मनमोहन, कलाम ने इसरो को बधाई दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 सितंबर 2014

मनमोहन, कलाम ने इसरो को बधाई दी


manmohan-kalam-congratulate-isro
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने मंगलयान मिशन (एमओएम) की सफलता के लिए बुधवार को इसरो को बधाई दी। मनमोहन ने एक बयान में कहा, "यह उपलब्धि एक दशक की कड़ी मेहनत का परिणाम है। यह हमारे वैज्ञानिकों की क्षमता को और इस मिशन को सफल बनाने में उनके अथक प्रयासों को शानदार श्रद्धांजलि है।" मनमोहन ने कहा, "हम वाकई में विनीत हैं कि हमें उस सरकार में होने का मौका मिला, जिसने मंगलयान परियोजना शुरू की और उसे आगे बढ़ाया।"

पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने कहा, "इसरो की टीम शानदार है, पिछली रात (मंगलवार) को जब मैं उनसे मिला तो बहुत खुशी हुई।" कलाम ने कहा, "उन्होंने अपनी योजना के अनुरूप मंगल मिशन को पूरा किया। एक राष्ट्र के रूप में हम यह काम करने वाले प्रथम देश है।"

उल्लेखनीय है कि भारत ने अपने पहले ही प्रयास में मंगल की कक्षा में अपना मंगलयान स्थापित कर अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया।  उपलब्धि से प्रफुल्लित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे असंभव को संभव करना बताया। वह इस मौके पर लाल ग्रह के प्रतीक स्वरूप लाल जैकेट पहने हुए थे। मंगलयान मिशन की योजना 2010 में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार के दौरान एक संभाव्यता अध्ययन के साथ शुरू हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: