भारत ने सोमवार को मंगलयान के मंगल ग्रह के गुरुत्व क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद यान में लगे तरल इंजन का सफल परीक्षण कर लिया। अंतरिक्ष एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने आईएएनएस से कहा, "मंगलयान का इंजन यानी लिक्विड एपोजी मोटर (एलएएम) अपराह्न् 2.30 बजे लगभग चार सेकंड के लिए चालू किया गया और उसकी सफलता की जानकारी 12.5 मिनट बाद मिली।"
उल्लेखनीय है कि इंजन चालू होने के बाद यान की गति कम होगी, जिससे उसे मंगल की कक्षा में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें