पंचों के फरमान सुनते ही पीड़िता के परिजनोें को दिन में ही तारे दिखने लगे तारे
- हैवानियत की होगई हद
मुजफ्फरपुर।( मुकुंद सिंह), परमेश्वर के समान पूजे जाने वाले पंच ने भी किया मुँहदेखा फैसला कहा 200000 लोे और करबा दो बच्ची का गर्भपात या शादी आपको बताते चले की . कांटी के शुंभकरपुर के पंचों ने 13 साल की बच्ची के गर्भ में पल रहे पांच महीने के बच्चे की कीमत दो लाख रुपये तय की है.आखो से झलक रही आसु और चेहरे पे छाई गरीबी की दहसत के साथ पीड़िता पंचोे के सामने जो भी कहती उससे यह व्या हो रही थी की इस घटना से हम कितने सहमसहमे है !पीडि़ता ने पंचों के सामने जो बात बतायी, वो दिल दलहा देनेवाली थी. उसने बताया 25 मई को वो दुकान पर सामान लेने गयी थी. इसी दौरान अरुण भगत ने उसे पकड़ लिया और खजुरबनी में ले गया, जहां उसके साथ जोर-जबरदस्ती करते हुए सम्बन्ध बनाया और कहा, अगर इसकी जानकारी किसी को मिली , तो हम तुम्हे जान से मार डालेंगे और तुम्हारा नंगा फोटो हमारे पास है होस्यारी की तो सारे गाव के सामने बदनाम दूंगा ! और फोटो लेने के लिय हमे 4 दिन बाद बुलाया जब में फोटो लेने गई तो फिर से हमारे साथ जोर-जबरदस्ती करते हुए सम्बन्ध बनाया. इसके बाद अरुण ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती की. डर के मारे बच्ची चुप रही. सप्ताह भर पहले जब उसके पेट में दर्द हुआ, तो इसकी सूचना उसने अपनी मां को दी. मां उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंची, जहां जांच हुई, तो पूरा मामला सामने आया.
मामला सामने आते ही पीड़िता के परिजनोें को दिन में ही तारे दिखने लगे
20 सितंबर को बच्ची के साथ परिजन कांटी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मामले से संबंधित आवेदन थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद को दिया, लेकिन थानाध्यक्ष ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद 23 सितंबर को पंचायत बैठी. इसमें पीडि़ता के साथ उसके माता-पिता व भाई मौजूद थे. पंचों ने मामले को गांव में ही रफा-दफा करने का फैसला सुना दिया. लेकिन ये फैसला पीडि़ता के परिजनों ने मंजूर नहीं किया. उनका कहना था, हमें न्याय चाहिए. आरोपित अरुण भगत को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वहीं, गांव के ज्यादातर लोगों का भी कहना है कि इस मामले में पीडि़त को न्याय मिलना चाहिए. आरोपित अरुण भगत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन इन सभी मामले में सबसे बड़ी बात सामने आरही है क्या पंच और पुलिस को इस मामले ने पहले से जानकारी थी क्या का प्रीता ने जब २० सितम्बर को प्रजनो के साथ काँटी थाना पहुंच कर लिखित शिकायत थाना अधयछ से की तो थाना अधयछ ने अबेदन न लेते हुए कहा जाओ पंचायत में फैसला करबाओ
छात्रा से छेड़खानी के विरोध पर गोली चली
मुजफ्फरपुर।( मुकुंद सिंह),काटी के सिरसिया स्थित स्कूल में बुधवार को एक स्कूली छात्रा से छेड़खानी के विरोध पर गोली चल गई। घटना में कोई जख्मी तो नहीं हुआ, लेकिन वहा अफरातफरी मच गई। हालाकि स्कूली बच्चों ने साहस का परिचय देते हुए चारों तरफ से घेरकर मनचले युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार लड़के के पास से कट्टा व खोखा मिले हैं। बताया गया है कि गाव की ही एक छात्रा के पिता ने प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार से सद्दाम नामक युवक के संबंध में शिकायत की थी। प्रधानाध्यापक की पहल पर सद्दाम को स्कूल बुलाया गया। उसके साथ राजू व मो. कलाम समेत कई अन्य लड़के भी स्कूल पहुंच गए। जब पूछताछ कर डाट-फटकार की गई तो एक ने गोली चला दी। गिरफ्तार कलाम का कहना है कि उसने नहीं, बल्कि राजू ने गोली चलाई और कट्टा उसे थमाकर भाग गया। मो. कलाम गाव के ही आस मोहम्मद का पुत्र बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें