झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 सितंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 सितम्बर)

आव्हान के साथ देवऋण, ऋषि ऋण एवं पितृ ऋण मुक्ति के लिये  किया गया सामूहिकतर्पण पिण्ड दान का अनुष्ठान 
  • नगर के दोनों शक्तिपीठों पर किया गया निषुल्क आयोजन 

jhabua news
झाबुआ --- मंगलवार को नगर में सर्वपितृ अमावस्या के पावन अवसर पर नगर के दोनों गायत्री षक्तिपीठों पर निषुल्क सामुहिक पितृ तर्पण का कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से पौने दस बजे तक सम्पन्न हुआ । गायत्री षक्तिपीठ कालेज मार्ग झाबुआ पर पण्डित घनष्याम बेरागी ने वेदोक्त पद्धति से आगन्तुक 200 से अधिक श्रद्धालुओं के परिजनों का पितृ तर्पण अनुष्ठान करवाया ।यहां पर पिछले चार बरसों से यह आयोजन सर्वपितृ अमावस्या को निषुल्क कराया जारहा है । गायत्री षक्तिपीठ द्वारा आयोजित निषुल्क कार्यक्रम मे श्रद्धालुओं ने वेदोक्त तरिके से तर्पण क्रियायें करवाई तथा अन्त में पितरों की आरती के साथ ही सभी देवी देवताओं एवं पितरों से क्षमा याचना भी की गई तथा विधि विधान से तर्पण क्रियायें की गई । सामूहिक पितृ तर्पण कार्यक्रम को सफल बनाने में ं रमेषचन्द्र उपाध्याय,श्रीमती नलीनी बेैरागी, प्रकाष डावर, किरण निगम, ललीता वर्मा, श्रीमती लीला मुझाल्दे, हेमलता चैहान का विषेष सहयोग प्राप्त हुआ। ढाई घण्टे से अधिक समय तक गायत्री मंदिर पर पितृ तर्पण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

बसंत कालोनी मे भी हुआ पितृ तर्पण कार्यक्रम-
स्थानीय बसंत कालोनी स्थित गायत्री मंदिर के सभागृह में भी गायत्री परिवार की ओर से निषुल्क पितृ तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां विनोद जायसवाल ने वेदोक्त मंत्रों के साथ करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों को अपने अपने पितरों के तर्पण का अनुष्ठान कराया । इस कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती मुन्नीदेवी शर्मा सहित गायत्री परिवार के लोगों का सराहनीय सहयोग रहा ।

निवेदन यात्रा का अविस्मरणीय आयोजन

jhabua news
झाबुआ--- नगर की पहचान बन चुके चल समारोह के लिए सम्पूर्ण अंचल पलक पाॅवडे बिछाकर इंतजार कर रहा है। आगामी गुरुवार को निकलने वाले इस चल समारोह को लेकर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन व सामाजिक संस्थाए गत 14 सितंबर की समन्वय बैठक के बाद से ही अपनी-अपनी व्यवस्थाएं जुटाने में दोगुने उत्साह से जुट गई है। जैसा की राजगढ नाका मित्र मण्डल के श्री शैलेष दुबे ने समन्वय बैठक में आव्हान किया था कि श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति, राजगढ नाका द्वारा आयोजित किए जाने वाले दुर्गा महोत्सव का रजत जयंती वर्ष होने से व्यवस्थात्मक दृष्टि से इस बार का चल समारोह अद्वितीय होना वाहिए, सभी संस्थाओ के प्रतिनिधि आपस मे सतत सम्पर्क कर अपनी व्यवस्थाओं को चाक चोबन्द करने मे लग गए हैं। राजगढ नाका मित्र मण्डल द्वारा इस चल समारोह मे जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों की एक श्रंखला आयोजित की जाती है जिनमे कार्यालय का शुभारंभ, केलेण्डर का विमोचन, कार्यकर्ता समागम आदि प्रमुख है। इस वर्ष चल समारोह से पूर्व आयोजित किए जाने वाले इन सार्वजनिक कार्यक्रमों की श्रंखला की अंतिम कडी के रुप में आज निवेदन यात्रा का आयोजन किया गया। मित्र मण्डल के मिडीया प्रभारी अमित शर्मा ने बताया की आज की निवेदन यात्रा में 2000 से अधिक कार्यकताओं ने भाग लिया जिसमें लगभग युवा शामिल थे। नगर के विभिन्न मार्गो से जब अनुशासित कार्यकर्ता कतारबद्ध निकले तो छटा देखते ही बनती थी। मंडी अध्यक्ष श्री भंवर बिलवाल एवं वरिष्ठ राजनितिज्ञ श्री मनोहर सेठिया आज की इस निवेदन यात्रा के मुख्य अतिथि थे। स्थानीय प्रांगण से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण चल समारोह के मार्ग, बस स्टेण्ड, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाडा, नेहरु मार्ग, डि. आर. पी लाईन होते हुए राजगढ नाका गरबा स्थल पर निवेदन यात्रा का समापन हुआ। मार्ग में नागरिको से अतिथि कलाकारो के सम्मान का आग्रह किया गया व चल समारोह के दौरान रखे जानी वाली कुछ आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया। इस संबंध में समिति द्वारा एक आकर्षक पर्चे का प्रकाशन भी किया गया है। नागरिको ने उत्साह पूर्वक आने वाले अतिथि कलाकारो के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस निवेदन यात्रा के संयोजक श्री संदिप पाल ने बताया की आज के कार्यक्रम में राजगढ नाका मित्र मण्डल के युवा प्रभाग के बिट्टु सिंगार, रौनक गुप्ता, नयन राठौर, बण्टी शक्तावत, स्नेहिल शर्मा, राजेश चैहान, विनित तिवारी,अर्जुन चैहान, निर्मल जैन, संजय सोनी, बबलु सकलेचा, अशीष देराश्री आदी का सराहनीय योगदान रहा।

कृष्णावेणी देसावतू ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया गया 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि उनके द्वारा स्थानांतरण आदेश के पालन में आज दिनांक 23/9/2014 को पूर्वान्ह में पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ के पद पर ग्रहण कर लिया गया है। जनता की किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव/शिकायत हो तो वे सीधे संपर्क कर सकते हे।

छेडछाड का अपराध कायम

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी सुभाष पिता नागजी मुण्डिया, निवासी महुडीपाडा ने उसको औरत बनाने की नीयत से रास्ता रोककर मोबाईल नंबर लिखकर दिया व शादी करने का बोला। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 397/2014, धारा 354-क, 11/12 लैगिंक अप0 से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जलने से मौत

झाबूआ---वार्ड बाय बायसिंह पिता जगदीश, उम्र 22 वर्ष, निवासी सरदारपुर ने बताया कि सीमा पति रमेश, उम्र 22 वर्ष, निवासी झकनावदा को जलने के बाद ईलाज के लिये सीएचसी सरदापुर भर्ती किया गया था, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 34/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: