भारतीय टीमों के पास जीतने के मौके : धौनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 सितंबर 2014

भारतीय टीमों के पास जीतने के मौके : धौनी


m s dhoni
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि इस बार चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट भारतीय टीमें जीत सकती हैं। साथ ही धौनी ने कहा कि खिताब जीतने के लिए टीमों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। धौनी ने हालांकि माना कि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमें जीत की दावेदार हैं। धौनी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने वाली टीमें यहां की तमाम परिस्थितियों से परिचित हैं। हमें बस ओस से पड़ने वाले प्रभाव पर ध्यान देना होगा। भारतीय टीमों के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है लेकिन अन्य टीमें भी इसे जीत सकती हैं।"

इंग्लैंड से सोमवार को भारत लौटने वाले धौनी ने कहा कि सीएसके अच्छी टीम है। खिताब जीतने की संभावनाओ पर धौनी ने कहा कि यह प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। धौनी ने कहा, "चोट के कारण आईपीएल में हमारे साथ ड्वायन ब्रावो नहीं थे। इसके कारण हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ा। उनकी वापसी हमारे लिए अच्छी है।" सीएसके चैम्पियंस लीग के उद्घाटन मैच में बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी।

धौनी ने माना कि इंग्लैंड दौरे के तुरंत बाद और आईपीएल के दो महीनों बाद एक बार एकजुट होकर चैम्पियंस लीग में खेलना चुनौती की तरह है। धौनी ने साथ ही कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स एक मजबूत टीम है। लोकप्रियता के मामले में चैम्पियंस लीग की आईपीएल से तुलना पर धौनी ने कहा, "आईपीएल एक अलग प्रारूप है। वहां आप दो महीने क्रिकेट खेलते हैं और उसमें ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी होते हैं। वहीं, चैम्पियंस लीग अलग है, ऐसे में भारतीय प्रशंसकों का इससे उतना जुड़ाव होना मुश्किल है।"

कोई टिप्पणी नहीं: