जम्मु कष्मीर के बाढ पीडितों को नगर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
झाबुआ --- आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित शांतिदीप यज्ञ एवं जम्मु कष्मीर की भीषण बाढ मे मृतकों के लिये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे नगर की करीब 30 समाज सेवी संस्थाओं के 300 लोगों ने सहभागिता की ।रविवार को सायंकाल साढे सात बजे नगर के लोगों ने मिल कर स्थानीय राजवाडा चैक पर जम्मु-कष्मीर की बाढ से दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिये मोमबत्ती जला कर एवं वैदीक मंत्र मंत्रोंच्चार के साथ प्रार्थना की । इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसकों संबंोधित करते हुए डा. केके त्रिवेदी एवं मांगीलाल सोलंकी ने कहा िकइस विपदा की घडी में पूरा देष तन-मन-धन से जम्मु कष्मीर के लोगों के साथ है । हम पूरे नगर की ओर से मृतात्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते है एवं पीडितों को जल्द इस त्रासदी से मुक्ति मिलने की आकांक्षा करते है । डा. विक्रांत भूरिया ने कहा कि देष की जन्नत कहे जाने वाले कष्मीर में जो भीषण प्राकृतिक आपदा आई है इसने पूरे देष को झकझिोर कर रखदिया है । भगवान ऐसी आपदा कहीं पर भी न देवें । श्री सत्यसाई सेवा समिति के सौभाग्यसिंह चैहान ने कष्मीर को देष का मस्तक बताते हुए कहा कि उसके दर्द से पूरा देष प्रभावित हुआ है । उन्होने मृतकों की आत्मीय शांति की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी । रोटरी क्लब के यषवंत भंडारी ने कहा कि सेना के जांबाज सैनिको ने जम्मु कष्मीर की आपदा को निपटने में पूरी ताकत झोंक दी है पूरा नगर उन्हे सेल्यूट करता है । समाज सेवा प्रदीप रुनवाल ने कहा कि कष्मीर देष का मुकुट है और वहां ऐसा प्रलय आना बडा ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस विपदा की घडी में देष का बच्चा बच्चा कष्मीर की जनता के साथ हे वे अपने आप को अकेला नही समझे । श्रद्धाजंलि सभा को अन्तर्राष्ट्रीय बा्रह्मण महासभा एवं नागर समाज के राजेष नागर,संकल्प ग्रुप की भारती सोनी,आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के अजय रामावत? टेंट लाईट एसो.के रवि जैन, षिवगंगा के राजेष मेहता, राजपूत समाज के जयदीप सोंलकी, सर्वबा्रह्मण समाज के हर्ष भटृ, परिषद के गणेश उपाध्याय, सकल व्यापारी संघ के राजेन्द्र यादव, जैन सोष्यल ग्रुप के निर्मल अग्रवाल, आजाद रोटरी क्लब के संजयकांठी, जैन श्री संघ के संजय मेहता?तेरापंथ समाज के मगनलाल गादिया, क्षत्रिय महासभा के राघवेन्द्र सिसौदिया, मीडिया की ओर से राजेन्द्रसोनी, गायत्री परिवार से विनोद जायसवाल, सार्वजनिक गणेषमंडल से नानालाल कोठारी जितेन्द्र अग्निहोत्री,रिद्धी सिद्धी गणेष मंडल से रविराज राठौर, नीमा समाज से विनोदषाह,महिला समाज बा्रह्मण समाज से मुन्नीदेवीषर्मा सुषीला भटृ, पेंशनर संघ के भेरूसिंह राठौर, सिक्ख समाज के बलवीरसिंह सोयल, मुस्लिमसमाज से अब्दूलरहीम एवं मोहम्मद जफर, बोहरा समाज के जोहरभाई सहित अनेक लोगों ने सभा को संबोधित किया । इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक धार्मिक रचनात्मक साहित्य क्षेत्र से जुडे करीब 300 लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल एवं शंभुसिंह पुरोहित एवं श्रीमती पुरोहित के मंत्रोच्चार के साथ दो मिनट का मौन रख कर दिवगंत आत्माओं की आत्मीय शांति के लिये प्रार्थना की । कार्यक्रम का आसरा संस्था के सचिव संचालन नीरजसिंह राठौर ने किया ।
जिले की संचार व्यवस्था को देखते हुए सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को की षिकायत
झाबुआ --- जिले में भारत संचार निगम की सेवाओं को लेकर रतलाम झाबुआ के सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसार मंत्री प्रकाष जावडेकर को प्रत्र लिख कर आप उपभोक्ताओं को हारही परेषानियों के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि विगत दिनो जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान ग्रामीण जनप्रतिनिधो एवं आम नागरिको द्वारा उन्हे अवगत कराया गया है कि जिला झाबुआ मे जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय सहित अन्य दूरस्थ ग्रामीण अंचल मे भारत संचार निगम लिमि. की समस्त दूरसंचार सेवाएं सुचारूरूप से नही चल रही है। आम उपभोक्ता निगम की लचर कार्यप्रणाली से परेषान है और विभागीय अधिकारियो को अनेक बार षिकायत करने के उपरान्त भी सेवाओ मे सुधार के कोई गंभीर प्रयास नही किये जाते है इस कारण विभागीय अधिकारियो के विरूद्व भी आम नागरिको मे काफी आक्रोष व्याप्त है। श्री भूरिया ने अपने पत्र मे यह भी लिखा है कि जिले मे मोबाईल, टेलीफोन सेवाओ के साथ ही भारत संचार निगम लिमि. की इंटरनेट सेवाओ के हालत भी अत्यधिक खराब है । आये दिन इंटरनेट बंद रहने के कारण आम लोगो के दैनिक काम-काज प्रभावित होते है। इसका सर्वाधिक असर शासकीय कार्यालयो, बैंको के लेन-देन तथा रेल्वे आरक्षण का काम पूर्णतः प्रभावित होता है लोगो को इन कार्यो के लिए घंटो लाईन मे लगकर इंतजार करना पडता है। पत्र के अनुसार जिला प्रदेष का अत्यंत पिछडा हुआ जिला है यहा पर भारत संचार निगम के अतिरिक्त अन्य निजी कम्पनियो की संचार सेवाएं नाम मात्र की होने से सम्पूर्ण कार्य भारत संचार निगम लिमि. कीे संचार सुविधाओ के माध्यम से ही किया जाता हैै। परन्तु भारत संचार निगम लिमि. के द्वारा उपभोक्ताओ को सुचारू रूप से संेवाए नही देने एवं उपभोक्ताओ की षिकायतो के त्वरित निराकरण हेतु कोई भी गंभीर प्रयास नही किये जाते है यह स्थिति ठीक नही है। उन्होने मंत्रीजी से अनुरोध किया है कि व्यापक जनहित मे जिले में भारत संचार निगम की सेवाओ के सुचारूरूप से संचालन हो एवं आम नागरिको की समस्याओ के त्वरित निराकरण करने हेतु आवष्यक प्रभावी कार्यवाही की जावे ताकि आम लोगों को हो रही परेषानी दूर हो सकें
मजदूरी का भुगतान नही होने पर कलावती ने दी आन्दोलन की चेतावनी
झाबुआ --- गत आठ माह से जिले मे रोजगार गारंटी की राषि पंचायतों को प्राप्त नही हो रही थी । जिला पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा बार बार मांग करने के पश्चात ही भुगतान नही किया गया । जिससे मजबूर होकर जिला कांगे्रस कमेटी द्वारा 5 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया गया तत्पष्चात आलाअधिकारियों में हडकंप मचा तथा राज्य सरकार द्वारा जिले को 15 करोड का आबंटन किया गया । किन्तु वह पैसा आधी पंचायतों में जमा नही हुआ है । हितगा्रही मजदूर बार बार पंचायतों के सरपंच एवं सचिव के चक्कर लगा रहे है तथा सरपंच एवं सचिव बेंक मे राषि के लिये चक्कर लगा रहे है । जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर,जिला पंचायत सदस्य मानसिंह मेडा, कलावती मेडा, गेन्दाल डामोर, अकमालसिंह डामोर, भूरका भूरसिंह आदि ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि जब राषि का आबंटन हो चुका है तो खाते मे पैसा क्यो नही डाला जारहा है ? सुश्री भूरिया ने यह आरोप लगाया कि क्या यह भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों की मिली भगत के कारण पैसा आबंटित नही किया जारहा है । पैसों के लिये मजदूर दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर हो रहे हे तािा उनके हक्क का हनन किया जारहा है । सुश्री कलावती भूरिया ने मांग की कि जिन हितगा्रहियों को पैसा नही मिला है उन्हे ब्याज सहित पैसा दिया जावे । क्योंकि जब सरकार को पैसा नही दिया जाता है तो वह पेनेल्टी लेती है और वसूली भी पेनेंल्टी के साथ करती है । सुश्री भूरिया ने कहा कि तत्काल मजदूरों का भुगतान नही किया तो जिला कांग्रेस प्रभावी आन्दोलन करके संबंधित अधिकारियों एवं बेंको का घेराव करेगी ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जम्मू कश्मीर में आई बाढ राहत राशि एकत्रित की
झाबूआ---भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल झाबुआ द्वारा जम्मू कश्मीर में आई बाढ के लीए झाबुआ नगर में प्रत्येक दुकार घुमकर राहत के लीए राशि एकत्रित की गई उक्त कार्यक्रम में श्री गोपाल सिंह पंवार भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष,मागंीलाल भूरिया भा.ज.यु.मो.जिला उपाध्यक्ष,जितेन्द्र पंवार भा.ज.यु.मो.जिलामंत्री,अर्जुन चैहान भा.ज.यु.मो. जिला मंत्री,मनीष राठौड भा.ज.यु.मो. जिलामंत्री, अमित सिह पंवार भा.ज.यु.मो.नगर मण्डल अध्यक्ष,प्रभव वाखला नगर मंत्री,बिटू सिगार नगर उपाध्यक्ष्य, अमि त शर्मा भा.ज.पा.मिडीया प्रभारी आदि उपस्थित रहे है।
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
- सभी एसडीएम धारा 40 एवं 92 के प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में करे
झाबुआ --- कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज 15 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत जनवाणी, सी एम हेल्पलाईन की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रकरण सितम्बर माह में शत-प्रतिशत स्वीकृत एवं वितरण करना सुनिश्चित करे केम्प आयोजित कर प्रकरणों को स्वीकृत करे। सभी एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार में दर्ज धारा 40 एवं धारा 92 के प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करे। सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्य की राशि आहरित कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले सरपंचों पर धारा 40 के प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करे। सभी तहसील कार्यालयों एवं एसडीएम कार्यालय में कोई भी प्रकरण दर्ज किये बगैर नहीं रखे जाये। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने के अभियान को प्राथमिकता से चलाये। फसल बीमा के प्रकरण के प्रमाण-पत्र 17-20 सितम्बर तक वितरित किये जायेगे। इस संबंध में संबंधित विभाग को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक छात्रावास/आश्रम में पुस्तकालय की व्यवस्था करवाये। छोटे तालाब में गंदा पानी छोडने वाले मकान मालिको की सूची एसडीएम को देने बस स्टेण्ड पर लगे सी.सी.टीवी. कैमरों के फुटेज के आधार पर नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ नगरपालिका झाबुआ को दिये। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे।
विकेन्द्रीकृत जिला योजना 2015-16 ग्राम मास्टर प्लान के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण संपन्न
झाबुआ ---विकेन्द्रीकृत जिला योजना 2015-16 ग्राम मास्टर प्लान के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण आज 15 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में योजना के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी जिला योजना अधिकारी श्री आर डी जर्रा ने पावर पाइंट के माध्यम से दी। विभागीय अधिकारियों को बताया गया कि विकेन्द्रीकृत योजना के तहत विगत वर्षो में बनाई गई योजना में लिये गये कार्यो को ही प्राथमिकता से करवाये। यदि गाॅव की आवश्यकता को देखते हुए कोई नया काम लिया जाता है तो उसे पहले योजना में शामिल करवाने के बाद ही स्वीकृत करे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को योजना विभाग का आई डी पासवर्ड अलग से दिया गया है। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विभागीय अधिकारियों को बताया कि विकेन्द्रीकृत योजना में पहले से ही गाॅव की मांग के आधार पर योजना में शामिल कार्यो को ही प्राथमिकता से करवाये उसके बाद ही नया कार्य लिया जाये। नया कार्य स्वीकृत करने से पहले उसे विकेन्द्रीकृत प्लान में डाले।
इस प्रकार विभागीय अधिकारी योजना के स्वीकृति एवं अन्य जानकारी देख सकते है। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
17 सितम्बर 2014 को आयोजित होगा रोजगार मेला
झाबुआ ---कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न निजी संस्थानों में रोजगार दिलाने एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी हेतु 17 सितम्बर 2014 को रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय परिसर झाबुआ में होगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी के एस ठाकुर ने बताया है कि झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 30 वर्ष के है, 8 वी, हाईस्कूल, हायर सेकेन्डरी, उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में कुल 07 औद्योगिक संस्थानः- परसरामपुरिया सिन्थेटिक्स, पीथमपुर, नवभारत फर्टिलाईजर्स, इन्दौर, शिवशक्ति बायोप्लान्टिक, भोपाल, रिलायंस लाइफ इन्स्योरेंस झाबुआ एलआईसी झाबुआ, मेहुल इंडस्ट्रीज मेघनगर सेलकम डिस्टीलेट मेघनगर उपस्थित हो रहें है। उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 100-150 आवेदकों की भर्ती संस्थान अपने मापदण्डों के अनुसार करेगे। इसके अतिरिक्त स्वरोजगार योजना से संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित होकर आवेदकों को मार्गदर्शन प्रदान करेगे।
मारपिट कर किया अपहरण
झाबूआ---फरियादी मुकेश पिता प्रेमलाल सरगजा, उम्र 45 वर्ष, निवासी पालेडी ने बताया कि आरोपीगण प्रहलाद पिता मांगीलाल बांबी, हिम्मत राजपूत, चुन्नीलाल पिता कांजीलाल पाटीदार, शांतिलाल पिता मांगीलाल पाटीदार, कनीराम पिता जगन्नाथ पाटीदार, निवासी बनी में से आरोपी हिम्मत व प्रहलाल के द्वारा राहुल पिता मुकेश सरगजा, उम्र 16 वर्ष को लडकी छेडने की बात पर से ढाबे से बिजली ग्रिड ले गये, बाद में अन्य आरोपी टेम्पो क्र0 एम0पी0-45-टी-0743 से आये व राहुल के साथ मारपीट कर जबरजस्ती अपहरण कर ले गये। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 216/14, धारा 365,323,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
स्कूल जाती छात्रा के साथ छेडछाड
झाबूआ---फरियादिया कु0 रागिनी पिता प्रहलाद गेहलोत, उम्र 16 वर्ष, निवासी बनी ने बताया कि आरोपीगण रोहित पिता मुकेश ढोली (सरगजा), अंतिम पिता मुकेश ढोली, बादल पिता मुकेश ढोली, मुकेश ढोली, निवासीगण रायपुरिया पालेडी के द्वारा फरियादिया को रोजाना स्कूल आते-जाते छेडछाड करते थे व उनके पिता मुकेश को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 217/14, धारा 354-ए, 354-बी, 506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जमीन विवाद खेत को खेडा
झाबूआ---फरियादी गोविन्द पिता जोखा डामोर, उम्र 50 वर्ष, निवासी मौजीपाडा ने बताया कि आरोपी मंगा पिता दल्ला गरवाल एवं अन्य 03, निवासी माधौपुरा ने उसकी जमीन सर्वे न0 43/2 कुल रकबा 0.80 हैक्टर को अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से ट्रेक्टर से खेड लिया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 658/14, धारा 447,427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बिशप देवप्रसाद गणावा को मातृशोक
झाबुआ ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप देवप्रसाद गणावा की माताजी श्रीमती कैरोलिन गणाव का निधन 90 वर्ष की उम्र में 15 सिंतबर प्रातः 6 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज 16 सितंबर को उनके पैतृक गांव ग्राम पंचकुई में प्रातः 10 बजे किया जायेगा। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें