25 सितम्बर को निकलेगा मातारानी का ऐतिहासिक चल समारोह,
- गुजराती फिल्म के सुपरस्टार विक्रम ठाकुर, ममता सोनी एवं राजन कुमार रहेगें आकर्षण का केन्द्र
- प्रेस वार्ता में आयोजन के बारे में दी गई जानकारी
झाबुआ --- श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ नाका झाबुआ द्वारा अपने रजत जयन्ती वर्ष में 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक चल समारोह को लेकर सोमवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई ।पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के शैलेष दुबे ने नवदुर्गा महोत्सव में 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक भव्य चल समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष चल समारोह में मुख्य आकर्षण में सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेष के प्रतिक के रूप् में गजराज रहेगें, उसके बाद सजे संवरे उंट और उस पर सवार बच्चे, महाकांल फायरिंग मंडल द्वारा आकर्षक कडाबीन प्रदर्षन,विष्व विख्यात केरल टूरिज्म के कलाकारों द्वारा केरल की संस्क1ति की झलक के रूप में थैयम नृत्य का प्रदेष में पहलीबार प्रदर्षन, इसी तरह तामिलनाडू के दल की मनमोहक प्रस्तुति, के अलावा विष्व प्रसिद्ध महाराष्ट्र का प्रसिद्ध लावणी नृत्य, विष्वस्तरीय पुरस्कार प्राप्त तथा अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारो सें सम्मानित पष्चिम बंगाल के दल जिसमें बांगलादेष के कलाकार भी रहेगें के द्वारा महाभारत के अभिमन्यू द्वारा चक्रव्यूह तोडने का जीवंत प्रदर्षन, छत्तीसगढ का पंथी नृत्य, व इसी राज्य के दल द्वारा हैरत अंगेज षारीरिक प्रदर्षन, मुंबई की भोजपुरी फिल्मी दुनिया के ख्यातिप्राप्त कलाकार राजन जिन्होने अभी तक 300 से अधिक प्रस्तुतियां दी है, के द्वारा चार्ली चैपलिन का जीवंत प्रदर्षन, गुजराती फिल्मो के सुपरस्टार विक्रम ठाकुर तथा गुजराती फिल्मों की सबसे अधिक प्रसिद्ध नायिका ममता सोनी उर्फ राधा सेलिब्रिटी के रूप में उपस्थित रहेगें । वही राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्षन कर चुके बाग कवाट के आदिवासी कलाकारों द्वारा पाली नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा । चल समारोह में बच्चों तथा बडो कें मनोरंजन के लिये कार्टून द्वारा सजीव प्रदर्षन, पंजारब के दल द्वारा हैरत अंगेज शारीरिक प्रदर्षन, प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह की हुबहू आवाज निकालने वाले तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमषक्ल अभिनन्दन पाठक से हुबहू उनके अंदाज का आनन्द चल समारोह मे मिलेगा । बंगाल के कलाकारों द्वारा मां दुर्गा की नयनाभिराम प्रतिमा भी चल समारोह मे नगर भ्रमण करेगी तथा नगर की जनता एवं आगन्तुकों को उनका आषीर्वाद प्राप्त होगा । चल समारोह में राजस्थान की कन्याओं द्वारा कालबेलिया नृत्य, महाराष्ट्र के घुलै का प्रसिद्ध लोकनृत्य, पंजाब का कर्णप्रिय ताषा वादन, बेंड की सुमधुर वादन प्रस्तुति के अलावा त्रिवेदी परिवार की जीवंत झांकी एवं गायत्री परिवार का नषामुक्ति रथ एवं स्थानीय कलाकारों की कला का प्रदर्षन इस भव्य चल समारोह मे होगा । श्री दुबे ने बताया कि मित्र मंडल रचनात्मक कार्यो में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। पिछले 2 वर्षो से चल समारोह के दिन स्थानीय अवकाष घोषित होता रहा है, इस वर्ष भी जिला प्रषासन इस दिन स्थानीय अवकाष घोषित करेगा वही मित्र मंडल प्रतिवर्ष एक स्थाई प्रकल्प हाथ में लेता है उसी अनुसार साल भी राजगढ नाका स्थित उद्यान के कायाकल्प एवं जिर्णोद्धार में अहम भूमिका रहेगी तथा नगरपालिका का पूरा सहयोग मिलेगा । उन्होने मीडिया तथा मित्रंमडल के संयुक्त प्रयासों से नगर के इस उद्यान को आगामी 6 माह में रमणीय स्थान बनाने के लिये कार्य करने के संकल्प को भी व्यक्त किया । मित्र मंडल के ओमप्रकाष शर्मा ने 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले विषाल चल समारोह की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा कि इस समिति में कोई भी पदाधिकारी नही है और सभी परस्पर उत्तरदायित्व की भावना से काम करते है। अनुकुल एवं प्रतिकूल दोनो ही परिस्थितियों में हमारे उत्साह मे कोई कमी नही आई है। उन्होने चल समारोह की भव्यता का जिक्र करते हुए कहा कि एमटू परिसर से दोपहर 12 बजे चल समारोह रवाना होगा बसस्टेंड पर प्रदर्षन के बाद थांदला गेट,बाबेल चैराहा लक्ष्मीबाई मार्ग होता हुआ राजवाडा चैक पहंूचेगा तथा वहां प्रदर्षन होगा ।वहां से कालिका माता मंदिर रोड से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से जिला पंचायत अध्यक्षा के निवास तक जारहे मार्ग होकर वहां बनाये गये मंच पर अपना सार्वजनिक प्रदर्षन देगा । स्वागत भाषण भूपेष सिंगोड ने दिया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रवीण सुराणा सहित बडी संख्या में मित्र मंडल के कार्यकर्तागण एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे । सभी मीडियाकर्मियों को इस अवसर पर मातारानी के इस आयोजन का कैलेण्डर भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया ।
बिना संकल्प के तपस्या सम्भव नहीं : - आचार्य रवीन्द्रसूरि
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में राजगढ़ नगर में मासक्षमण तप अनुमोदनार्थ जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का आयोजन आज किया गया । मासक्षमण तपस्वी शीतल कोठारी के निवास से प्रातः 9 बजे भव्य वरघोड़ा निकाला गया । विशाल शौभायात्रा में तपस्वी को हाथी पर बैठाया गया । तप अभिनन्दन समारोह का भव्य आयोजन मोहन गार्डन राजगढ़ में रखा गया । सामुहिक गुरुवंदन महेन्द्रजी मोदी द्वारा करवाया गया । मंगलाचरण का श्रवण मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी द्वारा करवाया गया । तपस्वी का बहुमान अ.भा. त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ राजगढ़ के आदेश से श्री मथुरालालजी प्यारचंदजी मोदी परिवार द्वारा किया गया साथ ही श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट की और से ट्रस्टी मांगीलालजी पावेचा, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष बाबुलाल जी वर्धन, महाप्रबन्धक ए.पी. मेहता द्वारा, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रीसंघ द्वारा भी तपस्वी का बहुमान किया गया । मासक्षमण तपस्वी परिवार के प्रकाशचंद दुलीचंद जी कोठारी परिवार द्वारा मोहन गार्डन में स्वामीवात्सल्य का आयोजन आयोजित किया है । इस अवसर पर आचार्य श्री ने तपानुमोदना के दौरान प्रवचन में कहा की भगवान महावीर का जीवन तप की ज्वाला था । उन्होंने तप करके अपनी आत्मा का कल्याण कर जगत को मेत्रीभाव का संदेश दिया । व्यक्ति को जीवन में संकल्प शक्ति प्रकट करना चाहिये वो बिना तप और संयम के सम्भव नहीं होता है प्रभु कहते है जीवन में हर व्यक्ति संकल्प ले सकता है बिना संकल्प के व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है । जीवन में जिसका संकल्प बलवान नहीं है इन्द्रीयों पर अंकुश का संकल्प नहीं है वह व्यक्ति तप नहीं कर सकता है जीवन में धेर्य पैदा करना ही विकास का कारण बनता है जीवन में धेर्य से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाते है । जिसने इन्द्रीयों पर विजय प्राप्त करना सीख लिया वह तपस्वी जीवन में सब कुछ प्राप्त कर लेता है कामनाओं से रहित रह कर कि गई तपस्या फलित होती है कामनाओं के साथ की गई तपस्या निरर्थक होती है और तप व्यर्थ हो जाता है तप के दौरान किया गया संकल्प इसी भाव में पूर्ण होता है इस लिये कामनाओं से रहित रह कर तपस्या करना चाहिये उसका फल कई गुणा मिलता है । तप अभिनन्दन समारोह में आये समस्त समाजजनों को प्रेरणा देते हुऐ कहा कि श्रीमती शीतलकोठारी ने मासक्षमण की तपस्या से प्रेरणा लेकर आगामी चातुर्मास में सभी लोग कुछ ना कुछ तपस्या जरुर करेगें । मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा तप के द्वारा पूराने पाप कर्म नष्ट हो जाते है भव की परम्परा भी सीमित हो जाती है तप करने से आत्म बल मजबूत होता है शीतलबेन ने महामृत्युजंय मासक्षमण तपस्या करके कर्मो की निर्जरा कर आत्मा को शीतल और पावन बनाया है जिस समय शुभ भाव उदय में आ जाये तभी उस कार्य को पूर्ण कर लेना चाहिये धर्ममय राजगढ़ नगरी के समाजजनों को दोनों समय मंदिर नियमित रुप से जाने की प्रेरणा दी ।
इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट के अपराध घटित करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार
- नगदी सहीत सोने की बाली व मोटर सायकल जप्त
झाबूआ---प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि दिनांक 8/9/2014 को शाम लगभग 06ः00 बजे सुभाष सिंह राजपूत, निवासी साबरमती अहमदाबाद(गुजरात) अपनी मारूती स्विप्ट डिजायर कार क्रमांक जीजे-1-केक्यू-8694 से इंदौर से अहमदाबाद जा रहे थे कि पांच का नाका-कच्चा रास्ता पर, अहमदाबाद जाने का रास्ता, फरियादी द्वारा रास्ते पर खड़े 01 व्यक्ति से पूछा गया, इतने में पीछे से 02 मोटर सायकल पर सवार होकर 04 अज्ञात बदमाश आये और उन्होंने फरियादी के साथ मारपीट कर स्विप्ट कार एवं फरियादी की जेब में रखे 50,000- रू0, एटीएम कार्ड, कंपनी के कागजात की प्रोफाइल आदि लूट ली। इसके बाद मोटर सायकल पर पुनः 02 अज्ञात बदमाश आये और पत्थरों से फरियादी के साथ मारपीट की, फरियादी को भागने के लिये मजबूर किया। फरियादी डर के मारे दूर जाकर जंगल में छिपा रहा। फरियादी ने जंगल से ही अपने मोबाइल से अपने रिश्तेदारों को सूचित किया, जिनके आने पर रात्रि 12ः50 बजे पिटोल चैकी पर रिपोर्ट की। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 643/2014, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
इसी प्रकार इस घटना घटित करने के अगले ही दिन दिनांक 9/9/2014 को शाम 19ः30 बजे लगभग फरियादी विजय कुमार जैन, निवासी दाहोद(गुजरात) अपने भाई अभय एवं भाभी श्रीमती कोकिला के साथ अपनी स्विप्ट कार क्रमांक जीजे-20-ए-8358 से रानापुर से दाहोद जा रहे थे कि ग्राम खेड़ी-कच्चे नाले पर दिनांक 8/9/2014 को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटी गई स्विप्ट कार से फरियादी की कार को ओवर टेक कर फरियादी की कार को रोका एवं फरियादी को देशी कट्टा बताकर नीचे उतारकर डरा-धमकार उक्त कार में बैठे फरियादी के भाई अभय एवं भाभी श्रीमती कोकिला के साथ कार में 03 बदमाश बैठे एवं कार को बलवन रोड पर लेकर फरियादी के भाई एवं भाभी से सोने की चैन, सोने की बाली, 3 सोने की अंगूठी, 01 लेडीज घड़ी, 01 नोकिया मोबाइल एवं 6,700/- रू0 नगदी लूट लिये। फरियादी द्वारा पुलिस को एवं अपने परिचितों को सूचना देने पर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुॅंचकर घेराबंदी की गई, पुलिस टीम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 थांदला श्री आनंद सिंह वास्कले, था0प्र0 कोतवाली झाबुआ निरी0 आर0सी0भाकर एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी थे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया, जिसके परिणामस्वरूप जंगल में बदमाशान, घटना में लूटी कार छोड़कर, अंधेरा व खेतों में बड़ी फसल/आसपास जंगल होने का लाभ उठाकर भाग गये। पुलिस द्वारा स्विप्ट कार क्रमांक जीजे-01-केक्यू-8694 को जप्त किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण में दिनांक 9/9/2014 को थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 644/2014, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। उक्त दोनों प्रकरणों को पुलिस द्वारा चैंलेंज के रूप में लिया गया एवं दोनों अपराधों को ट्रेस किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। निरी0 आर0सी0भाकर,था0प्र0 कोतवाली झाबुआ द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर दोनों अपराधों की बारीकी से विवेचना की गई। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित इन दोनों सनसनीखेज लूट के अपराधों को घटित करने में कैलाश पिता बाबु बबेरिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ी बावड़ी पर संदेह हुआ। पुलिस टीम द्वारा आरोपी कैलाश की सघन तलाश की गई, संदेही कैलाश की गिरफ्तारी हेतु कई मुखबिर लगाये गये। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही कैलाश पिता बाबु बबेरिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ी बावड़ी को पुलिस टीम द्वारा सदर बाजार पिटोल से कल दिनांक 20/9/2014 को शाम को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही कैलाश से पुलिस टीम द्वारा सघन पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा पिटोल चैकी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 8 एवं 9/9/2014 को उपर्युक्त दोनों लूट के अपराध अपने साथियों के साथ घटित किये जाना स्वीकार किया गया। आरोपी कैलाश ने पुलिस टीम को पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि वह गैंग का लीडर है एवं उसके द्वारा अपने साथियों के साथ उपर्युक्त दोनों लूट के अपराध घटित करने के पूर्व थाना कोतवाली झाबुआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बावड़ी फाटे की लूट-(अपराध क्रमांक 381/14, धारा 394, पंजीबद्ध दिनांक 26/5/14) की घटना घटित की गई थी। आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकाॅर्ड देखे जाने पर यह पाया गया कि पूर्व में आरोपी कैलाश द्वारा थाना मेघनगर, थाना थांदला, थाना कल्याणपुरा में भी लूट एवं चोरी की घटना घटित की हैं। आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि पिटोल क्षेत्रान्तर्गत उसके द्वारा अपने साथियों के साथ जो लूट की घटना घटित की थी, उसमें उपयोग में लाई गई मोटर सायकल उसने अपने साथियों के साथ दाहोद(गुजरात)शहर से चुराई थी। आरोपी की निशादेही से 10,000/- रू0 नगदी, 01 सोने की बाली एवं 01 मोटर सायकल जप्त की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी कैलाश द्वारा यह बताया गया कि बाकी की संपत्ति उसके साथियों के पास है। पूछताछ में और भी कई अपराध आरोपी कैलाश एवं उसके साथियों द्वारा किये जाने के संबंध में बताया जाना संभावित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी कैलाश के साथियों की गिरफ्तारी हेतु सघन प्रयास किये जा रहे हैं। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर भेजी गई है, साथ ही कई मुखबिर भी लगाये गये हैं। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इंदौर जोन, इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी, तत्का0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरीक्षक आर0सी0भाकर, चैकी प्रभारी पिटोल उप निरीक्षक ओ0पी0मोहटा, प्र0आर0 सैय्यद, प्र0आर0 चालक दिलीप, आर0 चालक कमल, आर0 जितेन्द्र, ओमप्रकाश, कृष्णसिंह, क्राइम ब्रांच झाबुआ में पदस्थ प्र0आर0 दिनेश वर्मा, आर0 मनोहर, लालसिंह, पानसिंह, भूपेन्द्र, देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित इन 2 लूट की घटनाओं से यात्रियों में भय व्याप्त था। लूट के इस मुख्य सरगना(गैंग लीडर) की गिरफ्तारी से झाबुआ जिले में हर्ष व्याप्त है। यात्री अब निर्भीक होकर इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर सकेंगे। इस सराहनीय सफलता पर पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
भीखारीयो ने की भीखारी की हत्या, मामला इलाके के बंटवारे का
झाबूआ---फरियादिया कल्याण पिता कचरू सिलोद चामठा, उम्र 28 वर्ष, निवासी कतीजापाडा ने बताया कि आरोपी हरेसिंग पिता मोजी चामठा, अरविंद पिता हरेसिंग चामठा, कन्नु पिता हरेसिंह चामठा, सुरेश पिता हरेसिंह चामठा, जगदीश पिता हरेसिंह चामठा, सुनिल पिता हरेसिंह चामठा, निवाीसगण मातापाडा ने उसके भाई ईश्वर पिता कचरू चामठा, उम्र 35 वर्ष को, ‘‘हम जहां भीख मांगते है, वहां भीख मांगने क्यों जाता है‘‘ कहकर एकमत होकर लट्ठ से सिर में चोंट पहुंचाकर हत्या कर दी व साले सुनिल को भी मारपीट कर चोंट पहुॅचाई। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 396/2014 धारा 302,323,147 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अद्र्वनग्न होकर की छेडछाड
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी विजय पिता गोपाल डामोर, निवासी भूतफलिया के द्वारा उसके घर रात के करीब 01ः00 बजे अर्द्धनग्न होकर उसके कमरे में घुस आया व जगाने लगा और कहने लगा कि आज तेरा काम है, चिल्लाने पर उसकी बहन द्वारा आरोपी को पकडने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 334/2014 धारा 354,456,506 भादवि एवं 7/8 लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ईलाज के दोरान मौत
झाबूआ---बदहिंग पिता लालू डामोर, उम्र 35 वर्ष, निवासी आमली चैकी परवलिया ने बताया कि कान्ता पिता कलसिंह डामोर, उम्र 14 वर्ष, निवासी ग्राम आमली की अचानक तबियत खराब होने से अस्पताल ले गये थे, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 58/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दूर्घटना मे सिर पर चैट लगने से मौत
झाबूआ--- फरियादी गोवरधन पिता गंेदालाल डामोर, उम्र 38 वर्ष निवासी वठ्ठा ने बताया कि उसका भाई कालु पिता गेंदालाल, उम्र 36 वर्ष निवासी रामनगर अपनी मो0सा0 को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर पुलिया से टकरा गया, जिससे सिर में चोंट लगने के कारण उसकी मृत्ये हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 30/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
आसाराम बापू के आश्रम से दान पात्र की चोरी
झाबूआ---फरियादी शांतिलाल पिता पारसमल सिसौदिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम जेतारन ने बताया कि अज्ञात आरोपी आसाराम बापू आश्रम के साहित्य कक्ष का दरवाजा टेढा कर घुस गये व गल्ला पेटी उठाकर ले गये, जिसमें लगभग 15-20 हजार रूपये थे, चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 333/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें