घोटाले में माँ बेटे को जेल
मुजफ्फरपुर :( मुकुंद सिंह )रोहुआ मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी को मुशहरी प्रखंड के 700 शिक्षकों का वेतन बनाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. लेकिन उन्होंने अपने बेटे अमित कुमार व पतोहू नीतू कुमारी के साथ कर शिक्षकों को 76 लाख का चूना लगा दिया. मामले का खुलासा होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक रेड क्रॉस शाखा के प्रबंधक शिशिर कुमार ने शनिवार को मीरा कुमारी, उनके पुत्र व पतोहू के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने प्रधानाध्यापिका व उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पतोहू फरार है. देर रात कई सफेदपोश मां-बेटे को छुड़ाने के लिए नगर थाने पर डटे हुए थे. मीरा कुमारी रोहुआ मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं. इसके अलावा वह मुशहरी एवं नगर क्षेत्र की निकासी सह व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) भी हैं. वे मूल रूप से गायघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु भिखनपुरा में मकान बना कर रहती हैं. मीरा कुमारी के पति प्रो अमरेंद्र कुमार एलएनटी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में प्राध्यापक हैं. मीरा पर वर्ष 2012 से ही शिक्षकों के वेतन मद की राशि अपने पुत्र व पतोहू के बैंक एकाउंट में मंगा गबन करने का आरोप है. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के साथ दोनों माँ बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
बम विस्फोट होने से एएसआई बुरी तरह से घायल
सिवायपट्टी थाना परिसर में बम विस्फोट होने से एक एएसआई बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। यह बम लोकसभा चुनाव के दौरान बरमाद किया गया था, जिसे डिफ्यूज नहीं किया गया था। यहीं बम सोमवार को थाने में फट गया। इस घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही सामने आई है। लोस चुनाव के दौरान पुलिस ने किसी क्षेत्र से कुछ बम बरामद किए थे। इसे उसी वक्त डिफ्यूज कर दिया जाना चाहिए था पर ऐसा नहीं किया गया और इन्हें थाने में रख दिया गया। आज यह सिवायपट्टी थाने में साफ-सफाई के दौरान इनमें से एक बम फट गया और यहां तैनात एक एएसआई बुरी तरह जख्मी हो गए। इन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें