मणिपुर के दो छात्रों पर कैंची, पत्थर और सरिए से तीन लोगों ने नस्ली टिप्पणी का विरोध करने पर हमला किया। हमलवरों में दो किशोर हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि तीनों हमलावरों को पकड़ लिया गया है। यह घटना शनिवार रात 9 बजे मुनीरका में बाबूलाल चौक पर घटी। पुलिस ने कहा कि मणिपुरी युवक नजदीक की दुकान पर गए थे जहां आरोपियों ने उनपर नस्ली तंज कसा।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। कहा-सुनी होने के बाद आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया।" मणिपुरी युवकों को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनमें से एक लैथ गोलैन (21) को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि बोयलेन (21) को कई घाव लगे होने से उसका अभी भी इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें