पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को अगले रविवार को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान पर एक रैली करने की अनुमति दे दी गई है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया ने दी। जीओ न्यूज के मुताबिक, जिला प्रशासन ने लाहौर की राजधानी शहर पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) को चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम भी करने के लिए लिखा है।
पंजाब के कानून मंत्री राणा मसहूद ने कहा कि पीटीआई को लाहौर में सभा करने से नहीं रोका जाएगा। पार्टी ने इसकी इजाजत के लिए जिला समन्वय अधिकारी के पास अर्जी दी थी। मीनार-ए-पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी मुहम्मद जमीन ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा खतरा है और इसी कारण से स्थल के चारों तरफ कटीले तार की बारबंदी की गई है।
अधिकारियों ने 55 एकड़ में फैले इस स्मारक पर 40 लाख लोग जमा हो सकते हैं। इमरान खान की पीटीआई और ताहिर उल-कादरी का संगठन पाकिस्तान आवामी तहरीक 15 अगस्त से इस्लामाबाद में धरना दे रहे हैं। दोनों नेताओं ने 2013 के आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से इस्तीफा मांगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें