भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रनॉय ने 125,000 डॉलर इनामी इंडोनेशियन मास्टर्स ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में प्रनॉय ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को सीधे सेटों में हराया। पांचवे वरीय प्रनॉय ने केवल 43 मिनटों में खोलिक को 21-11, 22-20 से हराते हुए जीओआर जाकाबारिंग में अपना पहला ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड खिताब जीता।
इससे पहले 43वें वरीयता प्राप्त 22 वर्षीय प्रनॉय पिछले हफ्ते वियतनाम ओपन ग्रैंड प्रिक्स के भी उपविजेता रहे थे। यह उनका पहला ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड खिताब है। इस साल ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड खिताब जीतने वाले प्रनॉय तीसरे भारतीय हैं। इससे पहले सायना नेहवाल ने जनवरी में भारतीय ग्रैंड प्रिक्स और अरविद भट्ट मार्च में जर्मन ओपन ग्रैंड प्रिक्स जीतने में कामयाब रहे थे।
प्रनॉय ने मैच में अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में ही 9-3 की बढ़त बनाई। अपनी बढ़त जारी रखते हुए प्रनॉय 16-11 तक पहुंचे। इसके बाद प्रनॉय ने लगातार पांच अंक अर्जित करते हुए यह गेम जीता। दूसरे गेम में 17 वर्षीय इंडोनेशियाई खोलिक और प्रनॉय के बीच मुकाबला कांटे का रहा। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि तकरीबन हर अंक के बाद सर्विस बदलते रहे। खोलिक ने 16-ऑल तक प्रनॉय को लगातार चुनौती दी।
खोलिक हालांकि थके नजर आए जिसका फायदा प्रनॉय को मिला और वह अगले चार अंक अर्जित करने में सफल रहे और गेम को मैचप्वाइंट पर ले आए। खोलिक ने यहां एक बार फिर वापसी की और स्कोर को 20-ऑल कर दिया। इसके बाद केरल के प्रनॉय ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए गेम और मैच अपने नाम कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें