निगरानी टीम ने राजस्वकर्मी को तीस हजार रुपये लेते रंगेहाथ दबोचा
मुजफ्फरपुर (मुकुंद सिंह) , बगहा-2 अंचल के राजस्वकर्मी रामेश्वर प्रसाद साह को निगरानी टीम ने गुरुवार को जमीन की दाखिल-खारिज के लिए रिश्वत के तीस हजार रुपये लेते समय रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी डीएसपी मो. जमील के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर महेश कुमार, अरुण कुमार व शेख साबिर शामिल रहे। निगरानी डीएसपी ने बताया कि दबोचे गये राजस्वकर्मी ने मलकौली गांव के सुरेश प्रसाद से दाखिल-खारिज के लिए 35 हजार रुपये की मांग की थी। मिन्नत करने पर 30 हजार में सौदा तय हुआ। सुरेश की स्थानीय सिंह मार्केट में खुशबू अचार भंडार नाम की दुकान है। इनसे निगरानी थाने को सूचना मिलने के बाद मामले का सत्यापन कर राजस्वकर्मी को उनकी अचार दुकान में रिश्वत की रकम लेने के लिए बुलाया गया। लालच में पहुंचा राजस्वकर्मी रिश्वत की रकम के साथ ऐन मौके पर धर लिया गया। गौनाहा प्रखंड में मंझरिया गांव के रहने वाले इस राजस्वकर्मी से पूछताछ व उसके ठिकानों पर तलाशी की प्रक्रिया में निगरानी टीम जुटी है।
यह था मामला
सुरेश तीन भाई हैं। तीनों के बीच आपसी बंटवारा के बाद अलग-अलग नाम से दाखिल-खारिज व जमाबंदी खोलने के लिए राजस्वकर्मी ने यह रकम मांगी थी।
अश्लील फोटो क्लिप बना कर किया विकलांगके साथ दुष्कर्म
मुजफ्फरपुर ( मुकुंद सिंह ) ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने अश्लील फोटो क्लिप बना कर विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। शिक्षक की यह हरकत महीनों चलती रही। आजिज पीड़िता ने यह बात अपने पति से बताई। पीडि़ता ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया है। परिवाद में सदर थाना क्षेत्र के रौशन कुमार द्विवेदी उर्फ दीपू, कनकलता व उमेश कुमार दूबे को आरोपी बनाया गया। परिवाद पत्र की सुनवाई के बाद प्रभारी सीजेएम ने सदर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है। पीड़िता ने कहा है कि वह विकलांग है। उसके दो बच्चे हैं। तीन वर्ष पूर्व उसके पति के कहने पर रौशन कुमार द्विवेदी उर्फ दीपू उसे ट्यूशन पढ़ाने लगा। उसने उसकी अश्लील तस्वीर ले ली। बाद में धमकी देकर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसका फोटो क्लिप तैयार कर मोबाइल के मैसेज व इंटरनेट पर डाल दिया। बदनाम करने का भय दिखाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत आरोपी के मां व पिता से की, लेकिन उनलोगों ने भी उसी का साथ दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें