बारे में मासिक रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं । इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त मासिक आधार पर सारी आवंटन प्रक्रिया का अनुश्रवण करेंगे और सरकार को सूचित करेंगे. इसके अतिरिक्त राज्य आवास योजना के तहत आवासहीन गरीबों को आवास निर्माण के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता को भी प्रदेश सरकार ने 48,500 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये किया है. यह निर्णय गरीब आवासहीन परिवारों को राहत उपलब्ध करवाने में तथा उनके आवास के सपने को पूरा करने में विशेष रूप से सहायक सिद्ध होगा ।
ज्वालामुखी में अव्ैाध रूप से लाटरियों का धंधा धड़ल्ले से चल रहा
ज्वालामुखी , 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार ने जहां एक तरफ लाटरियों के धंधे प र पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है, वहीं ज्वालामुखी में अव्ैाध रूप से लाटरियों का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है हालांकि पुलिस ने कुछ माह पहले इस धंधे को चलाने वाले एजैटों को मौके पर धर दबोचा था । पुलिस दवरा छेड़ी गई इस मुहिम से कुछ रोज तो लाटरी का धंधा बंद रहा , लेकिन एक बार फिर से यह जोर पकड़ चुका है और युवा पीढ़ी धंधे में संलिप्त है । एक युवक ने नाम न छापने की शर्त पर इस धंधे के बारे में बताया कि गुपत रूप से रोजाना यहां लाटरी खेली जाती है । उसने यह भी बताया कि पुलिस की सख्ती कुछ माह पहले हुई थी उसके बादयह धंधा मोबाइल फोन के जरिये चल रहा है । उसने बताया कि 11 रूपये की एक पर्ची पर 100 रूपये मिलते हैं । 0 से लेकर 9 नंबर लगाये जाते हैं । यहां पर रोजाना 30 से 35 हजार के करीब पर्चियां बिकती हैं । जरूरत पडऩे पर फाईनसर से पैसा उधार भी मिल जाता है ।
दीपक शर्मा आनंद शर्मा से मिले
धर्मशाला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा आज दिल्ली में राहुल गांधी के बाद कांग्रेस नेता आनंद शर्मा से मिले व उन्हें प्रदेश के राजनैतिक घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया। दस जनपथ के करीबी आनंद शर्मा राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के उपनेता भी हैं। व हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के धुर विरोधी आनंद शर्मा को सी एम पद का दावेदार माना जाता रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों से वीरभद्र सिंह के विरूद्ध दिल्ली की अदालत में चल रहे मामले को देखते हुये प्रदेश कांग्रेस के नेता इन दिनों खासे सक्रिय हैं। उन्हें लगता है कि देर सवेर वीरभद्र सिंह को सत्ता से बेदखल होना ही पड़ेगा। लिहाजा नये नेतृत्व को लेकर अभी से जोर आजमाईश जारी है। इसी कड़ी में बीते कल ही प्रदेश के स्वास्थय मंत्री ठाकुर कौल सिंह दिल्ली प्रवास से शिमला वापिस लौटे हैं। सूत्रों ने बताया कि दीपक शर्मा व आनंद शर्मा के बीच लंबी बातचीत आज हुई। व दीपक शर्मा ने सरकार की करगुजारी व संगठन के मामलों की विस्तृत रपट आनंद शर्मा को पेश की। दो दिन पहले दीपक शर्मा राहुल गांधी से भी मिले थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें