जो माएं अपने शिशुओं को बिस्तर पर अपने साथ सुलाती हैं, उनको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि एक ही बिस्तर पर सोने से शिशु को संक्रमण और कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा रहता है। एक अध्ययन में पता चला है कि शिशु को बिस्तर पर साथ सुलाना कई बार उसकी मौत का कारण भी बन सकता है। अमेरिका में शिशु मृत्यु दर का यह तीसरा सबसे बड़ा कारण है।
अमेरिका की युनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया की शोधकर्ता ट्रीना साल्म वार्ड ने कहा, "साथ सोना और बिस्तर साझा करना एक जैसी बातें प्रतीत होती हैं, लेकिन वास्तव में यह एक ही बात नहीं है।" वार्ड ने कहा कि साथ सोने का मतलब शिशु के साथ एक ही कमरे में सोना है। जबकि बिस्तर साझा करने का मतलब होता है, शिशु के साथ एक ही बिस्तर पर सोना। चिकित्सक और विशेषज्ञ लोगों को बिस्तर साझा करने के बजाय साथ सोने की सलाह देते हैं।
वार्ड ने कहा कि ज्यादातर मामलों में मांए शिशु के साथ भावनात्मक लगाव, प्रेम और दुग्धपान कराने की सुविधा और शिशु की देखभाल के लिए बिस्तर साझा करने का विकल्प चुनती हैं। उन्होंने कहा कि शिशु के साथ बिस्तर साझा करने को स्वास्थ्यप्रद नहीं माना जाता और मांओं को इस बारे में पता होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें