पहचाना गया वीडियो में दिखने वाला आईएस आतंकवादी : एफबीआई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

पहचाना गया वीडियो में दिखने वाला आईएस आतंकवादी : एफबीआई


fbi logo
अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) का कहना है कि उसने दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश नागरिक का सिर कलम करने वाले तीन अलग-अलग वीडियो में नजर आने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी की पहचान कर ली है। 'एबीसी न्यूज' के अनुसार, एबीआई के निदेशक जेम्स कोमे ने आईएस आतंकवादी की पहचान होने जाने का दावा किया। हालांकि उन्होंने उसका नाम नहीं बताया और न ही यह बताया कि वह किस देश का नागरिक है।

सीरिया और इराक के एक बड़े हिस्से में प्रभाव रखने वाले आईएस की ओर से जारी वीडियो में ऊपर से नीचे तक काले रंग के कपड़े में नजर आने वाले और ब्रिटिश उच्चारण के साथ बोलने वाले आईएस आतंकवादी को दो अमेरिकी पत्रकारों- जेम्स फोले तथा स्टीवेन सॉटलॉफ और एक ब्रिटिश सहायताकर्मी डेविड हेन्स की हत्या करते हुए दिखाया गया है।

वीडियो में आईएस आतंकवादी को एक बड़े चाकू से बंधकों के सिर कलम करते हुए दिखाया गया है। दक्षिणी ब्रिटिश उच्चारण के साथ बोलने वाले आतंकवादी की केवल आंखें वीडियो में नजर आ रही थीं। वीडियो फुटेज के अनुसार, हत्यारा बाएं हाथ से अपने काम को अंजाम देता नजर आया। उसकी कदकाठी सामान्य थी।

एफबीआई निदेशक ने इस बात के भी संकेत दिए कि हो सकता है कि सीरिया में आतंकवादी अब भी पश्चिमी देशों पर हमले करने की साजिश कर रहे हों। उन्होंने यह भी कहा कि इसके कोई संकेत नहीं हैं कि इस सप्ताह के अमेरिकी हमलों से आईएस की साजिश पर कोई असर पड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं: