झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 सितंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 सितम्बर)

पण्डित दिनदयाल उपाध्याय की उत्साह से मनाई जन्म जयन्ती 

jhabua news
झाबुआ -- भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरूष पण्डित दिनदयाल जी उपाध्याय की जन्म जयन्ती जिला भाजपा द्वारा मनाई गई । स्थानीय राजगढ नाके पर पण्डित दिनदयालजी उपाध्याय की प्रतिमा पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा, उपभेक्ता भंडार अध्यक्ष विजय नायर, प्रदेष कार्यसमिति  सदस्य दौलत भावसार, कल्याणसिंह डामोर,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी पण्डित महेन्द्र तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल, बहादूर हटिला, गोपालकृष्ण शर्मा, श्रीमती निर्मला अजनार, रमीला निनामा, रमेष जेन, कीर्ति भावसार, महेन्द्र भूरिया, पार्षद सईदुल्ला खान,अमीत शर्मा, नन्दराम रेड्डी, नाथुसिंह कामलिया सहित बडी संख्या मे जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों ने पण्डितजी के जय जय कारों के साथ उन्हे माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हे स्मरण किया । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे ने पण्डित जी के जीवन को एक सन्देष बताते हुए उनके बताये मार्गो पर चलने तथा गरीबों एवं सर्वहारा वर्ग की सेवा में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की सकारात्मक भूमिका के बारे में आव्हान करते हुए उन्हे नमन किया । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस अवसर पर कहा कि पण्डित जी भाजपा के पितृ पुरूष ही नही वरन आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक है । उन्होने अपना समग्र जीवन देष के विकास एवं गरीबों के उत्थान के लिये समर्पित कर दिया । उनके बताये मार्ग हमारे पथ प्रदर्षक है और आज हमे संकल्प लेना है कि केन्द्र तथा प्रदेष सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहूंचा कर हम समर्थ भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभावे । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा ने भी पण्डितजी को स्मरण करते हुए अपनी भावांजलि अर्पित की ।

दि नागरिक बैंक का वार्शिक व्यापक सम्मेलन 27 को

झाबुआ-- दि. नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण पाठक ने बताया कि उक्त बैंक जो झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले से संबंद्ध है का वार्शिक व्यापक सम्मेलन झाबुआ में पुराने बस स्टेण्ड सहकारी प्रेस परिसर में 27 सितंबर 2014 षनिवार को संपन्न होगा। श्री पाठक ने बताया कि दोपहर 12 बजे प्रारंभ होने वाले इस वार्शिक व्यापक सम्मेलन में गत वार्शिक साधारण सभा 30 सिंतबर 2013 की कार्यवाही की पुश्टि करने, वर्श 2013 - 14 के लेखा परीक्षित वार्शिक पत्रक को स्वीकृत करना और अंकेक्षण प्रतिवेदन पर विचार के साथ वर्श 2015 - 16 का वार्शिक बजट एवं वार्शिक योजना स्वीकृत करने के अतिरिक्त वर्श 2013-14 के षुद्ध लाभी की राषि का फंड में विनियोजन को स्वीकृति प्रदान करना तथा बैंक संचालक मंडल के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों पर बकायदारी का ब्यौरा प्रस्तुत करना एवं बैंक के अंकेक्षण हेतु वर्श 2014 - 15 के संचालक मंडल के निर्णसनुसार संपरीक्षक की नियुक्ति हेतु उपायुक्त सहकारिता झाबुआ को निवेदन करने जैसे अनेक महत्वपूर्ण विशय सम्मिलित है।  बैंक के प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि बैंक के समस्त सदस्य महानुभव के नवीन अंष प्रमाण पत्र तैयार है उन्हें प्राप्त करने के लिए समस्त सदस्य अपने दो फोटो, परिचय पत्र तथा मोबाईल नंबर उपलब्ध कराने हेतु बैंक पर उपस्थित होकर उपलब्ध करावें और अपना अंष आवेदन फार्म की प्रकिया में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस वार्शिक व्यापक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु बैंक संचालक सर्वश्री षैलेश दुबे, विजय नायर, राजेन्द्र उपाध्याय, फकीरचंद्र राठौर, पुरशोत्तम प्रजापति, किरण षर्मा, आचार्य नामदेव, डाॅ. काबरा, पीटर बबेरिया, अनोखीलाल मेहता, भेरूसिंह राठौर आदि ने अपील की है।

किसानो के हितलाभ वितरण एवं प्रचार-प्रसार के लिए कृषि क्रांति रथ हुए रवाना

झाबुआ ----रामा से सांसद दिलीप सिंह भूरिया झाबुआ एवं राणापुर में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, मेघनगर एवं थांदला से विधायक श्री कलसिंह भाभर, पेटलावद से विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने कृषि क्रांति रथ को आज 25 सितम्बर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कृषि महोत्सव 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक चलेगा। पहले दिन कृषि महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कृषि क्रांति रथ को ब्लाक स्तर से रवाना किया गया। यह रथ प्रतिदिन हर ब्लाक में 3 ग्रामों का भ्रमण करेगा एवं एक गाॅव में रात्रि विश्राम करेगा। यह रथ 26 सितम्बर को झाबुआ ब्लाक के देवझिरी पंडा, पिल्यिाखंदान एवं हडमतिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम हडमतिया में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम वागनेरा, फतेपुरा एवं खेडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम खेडा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम उबेराव, कालापान एवं दोतड में भ्रमण करेगा एवं ग्राम दोतड में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम चेनपुरी,छोटी धामनी एवं भीमकुण्ड में भ्रमण करेगा एवं ग्राम भीमकुण्ड में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम झोंसर, गोपालपुरा एवं मोईवागली में भ्रमण करेगा एवं ग्राम मोईवागली में रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम नाहरपुरा, जामनिया एवं ढाढनिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम ढाढनिया में रात्रि विश्राम करेगा। कृषि क्रांति रथ को झाबुआ में उप संचालक कृषि कार्यालय से रवाना किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि रथ में तकनिकी दल रहेगा जो कि तकनिकी जानकारी देगा। डेली आॅन लाइन रिपोर्टिंग होगी। विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर डेली रिपोर्टिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। प्रचार-प्रसार के ब्रोसर पर्याप्त संख्या में रखे गये है। राजस्व विभाग खसरा खतौनी की नकल का प्रिंट आन्उट भी गाॅव में कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क वितरित करेगा। कृषि यंत्रों के वितरण के लिए ट्रेक्टर साथ में चलेगा। अविवादित नामांतरण एवं सीमाकन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत वितरण होगा। प्रतिदिन के कार्यक्रम की आॅनलाइन फीडिंग करवाई जाएगी। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेले लगाये जायेगे। किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस.सहायक कलेक्टर श्री दीक्षित, उप संचालक कृषि श्री सेन, परियोजना समन्वयक आत्मा श्री त्रिवेदी, जिला समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र श्री तोमर, एसडीएम श्री पाटीदार सहित किसान उपस्थित थे।

छेडछाड का अपराध कायम

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी अशोक पिता रतनलाल मेहता, निवासी झाबुआ ने उसको अपनी दुकान पर बुरी नीयत से लज्जा भंग करने के उद्देश्य से पकड लिया व चिल्लाने पर मारपीट कर चाकु दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, माननीय न्यायालय के आदेश से प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 683/2014, धारा 354,354-ख, 506,509 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तालाब मे डूबने से मौत

झाबूआ--फरियादी नागु पिता सरदार कटारा, उम्र 45 वर्ष निवासी बडी संगत ने बताया कि उसका भाई सुरतान पिता सरदार कटार, उम्र 40 वर्ष, निवासी बडी संगत की तालाब में नहाते समय पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 58/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: