माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने बुधवार को 'प्रौद्योगिकी में महिलाएं' अभियान शुरू किया, जिसके तहत वह अगले 12 महीनों में 10 लाख युवतियों और महिलाओं को प्रशिक्षित करेगी। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष भास्कर प्रमाणी ने एक बयान में कहा, "आज देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में करीब 10 लाख महिलाएं काम करती हैं। इस अभियान का मकसद अगले कुछ वर्षो में इस संख्या को दोगुना करने का है। प्रथम वर्ष में हम और हमारे साझेदार 10 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे और उन्हें आईटी क्षेत्र में नौकरी हासिल करने में मदद करेंगे।"अभियान के तहत महिला को माध्यमिक विद्यालय के दिनों से ही मदद किया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य इवेंजलिस्ट जोसेफ लैंड्स ने बयान में कहा, "अगले एक साल में हम 10 लाख महिलाओं को जागरूकता सत्र, प्रशिक्षण, प्रमाणन कार्यक्रम और मार्गदर्शन सत्र में शामिल होने का अवसर देंगे।" उन्होंने कहा, "इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट वेंचर द्वारा हम 30 महिला नीत स्टार्ट-अप कंपनियों का भी मार्गदर्शन करेंगे।" कार्यक्रम के तहत आपसी में एक दूसरे से सीखने और नेटवर्क स्थापित करने के लिए महिलाओं और युवतियों का स्थानीय समुदाय भी बनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें