हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 सितंबर 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 सितम्बर)

ओम प्रकाश कटोच को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इंदौरा का अध्यक्ष नियुक्त किया

शिमला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने तत्काल प्रभाव से ओम प्रकाश कटोच को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इंदौरा, जिला कांगड़ा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति तुरन्त प्रभाव से लागू मानी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि ओम प्रकाश कटोच काफी लम्बे समय से पूरी निष्ठा से पार्टी की सेवा कर रहें हैं और ये पार्टी के प्रति वफादार व कर्मठ कार्यकर्ता है।

केवल सिंह पठानिया भारतीय टीम के मैनेजर नियुक्त

शिमला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया को अमेरिका के लॉस वेगास में हो रही अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय गोवा में आयोजित भारतीय भारोत्तोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है।अमेरिका के लॉस वेगास में 14 से 19 अक्तूबर, 2014 तक अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन के मुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में देश के 45 सदस्य भाग लेने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। श्री पठानिया ने कहा कि भारतीय टीम पहले भी अमेरिका व इंग्लैंड में जा चुकी है और विदेश में भारोत्तोलन स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

धूमल के आरोप को निराधार व भ्रामक बताया

शिमला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के उस आरोप को निराधार व भ्रामक बताया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रधानों पर झूठे मामले बनाकर निलम्बित करने की बात कही है। मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट, वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया व कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि पूर्व भाजपा शासनकाल में इस प्रकार की तानाशाही व बदला-बदली चलती थी, वर्तमान कांग्रेस सरकार में ऐसा कोइ्र कार्य नहीं किया जाता जो अलोकतांत्रिक हो। कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को चुनौती दी है कि वह कोई ऐसा मामला बताएं, जिसमें प्रदेश सरकार ने किसी पंचायत प्रतिनिधि को झूठे मामले में फंसाया हो या निलम्बित किया हो।मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट, वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया व कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने एक संयुक्त बयान में कहा कि धूमल व भाजपा नेता भ्रामक बयानबाजी कर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। इन नेताओं ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक बदहाली के लिए पूर्व भाजपा सरकार ही दोषी है। वर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास के लिए कोई भी आर्थिक संकट नहीं है।इन नेताओं ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा है कि भाजपा को प्रदेश के विकास की कोइ्र चिंता नहीं है। यही वजह रही कि भाजपा के यही नेता विधानसभा में सदन की बैठकों से बार-बार गैर-हाजिर रहे इसके लिए उन्हें प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। इन नेताओं ने भाजपा को सलाह दी है कि उन्हें सरकार से विधानसभा की बैठकें बुलाने की मांग करनी चाहिए जिससे प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चाएं हो सकें। डा. मंगलेट, श्री केवल सिंह पठानिया व श्री हरदीप बाबा ने प्रदेश विश्वविद्यालय में बढ़ती हिंसा पर भी चिंता व्यक्त करते हुए छात्रों से विश्वश्विद्यालय में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि फीस वृद्धि के मामले में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कमेटी का गठन कर दिया है, जो अपनी सिफारिशें सरकार को देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कमेटी शीघ्र ही छात्रहित में अपनी सिफारिशें देगी।  

मीनाक्षी चौधरी द्वारा राष्ट्रपति को पुस्तक भेंट

himachal news
शिमला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश से सम्बन्धित सुप्रसिद्ध उपन्यासकार तथा पत्रकार मीनाक्षी चौधरी ने राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी को विश्व अल्जाईमर दिवस की पूर्व संध्या पर अपनी नवीन पुस्तक ‘ए वल्र्ड विदिन: ए रिमारकेबल स्टोरी ऑफ कोपिंग विद ए पैरेंट्स डिमेन्शिया’ भेंट की। अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक हे हाउस, इंडिया द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक उनकी 13वीं पुस्तक है।यह पुस्तक वृद्धावस्था में असाध्य रोगों से पीडि़त अविभावकों तथा बच्चों के संबंधों को उल्लेखित करती है। 65 प्रतिशत के लगभग वृद्ध व्यक्ति अपनी रोजाना की देखभाल के लिए दूसरों पर निर्भर करते हैं और यह पुस्तक पाठकों के दिलो दिमाग को छूती है, क्योंकि इसमें एक व्यक्ति की सच्ची तथा मार्मिक कहानी है, जो कभी परिवार की मजबूती था और एक अच्छा जीवन जीने के बाद वृद्धावस्था में सब कुछ यहां तक कि स्वयं को भी भूल जाता है। यह पुस्तक लेखिका के व्यक्तिगत अनुभव संजोए हुए एक ऐसी पुस्तक है, जिसमें अल्जाइमर रोग से पीडि़त पिता के प्रति लेखिका की भावनाएं शामिल हैं।

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बच्चों की सहभागिता आवश्यक

शिमला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  बच्चे कल के मतदाता हैं और आने वाले समय में लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए इनकी सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है । इसी उद्देश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से आज सनातन धर्म स्कूल शिमला के बच्चों को निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। 63 शिमला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन कानूनगो श्री संजीव शर्मा ने आज यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बच्चों को वोटर कार्ड बनाने तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।  स्कूल में नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर 2014 तक मतदाता सूचियों का पुर्न निरीक्षण करवाया जा रहा है।  उन्होंने बच्चों को मतदान प्रक्रिया व इससे सम्बन्धित अन्य पहलुओं के बारे में  अपने आस-पड़ोस, मित्रों व सम्बन्धियों को इस सम्बन्ध में जागरूक करने का आह्वान किया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बी.के.सौधी अन्य गणमान्य व्यक्ति व अध्यापक गण उपस्थित थे। 

टीडोंग जल विद्युत परियोजना को बिना विस्तार शुल्क लिए छ: माह की अवधि तक टाइमलाइन विस्तार देने का निर्णय
  • हि.प्र. मंत्रिमण्डल के निर्णय

शिमला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की आज यहां आयोजित बैठक में करूणामूलक नीति में आवश्यक संशोधन कर सभी विभागों में चतुर्थ श्रेणी की करूणामूलक आधार पर नियुक्तियों में आयु सीमा में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने की।बैठक में सुन्नी और धर्मशाला में आयोजित होने वाले दशहरा उत्सवों को जि़ला स्तरीय उत्सव का दर्जा देने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के कुपवी तथा मण्डी जिला के धर्मपुर में स्थित पुलिस चौकी को स्तरोन्नत कर पुलिस थाना बनाने का निर्णय लिया है। बैठक में जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कपाहड़ा और पंतेहड़ा में आवश्यक स्टाफ सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रदेश में स्पाइस पार्क बनाने के लिए हि.प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की 10 एकड़ भूमि को भारतीय स्पाइस बोर्ड को लीज पर देने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रदेश में गैर-उत्पादक डीलरों द्वारा भारत में निर्मित विदेशी बोतलबंद स्पिरिट के अन्तरराज्जीय विक्रय के लिए नया लाईसेंस आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की गई। वर्तमान में बोतलबंद स्पिरिट के निर्यात की अनुमति आयात करने वाले राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जारी किए गए आयात परमिट पर केवल डिस्टिलरी, ब्रूअरी और बोटलिंग प्लांटों से प्रदान की जाती है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को जिसे राज्य में निर्माता का लाईसेंस प्राप्त नहीं है, को भारत में निर्मित विदेशी बोतलबंद स्पिरिट के अन्तरराज्जीय विक्रय की अनुमति प्रदान करने का कोई प्रावधान नहीं है। बैठक में हिमाचल प्रदेश वैट के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया कि सरकारी लेन-देन के लिए कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक ट्रेजरी बैंक की तरह कार्य कर सकता है। बैठक में हिमफैड को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से मार्जन मनी के तौर पर 40 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने को स्वीकृति दी गई। यह स्वीकृति उत्पादन, प्रौसेसिंग, विपणन, स्टोरेज, कृषि उपज और निश्चित अधिसूचित वस्तुओं के सहकारी सिद्धांतों पर आयात और निर्यात की योजना और प्रोत्साहन कार्यक्रम के उद्देश्य से प्रदान की गई। यह निर्णय भी लिया गया है कि शिमला जिला के झुंडला में महिलाओं के लिए क्षेत्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रलाय के रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशक को लीज पर भूमि प्रदान की जाएगी। बैठक में हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के परिसर में विज्ञान केन्द्र निर्माण के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् के नाम पर भूमि हस्तांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने नगर निगम शिमला के दायरे में सरकारी एवं निजी भूमि पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति की सिफारिशों के अनुरूप पेड़ गिराने की अनुमति प्रदान की। बैठक में कैल केे कोन का परमिट शुल्क 500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने का निर्णय लिया गया जो पहले 1000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि कैल कोन के निर्यात शुल्क में वृद्धि के कारण कैल कोन के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा कत्था निकालने के उपरान्त खैर की चिप्स को भी वन उत्पाद के रूप में निर्यात की अनुसूची-प्प् में शामिल करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए 10 रुपये प्रति क्विंटल परमिट शुल्क निर्धारित किया गया है। मंत्रिमंडल ने पांच मैगावाट कुरपन जल विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए मैसर्ज तारिणी इलैक्ट्रिक पावर लिमिटेड के पक्ष में कुल्लू जिले में सरकारी भूमि पट्टे पर देने का निर्णय लिया। इस कम्पनी को पट्टा नियमों के अनुरूप 40 वर्षों के लिए भूमि दी जाएगी और प्रत्येक पांच वर्ष बाद पांच प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। बैठक में किन्नौर जिला में 60 मैगावाट क्षमता के टीडोंग जल विद्युत परियोजना को बिना विस्तार शुल्क लिए छ: माह की अवधि तक टाइमलाइन विस्तार देने का निर्णय लिया गया, जो परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंपेगी जिसमें इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि प्राकृतिक आपदा के कारण परियोजना स्थल पर सर्वेक्षण एवं जांच कार्य प्रभावित हुए। पांच मैगावाट लोअर सुमेज, 4.5 मैगावाट तोहुक और पांच मैगावाट करैरी जल विद्युत परियोजनाओं को बूट आधार पर निर्माण के लिए आवंटित करने के लिए नए सिरे से निविदाएं आमंत्रित करने का निर्णय भी लिया गया। विश्व बैंक की सहायता से चल रही हिमाचल प्रदेश राज्य सडक़ परियोजना के अन्तर्गत मैहतपुर-ऊना-झलेड़ा-अम्ब सडक़ पर पुलों, सम्पर्क मार्गों और इसे चौड़ा करने का शेष कार्य आवंटित करने का भी मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया। इस परियोजना पर 66 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश कोर्ट फीस, संशोधन, अध्यादेश, 2014 को स्वीकृति प्रदान की।यह निर्णय लिया गया है कि कांगड़ा जिला के अन्तर्गत इंजीनियर-इन-चीफ, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, फतेहपुर स्वां तटीकरण, छौंछ खड्ड व अन्य कार्यों के साथ साथ फिन्ना सिंह, सिद्धाता और शाह नहर परियोजनाओं का कार्य भी देखेंगे।मंत्रिमंडल ने गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में कमांडेंट होम गार्डों के चार पद अनुबंध आधार पर भरने को मंजूरी प्रदान की। इसके अतिरिक्त डा. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में फिजियोथैरेपिस्ट्स के दो पद सृजित करने का भी निर्णय लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि निर्वाचन कानूनगो के नौ खाली पद राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से अनुबन्ध आधार पर भरे जाएंगे। वित्त विभाग में संसाधन सृजन प्रकोष्ठ के गठन का भी निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल ने सोलन व अम्ब में हाल ही में स्थापित न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालयों में सहायक जिला न्यायवादियो के दो पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।

राज्य स्तरीय एकल खिडक़ी स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण ने दी 22895.74 लाख रुपये के औद्योगिक प्रस्तावों को स्वीकृति

शिमला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  राज्य स्तरीय एकल खिडक़ी स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की आज यहां आयोजित 47वीं बैठक में प्रदेश में चार नए औद्योगिक परियोजनाएं स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने बैठक की अध्यक्षता की। प्राधिकरण ने 22895.74 लाख रुपये के प्रस्तावित निवेश से वर्तमान में स्थापित 11 इकाइयों के विस्तार/विविधिकरण प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की, जिससे 1137 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नए प्रस्तावों में मैसर्ज की टेक्नोकास्टस के 96.24 लाख रुपये के प्रस्तावित निवेश से मोल्टन मैटल, कास्ट आयरन कास्टिंग और एस.जी. आयरन कास्टिंग स्थापित करने, जिससे 8 लोगों को रोजगार की संभावना है, मैसर्ज श्री महादेव पायरोलाईसिस प्राईवेट लिमिटेड के 111.50 लाख के प्रस्तावित निवेश से लाईट डीजल ऑयल स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की, जिससे 14 लोगों को रोजगार मिलेगस। मैसर्ज जायरा फूड्स को एकीकृत नियंत्रित वातावरण शीत भंडारण स्थापित करने की मंजूरी दी गई, जिस पर 1802.50 लाख रुपये के निवेश से 120 लोगों को रोजगार मिलेगा। मैसर्ज हिमाचल प्लाईवुड की इकाई मैसर्ज नेचुरल बीवरेजज को कार्बोनेटिड सॉफ्ट ड्रिंक की इकाई स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई, जिस पर 948.20 लाख रुपये का प्रस्तावित निवेश होगा और 90 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। विस्तार व विविधिकरण प्रस्ताव में मैसर्ज डाबर इंडिया लिमिटेड (ग्रीन फील्ड यूनिट) द्वारा अतिरिक्त आयुर्वेदिक श्रेणी के अन्तर्गत हाजमोला उत्पाद और वर्तमान ग्रीन फील्ड यूनिट की च्यवनप्राश उत्पाद क्षमता के विस्तारीकरण को मंजूरी प्रदान की गई, जिस पर 4072.64 लाख रुपये का निवेश प्रस्तावित है तथा 375 लोगों को रोजगार उपलब्ध होने की संभावना है। मैसर्ज लेक्ट्रिक्स मोटर लिमिटेड को लेड एसिड बैटरियों की फिनिशिंग और पैकिंग तथा असेम्बली निर्माण की इकाई स्थापित करने के लिए अनुमति प्रदान की गई, जिस पर 1675 लाख रुपये के निवेश तथा 180 व्यक्तियों को रोजगार की संभावना प्रस्तावित है। मैसर्ज ज्यूपिटर सोलर पावर लिमिटेड को सोलर सैल के निर्माण के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई, जिस पर 3987.59 लाख रुपये का निवेश प्रस्तावित है तथा 80 युवाओं को रोजगार मिलेगा। उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचिव श्री पी.मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी, प्रधान सचिव राजस्व श्री तरूण श्रीधर, प्रधान सचिव वित्त डॉ. श्रीकांत बाल्दी, प्रधान सचिव उद्योग श्री आर.डी. धीमान, उद्योग विभाग के निदेशक श्री राजेन्द्र सिंह, उद्योग सलाहकार श्री राजेन्द्र चौहार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे।

28 सितम्बर को डोडरा क्वार में विकलांगता आकलन शिविर

शिमला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  अतिरिक्त उपायुक्त श्री यूनुस ने आज यहां बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोडरा क्वार, जिला शिमला में 28 सितम्बर को प्रात: 9 बजे विकलांगता आंकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा ।   श्री यूनुस ने बताया कि इस शिविर में जिला स्तरीय चिकित्सा बोर्ड द्वारा जिनकी विकलांगता की जांच किन्हीं कारणों से अभी तक नहीं हुई ऐसे पात्र विकलांग व्यक्तियों की विकलांगता का आकलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र व्यक्ति को अपने साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायत से जन्म तिथि प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र,पांच नए स्टैम्प साईज फोटो, राजस्व अधिकारी से प्रमाणित न्यूनतम आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगें। उन्होंने कहा कि कम आय वाले विकलांग व्यक्ति जिन्हें व्हील चेयर, बेैसाखी, स्टिक आदि की आवश्यकता होगी, उनके मामले तैयार किए जाएंगें तथा जहां तक सम्भव होगा उन्हें उक्त उपकरण भी उपलब्ध करवाये जायेंगें।    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस शिविर में विकलांगों की सुविधा के लिए वांछित प्रमाणपत्र तैयार करने हेतू सम्बन्धित हल्का पटवारी, तहसीलदार, गा्रम पंचायत सचिव के इलावा फोटोग्राफर की व्यवस्थता की गई है। उन्होंने इस क्षेत्र तथा आसपास की पंचायतों के पात्र विकलांग उम्मीदवारों को अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।    

उद्योग मंत्री आज ऊना व दुलैहड़ में

ऊना, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री बुधवार 24 सितंबर को प्रात: 10 बजे ऊना में जिला अधिकारियों से बैठक करके जिला में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और दोपहर 12.30 बजे सीनियर सकैंडरी स्कूल, दुलैहड़ में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। उद्योग मंत्री 28 सितंबर को रात्रि 9.30 बजे कुंगढ़त में रामलीला कार्यक्रम में शामिल होंगे  और 29 सिंतबर को प्रात: 11 बजे टाहलीवाल में सीए स्टोर का भूमिपूजन करेंगे। उद्योग मंत्री 30 सितंबर को 11 बजे टाहलीवाल में जलापूर्ति योजना के संवर्धन का शिलान्यास, 12 बजे मकोटगढ़ में नलकूप का शिलान्यास करेंगे और दोपहर बाद 3 बजे मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

विकलांगजनों के लिए रोजगार व स्वरोजगार मेला 23 को ऊना में

ऊना, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  विकलांग व्यावसायिक पुनर्वास केन्द्र, ऊना के सौजन्य से 23 सितम्बर को अक्षम व्यक्तियों के लिए एक रोजगार व स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए केन्द्र के प्रभारी उपिन्द्र सिंह ने बताया कि इस मेले में संयुक्त क्षेत्रीय केन्द्र, सुंदरनगर के सहयोग से विकलांगजनों को व्हील चेयर, ट्राईसाईकिल, बैसाखियां आदि सहायक उपकरण भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऊना व अंब क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाईयां इस मेले में भाग लेकर अक्षमजनों को रोजगार उपलब्ध करवाएंगी तथा स्वरोजगार हेतु विशेष रूप से एनएचएफडीसी, लीड बैंक, ऊना तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ऊना के सौजन्य से अक्षमों के लिए ऋण संबंधी विस्तृत जानकारी देकर मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले के आयोजन में इन्नर व्हील क्लब, ऊना, जिला रोजगार व जिला कल्याण कार्यालयों के अलावा कंवर अस्पताल, ऊना का विशेष रूप से सहयोग रहेगा।

शारीरिक रूप से अक्षम लोगों  के लिए लगे रोजगार मेले में 34 युवाओं को मिला रोजगार 
  • अक्षम व्यक्तियों में छिपी प्रतिभा व क्षमताओं की पहचान करे समाज: डीसी

ऊना, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  यालय में स्थित वीआरसी केन्द्रऊना जिला मु में  जिला प्रशासन द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए आज आयोजित रोजगार मेले में काफी चहल पहल रही याऔर ऊना जिला के अलावा पड़ौसी जिलों— कांगड़ा व बिलासपुर से भी बड़ी सं में विकलांग युवक— युवतियां अपने— अपने प्रमाणपत्रों और डिग्रियों की फेहरिस्त के साथ इस रोजगार मेले में पहुंचे। इस रोजगार मेले का आयोजन भारत सरकार के रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिर्देशालय, विकलांग व्यावसायिक पुनर्वास केन्द्र द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया था। सुबह 10 बजे से ही रोजगार मेले में जिला ऊना की विभिन्न औद्याोगिक इकाईयों के प्रबंधकों ने अपने— अपने स्टाल लगा लिए थे और आंखों में रोजगार का सपना लेकर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए विकलांग युवा  स्वयं को सक्षम साबित करने के लिए औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों के समक्ष साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजर रहे थे। डीसी अभिषेक जैन के प्रयासों से विकलांगों के लिए आयोजित इस रोजगार मेला में रोजगार विभाग, कल्याण विभाग , सीआरसी सुंदरनगर, नैश्रल हैंडीक्राफ्ट फाईनांस एंड डिवैल्पमैंट कारपोरेशन, इन्नर व्हील क्लब, रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना, यूनियन बैंक आफ इंडिया, लीड बैंक  और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी भी विकलांगों  की सहायता के लिए उपस्थित थे। डीसी अभिषेक जैन ने बताया किे इस रोजगार मेले में 150 लोग रोजगार के लिए पंजीकृत हुए जिनमें से शारीरिक रूप से अक्षम 34  युवाओं का मौके पर ही विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में विभिन्न पदों पर चयन कर लिया गया। इसके अलावा स्वरोजगार शुरू करने के लिए पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारियों द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को बैंकों की विभिन्न स्कीमों की जानकारी प्रदान की गई। डीसी अभिषेक जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार शाीररिक रूप से अक्षम लोगों के पुनर्वास और उनके रोजगार सृजन की दिशा में ठोस कदम उठा रही है और कई कल्याणकारी योजनाएं इस दिशा में क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को प्रथम कक्षा से लेकर नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा सरकारी सेवा एवं प्रदेश प्रशासनिक सेवा इत्यादि में तीन प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंनेे कहा कि समाज में अक्षम तथा उपेक्षित लोगों के प्रति अक्षमता पर सहानुभूति व्यक्त करने के बजाए उन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस कार्य में आगे आकर मानजनक जीवनयापन कर सकें ।स्वेच्छा से सहायता करनी चाहिए ताकि वे समाज में स उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को बेचारगी की नजर से देखने की बजाए उनके भीतर छिपी क्षमताओं को पहचाने और इन क्षमताओं का अपने उद्यम के लिए इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों पर किए गए अध्ययन से यह खुलासा हुआ है कि ऐसे व्यक्ति अपने संस्थान व काम के प्रति अत्यंत निष्ठावान, समय निष्ठ व बेहतर नतीजे देने वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को रोजगार देना कोई परोपकार नहीं है और न ही इसे चैरिटी के रूप में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों में छिपी विलक्षण योग्यताओं का समाज को लाभ उठाना चाहिए। ऐसे लोगों का साथ देने व उनका हाथ पकडऩे की जरूरत है। शारीरिक रूप से अक्षम लोग अपनी प्रतिभा के बलबूते भारतीय प्रशासनिक सेवाओं से लेकर विभिन्न संस्थानों में ऊंचें ओहदों पर पहुंचे हैं और उन्होंने मेहनत के बलबूते मुकाम हासिल किए हैं। डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में शारीरिक एवं मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को सक्षम एवं कुशल बनाने के लिए प्रयासरत है जिससे वे अपनी आजीविका गरिमापूर्ण तरीके से अर्जित कर सकें ।  डीसी ने शाररिक रूप से अक्षम व्यक्तियों व विद्यार्थियों को 11 व्हील चेयर, 20 श्रवण यंत्र , 35 वाकिंग स्टिक , 10 ट्राईसाईकलें, 2  सिलाई मशीनें व 4 इलैक्ट्रानिक टूल किटें भी प्रदान कीं। इससे पूर्व वीआरसी ऊना के प्रभारी उपिन्द्र सिंह ने डीसी अभिषेक जैन का स्वागत करते हुए इस रोजगार मेले की विस्तार से जानकारी दी।  इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी रमेश कटोच, जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तंवर, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल, एलडीएम आरके शर्मा, डा. जगदीश्चर कंवर, इन्नर व्हील क्लब की सदस्याएं ज्योति चौधरी, प्रेरणा महाजन, किरण, पिंकी जसवाल, नीलम साही, जतिन्द्र कौर, गीमा राजपूत, कमलेश वर्मा, अनुराधा वर्मा, सुमन पुरी , तेजेन्द्र कौर , जिला शारीरिक विकलांग संघ की अध्यक्ष कुलवंत राणा, सुनीता ठाकुर, महेन्द्र वर्मा, बलदेव चंद व वीआरसी ऊना के प्रभारी उपिन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

क्यूं कुख विच ही तू मारन दी सोच बणाई मां, सुन्नी रवेगी वीर दी बांह रखड़ी नूं, क्यों सोच नी पाई मां 

ऊना, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  ‘क्यूं कुख विच ही तू मारन दी सोच बणाई मां, सुन्नी रवेगी वीर दी बांह रखड़ी नूं, क्यों सोच नी पाई मां’ यह गीत आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकार सूरम सिंह ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव अमरेहड़ा में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाकर लोगों को बेटी है अनमोल का संदेश दिया। इस अवसर पर कलाकारों ने ग्रामीणों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ राज्य सरकार की गत पौने दो साल की उपलब्धियों को गिनाया। जहां एक ओर कलाकारों ने लघु हास्य-नाटक से लोगों को लोटपोट किया, वहीं लोक संस्कृति पर आधारित गीतों से उनका भरपूर मनोरंजन किया। कलाकार ब्रह्मदास ने हास्य अभिनय द्वारा समाज कल्याण, परिवहन, खाद्य एवं आपूर्ति, कृषि व बागवानी विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। कलाकार धर्मपाल और अनिल कतनौरिया ने जुगलबंदी में पंजाबी गीत ‘किसी दी गरीबी दा मजाक नी उड़ाई दा’ गाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। जबकि कलाकार सोमनाथ ने पंजाबी गीत ‘सुण चरखे दी मि_ी- मि_ी कूक’ तथा राजकुमारी ने ‘शराबियां दी काही जिंदगी’ इत्यादि गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। इसके अलावा समूह गीत ‘प्रदेश च आई सौणी सरकार, हर वर्गे जो दित्ते विकासे दे उपहार’ गाकर सरकार की नीतियों व उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के तकनकी सहायक बलवीर सिंह ने लोगों को सरकार की नवीनतम योजनाओं की जानकारी दी और उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। इसके उपरान्त धंधला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी तथा अन्य मामलों के लिए उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति के गठन करने के निर्णय का स्वागत

शिमला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  एन.एस.यू.आई. के पूर्व अध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, श्री विवेक कुमार तथा श्री यदुपति ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी तथा अन्य मामलों के लिए उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति के गठन करने के निर्णय का स्वागत किया है। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा जिला शिमला की एन.एस.यू.आई. इकाई के एक प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मुख्यमंत्री को फीस बढ़ोतरी तथा इस संदर्भ में विद्यार्थियों की भावनाओं से अवगत करवाने के बाद लिया गया।यहां जारी संयुक्त वक्तव्य में श्री शर्मा, श्री कुमार तथा श्री ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश सरकार की विद्यार्थी समुदाय के हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इससे शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्वार्थवश प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उनके राजनीतिक महत्वकांक्षाएं जीवित रह सके। पूर्व एन.एस.यू.आई. अध्यक्षों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा टयूशन फीस व छात्रावास शुल्क में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का विश्वविद्यालय द्वारा फीस वसूलने में कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है, क्योंकि सरकार विश्वविद्यालय की स्वायतता पर विश्वास रखती है और उनके मामलों में अनावश्यक दखलांदाजी नहीं करना चाहती है, परन्तु अब मुख्यमंत्री ने यह निर्णय प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित बनाने के लिए लिया है। उन्होंने कहा कि यह समिति एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ किए गए दुव्र्यवहार की सभी को भत्र्सना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति पर कुछ स्वयं भू छात्र नेताओं द्वारा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि यह दिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इतिहास में काला दिन है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि इन गतिविधियों में कोई विद्यार्थी शामिल नहीं है, परन्तु विद्यार्थियों को अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से न केवल प्रदेश विश्वविद्यालय के नाम पर धब्बा लगा है, बल्कि डर व हिंसा का वातावरण भी बना है। श्री शर्मा, श्री कुमार तथा श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिंसा को कोई स्थान नहीं है। यहां विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण के लिए आते हैं, न की हुल्लड़बाजी के लिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पहले ही इस तरह की हिंसा में तीन विद्यार्थी नेताओं को खो चुका है और राज्य सरकार प्रदेश में इस तरह की गतिविधियों को बदार्शत नहीं करेगी और विद्यार्थियों को गुमराह करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व विद्यार्थियों पर कक्षाओं का बहिष्कार करने का दवाब डाल रहे हैं और कुछ महाविद्यालयों को जबरदस्ती बंद किया जा रहा है, जो सहन नहीं किया जाएगा 

काशमीर के बाढ़ पिडि़तों को सामग्री को शांता कुमार ने विदा किया

himachal news
धर्मशाला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  कांगड़ा जिला के पालमपुर भाजपा द्वारा अपने चारों विधानसभा क्षेत्रों से एकत्रित सामग्री को ट्रक द्वारा जम्मू भाजपा के कार्यालय भिजवाया जिसे कश्मीर बाढ़ प्रभावितों में वितरित किया जायेगा। लोकसभा सांसद श्री शांता कुमार ने हरी झंडी दिखा कर इस ट्रक को पालमपुर से विदा किया। इस सामग्री में 80 क्विंटल चावल व् आटा, 2000 कंबल, 1000 कपडे, 500 थाली- गिलास, तेल, आलू प्याज, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट एवं अन्य रोजाना प्रयग में लाने योग्य सामान शामिल है।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री विपन सिंह परमार, जिला अध्यक्ष विनय शर्मा, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, जिला महासचिव मुल्खराज प्रेमी, विक्रम शर्मा, हिमांशु मिश्रा, सुरेन्द्र ठाकुर, भाजपा मंडलों के अध्यक्ष एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्ष विनय शर्मा ने जिला पालमपुर के सभी कार्यकर्ताओं एवं दानी सज्जनों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।

शहरी विकास मंत्री करेंगे 25 सितम्बर को मां आदि हिमानी चामुण्डा मंदिर के लिए हैली-टैक्सी सेवा का शुभारंभ

धर्मशाला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा के दर्शन हैली-टैक्सी से प्रथम नवरात्र 25 सितम्बर से होंगे शुरू। शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा 25 सितम्बर, 2014 को हिमानी चामुण्डा के लिए हैली-टैक्सी सेवा का शुभारंभ करेंगे। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मु0 अमीन शेख चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सुधीर शर्मा 25 सितम्बर को प्रात: 7.30 बजे हरी झंडी दिखाकर हैली-टैक्सी सेवा का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि शहरी विकास मंत्री संशोधित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार अब 24 सितम्बर को प्रात: 10 बजे बीएड कॉलेज धर्मशाला के विज्ञान भवन का लोकार्पण करने के उपरांत 10.30 बजे राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला में निर्मित होने वाले विज्ञान भवन तथा अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री इसी दिन दोपहर 2 बजे घना-बगली पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे तथा सायं 3 बजे ग्राम पंचायत टंग-नरवाणा में टंग में निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे।

शिकायत निवारण समिति की बैठक 24 सितम्बर को

धर्मशाला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  परिवहन तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली की अध्यक्षता में 24 सितम्बर, 2014 को प्रात: 11 बजे जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक जिला परिषद् हॉल, धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत सायं 3 बजे श्री बाली ने जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

श्री पठानिया 25 व 26 सितम्बर को रैत में

धर्मशाला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  उपाध्यक्ष, वन निगम केवल सिंह पठानिया 25 और 26 सितम्बर, 2014 को रैत में एचपीएसएफडीसी अधिकारियों से क्षेत्र में चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
  • ऽ    प्रदेश को निखारने की कवायद तीव्र- सुधीर शर्मा
  • ऽ    570 करोड़ से होगा सौदर्यीकरण
  • ऽ    12 नए योजना क्षेत्र गठित

‘‘प्रदेश में ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के पर्यटक स्थलों को संवारने एवं विकसित करने की कवायद को तीव्रता दी जा रही है ताकि देश-विदेश के अधिक से अधिक पर्यटक हिमाचल का रूख करें’’।शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुुए कहा कि प्रदेश के धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक अथवा पर्यटन के महत्व के स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए 570 करोड़ रुपए की योजना हेतु एशियन डिवेल्पमैंट बैंक के माध्यम से धन जुटाया जाएगा। दूसरे चरण का यह कार्य इसी माह आरंभ हो जाएगा।श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि कांगड़ा जिला के ज्वालाजी, चामुण्डा देवी व बज्रेश्वरी मंदिर के अतिरिक्त भागसूनाग मंदिर, खनियारा स्थित अघंजर महादेव मंदिर, मसरूर मंदिर इस योजना में प्रस्तावित हैं, जहां सौंदर्यीकरण और पार्किंग के अतिरिक्त विद्युत, जल तथा बेहतर सडक़ों की व्यवस्था की जाएगी ताकि पर्यटकों की आमद को बढ़ाया जा सके और आर्थिक आधार को विकसित किया जा सके।शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक पग उठाये जा रहे हैं। शहरी विकास योजनाओं को तीव्रता से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शहरों में लोगों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है जिसके अनुपात में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए शहरी विकास विभाग व्यापक योजनाओं को मूर्तरूप देने में प्रयासरत है।श्री सुधीर शर्मा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम के अंतर्गत राज्य में 12 नए योजना क्षेत्रों का गठन किया है। ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां निकट भविष्य में वाणिज्यिक तथा अन्य गविविधियां आने की संभावना नहीं है, उन क्षेत्रों को योजना क्षेत्रों में शामिल किया गया है।श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए नक्शा स्वीकृत करवाने की भी आवश्यकता नहीं होगी।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘नगर एवं ग्राम नियोजन प्रारूप नियम-2014 के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को नक्शा स्वीकृत करवाने के लिए दिए जाने वाले शुल्क में छूट देने का भी प्रावधान किया जा रहा है तथा नक्शा स्वीकृत करवाने के लिए स्वयं सत्यापन के प्रावधान पर विचार किया जा रहा है।सुधीर शर्मा ने बताया कि 25 सितम्बर, 2014 को मां आदि हिमानी चामुण्डा के लिए हैली-टैक्सी सेवा के आरंभ होने से मां वैष्णो देवी की तर्ज पर लोगों को माता के दिव्य दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। इस हैली-टैक्सी सेवा के आरंभ होने से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्वरोजगार के अवसर सुलभ होंगे।

ब्राहम्ण समुदाय अब विवाह शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के लिये तैयार

धर्मशाला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश में ब्राहम्ण समुदाय अब विवाह शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के लिये तैयार हो गया है।  ब्राह्मण कल्याण परिषद साठ से अधिक बाराती आने पर रोक लगाएगी। इतना ही नहीं दहेज लेने व देने पर भी पूर्ण प्रतिबंध के अलावा बारात में 11 से अधिक गाडिय़ां ले जाने पर रोक लगाई जाएगी। ब्राह्मण कल्याण परिषद गिरिपार ब्राह्मण कल्याण समिति की तर्ज पर निर्णय करने का प्लान कर रही है, जिसे सभी नगरों पर सर्वसम्मति से लागू किया जा सके। इसके लिए जल्द ही परिषद की कांगड़ा में एक महत्त्वपूर्ण बैठक भी होने वाली है। इस बैठक में ही शादी से जुड़ी परंपराओं में आवश्यक बदलाव को प्रस्ताव पारित करने की योजना है। ब्राह्मण समुदाय शादी-समारोह के लिए नए एवं कड़े नियम लागू करने जा रहा है। गिरिपार ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा 118 ग्रामों की ब्राह्मण कल्याण समितियों में पारित प्रस्ताव के तहत 60 से अधिक बाराती न लाने, 11 से अधिक बारात में गाडिय़ों का प्रयोग न करने, दहेज लेन-देन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, मामा धाम आदि पर रोक लगाने के निर्णय को सराहनीय बताते हुए इसे लागू करने की योजना बनाई है। ब्राह्मण कल्याण परिषद के  कांगड़ा के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक सचिव डा. सरन दास शर्मा ने बताया कि इसके लिए जल्द ही बैठक कर प्रस्ताव लाया जाएगा। समाज में फैली कुरीतियों के लिए गिरिपार ब्राह्मण सभा ने जो निर्णय लिया है, उसे कांगड़ा सहित अन्य स्थानों पर भी लागू कर समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए नई पहल करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए समुदाय के सभी लोगों को एकमत होकर आगे आने का आह्वान किया जा रहा है। इस बैठक में अन्य विषयों पर भी प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। अखिल भारतीय ब्राहम्ण कल्याण महासंघ के स्थानीय संयोजक वी के उपमन्यु ने कहा कि अब समय आ गया है कि पुराने रिति रिवाजों पर दोबारा मंथन किया जाये। 

दलाई लामा के साथ जुटेंगे दूसरे नोबेल पुरूस्कार विजेता

धर्मशाला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  दुनिया भर में  विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान के लिए पुरस्कार से सम्मानित की गई पांच हस्तियां हिमाचल की धरती पर एक साथ होंगी। अक्तूबर माह के पहले दो दिन ऐसा मौका आने जा रहा है, जो  कांगड़ा जिला के धर्मशाला के इतिहास में एक नया इतिहास लिखेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा समेत चार अन्य नोबेल पुरस्कार विजेता एक साथ धर्मशाला में कदम रखेंगे, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता जूडी विलियम्स, शिरीन एबादी, लेहमाह गबॉवी और तवाक्कोल कारमेन शामिल रहेंगे। ये चारों विभूतियां अपनी ही श्रेणी के पांचवें नोबेल पुरस्कार विजेता दलाईलामा से मिलेंगी। धर्मगुरु दलाईलामा को मिले नोबेल पुरस्कार की सिल्वर जुबली के मौके पर निर्वासित तिब्बत सरकार के आधिकारिक कार्यक्रम को लेकर ये चार नोबेल पुरस्कार विजेता धर्मशाला पहुंचेंगे। ये चारों नोबेल पुरस्कार विजेता पहली व दो अक्तूबर  को धर्मगुरु दलाईलामा से मिलेंगे व उन्हें तीन मामलों में अथक प्रयासों के लिए सम्मानित करने के साथ साधुवाद भी देंगे। लेहमाह गबॉवी : गबॉवी पीस फाउंडेशन की संस्थापक हैं। 2011 में उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। तवाक्कोल कारमेन : तवाक्कोल कारमेन पत्रकार, राजनीतिज्ञ और अल-इस्लाह राजनीतिक पार्टी की वरिष्ठ सदस्य रही है। 2011 में ही इन्हें भी नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह पुरस्कार महिलाओं की सुरक्षा में सराहनीय कार्य करने के लिए दिया गया था। जूडी विलियम्स - जूडी विलियम्स बारुदी सुरंगों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चले अभियान के संस्थापक हैं। 1977 में उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया। शिरीन एबादी — शिरीन एबादी ईरान की पहली महिला न्यायाधीश रही हैं। मानवाधिकारों को लेकर संघर्षरत रहने के लिए उन्हें वर्ष 2003 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था।  ये करेंगे शिरकत तेंजिन ग्यात्सो:  तेंजिन ग्यात्सो गेलुक संप्रदाय के प्रमुख हैं। एवं तिब्बतियों के 14वें दलाईलामा हैं। वर्ष 1989 में उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। 

प्राचीन चामुंडा में हेलिकाप्टर से होगी यात्रा

धर्मशाला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  कांगड़ा जिला के  प्राचीन आदि हिमानी चामुंडा के लिए प्रथम नवरात्र के उपलक्ष्य में हेलिकाप्टर सुविधा उपलब्ध होगी। नगरोटा बगवां के डाढ़ मेला मैदान में हेलिपैड बनाने का निर्माण कार्य संपूर्ण कर लिया गया है तथा हिमानी चामुंडा मंदिर में हेलिकाप्टर को लैंडिंग करने के लिए हेलिपैड के बेस को बनाने का कार्य जोरों पर चला हुआ है। गौरतलब है कि सिद्धपीठ आदि हिमानी चामुंडा मंदिर को 25 सितंबर को प्रथम नवरात्र पर सुबह 11 बजे शहरी विकास व आवास व नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियों को संपूर्ण अंजाम दिया जा रहा है। इसके आर्यन एविशयन कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज राठी स्वयं कार्य को देख रहे हैं। वहीं इस सुविधा के उपलब्ध होने से श्रद्धालुओं को हिमानी चामुंडा मां के आसानी से दर्शन होंगे। पहले यात्री पैदल दुर्गम चढ़ाई चढक़र छह घंटे में सफर तय करते थे अब आने जाने के लिए 12 मिनट हेलिकाप्टर द्वारा लगेंगे। आर्यन एविशयन कंपनी के चेयरमैन नीरज राठी ने बताया कि इस हेलिकाप्टर में छह यात्री सफर कर पाएंगे तथा एक  तरफ का किराया 3250 रुपए होगा। हेलिकाप्टर द्वारा पहाड़ी शिखर पर स्थित शक्तिपीठ मां आदि हिमानी चामुंडा जी दिव्य दर्शन मां वैष्णों देवी की तर्ज पर पहली बार धार्मिक हेलि सेवा का शुभारंभ होने पर पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा, साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। नीरज राठी बताते हैं कि यह मौसम पर निर्भर रहता है अगर मौसम दिनभर साफ रहता है तो एक दिन हेलिकाप्टर द्वारा 50 चक्कर लगाए जा सकते हैं और यह सेवा सुबह सूरज निकलने से लेकर रात्रि सूरज डूबने तक श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाएगी। वह बताते हैं कि इससे पहले केदारनाथ तथा मणिमहेश में भी अपने सेवाएं दे चुके हैं। वहीं ठेकेदार पल्लव मेहरा द्वारा हेलिपैड का कार्य संपूर्ण कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश में सेंटरल यूनिवर्सिटी  की जमीन का मामला अधर में लटका

धर्मशाला, 23  सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश में सेंटरल यूनिवर्सिटी  के लिये भूमि चयन का मामला सियासी कयासों के बीच एक बार फिर उलझ गया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी मामले पर चल रही कार्रवाई कहां लटकी हुई है। इस बात को न तो भाजपा के नेता स्पष्ट कर पा रहे हैं और न ही कांग्रेस के नेता। दोनों ही राजनीतिक दल इस मुद्दे पर श्रेय तो लेना चाहते हैं, लेकिन गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जिससे हिमाचल के छात्रों को उच्च शिक्षा में मिलने वाला उचित लाभ नहीं मिल रहा है। वर्षों से लटकी इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना पर केंद्र व प्रदेश सरकारों के प्रतिनिधियों ने कभी भी मिलकर निर्णय लेने की इच्छाशक्ति भी नहीं दिखाई है। राजनीतिक दलों के सियासी हठ से हर साल सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।  हिमाचल के कांगड़ा में खुलने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय का मामला प्रदेश व केंद्र दोनों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। आलम यह है कि अभी तक भूमि चयन प्रक्रिया संबंधी कार्रवाई पर ही अंतिम मुहर नहीं लग पाई है। देहरा में अधिक पेड़ होने के नाम पर मामला उलझ रहा है, तो धर्मशाला में स्लाइडिंग जोन के नाम पर भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है। आलम यह है कि प्रदेश सरकार केंद्रीय विवि के लिए मांग अनुसार भूमि चयन की शर्त को पूरा नहीं कर पा रही है और केंद्र सरकार अपने सांसदों के पसंदीदा स्थान का चयन न होने के कारण गंभीरता नहीं दिखा रही है। दोनों दलों एवं दोनों सरकारों के बीच इस मुद्दे को लेकर समन्वय न होने के कारण एक बार फिर से केंद्रीय विवि का मामला राजनीति की भेंट चढ़ता दिख रहा है, जिससे प्रदेश के हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा में सरकारी स्तर पर मिलने वाला लाभ भी मिलता नहीं दिख रहा है। प्रदेश सरकार के शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा का कहना है कि केंद्रीय टीम ने दोनों स्थानों पर जगह देखी है। धर्मशाला में ही हजारों कनाल भूमि दिखाई गई है। अब अगली कार्रवाई केंद्र से होनी है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांगड़ा-चंबा के सांसद शांता कुमार का कहना है कि भूमि चयन प्रक्रिया के बाद ही आगामी कार्रवाई हो पाएगी। फिलहाल इस विषय में कुछ नया नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: