कन्या भ्रूण हत्या, फैशन पल्प डाॅट काॅम व गाल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स की पहल
नरकटियागंज (पच) मार दो बेटियों को! इन्हें जीने का हक नहीं.........? यह पढ़कर या सुनकर लग रहा है न अटपटा। मगर सच है इस निगेटिव मुहिम को पाॅजिटिव रूप से देखने का प्रयास करने का बीड़ा उठाया है, गोल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स और फैशन पल्प डाॅट काॅम के मुख्य कार्यकारी अघिकारियों सर्वज्ञ और रिद्मिा ने। गोल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स की पहली प्रस्तुति समाज में व्याप्त लिंगभेद को सकारात्मक रूप से देखने को विवश करेगा। गोल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स की इस समाजिक पहल को नारी सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत फैशन पल्प डाॅट काॅम की संचालिका रिद्मिा श्रीवास्तव ने अपना पूर्ण सहयोग दिया है। भविष्य में देश की वैसी लड़कियों और महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होकर देश में अपना नाम और मजबूत आर्थिक बनाना चाहती है, तो वे फैशन पल्प डाॅट काॅम से सम्पर्क कर सकती है। गुमराह किशोर व युवा वर्ग के लोगों के लिए गोल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स ने एक नया प्लेटफार्म तैयार किया है, जहाँ उन्हें अपने सपनों को साकार करने का भरपूर अवसर मिलेगा। गोल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स के (सी ई ओ) मुख्य कार्यकारी अधिकारी सर्वज्ञ ने बताया कि इस कम्पनी से जुड़ने के बाद बैनर व्यक्तित्व विकास, अभिनय, छायांकन और फिल्मों से जुड़े अन्य पहलुओं पर प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगा। रिद्मिा और सर्वज्ञ ने उŸार बिहार में पहली बार रोजगार को फैशन से जोड़कर कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की अनोखी पहल प्रारंभ की है। क्षेत्रीय विधायक रश्मि वर्मा ने सर्वज्ञ और रिद्मिा की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा है कि राष्ट्रहित में युवाओं की ऐसी पहल को सपूर्ण समाज द्वारा सराहना की जानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें