किसान सलाहकारों की बैठक सम्पन्न
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज किसान सलाहकार संघ के स्थानीय अनुमण्डल इकाई की बैठक ई-किसान भवन अनुमण्डल परिसर में सम्पन्न हुई। किसान सलाहकारों की बैठक की अध्यक्षता और संचालन रंजीत कुमार ने किया। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। इस संबंध में संघ का विधिवत चुनाव कराने पर भी चर्चा की गयी। किसान सलाहकारों की बैठक में जिलाध्यक्ष लालबाबू पाण्डेय, मनोज कुमार गुप्ता बगहा अनुमण्डल अध्यक्ष, कुन्दन कुमार, संजय पाठक, मूरत साह, संजय ठाकुर, पवन कुमार और अखिलेश मिश्र समेत दर्जनों कार्यकत्र्ता शामिल हुए। अनुमण्डलीय प्रवक्ता संजय गिरी ने बताया कि संगठन का चुनाव शीघ्र सम्पन्न होने की संभावना है। संघ की हुई बैठक में संगठन के नेतृत्वकत्र्ता अपनी वजूद को सुरक्षित करने में अपनी उर्जा खर्च करते नजर आए। उल्लेखनीय है कि किसान सलाहकार संघ का चुनाव जिला में सम्पन्न होने जा रहा है।
करीब 13 लाख का सरेही लचका दो माह में ध्वस्त
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज प्रखण्ड के अन्तर्गत बरवा-बरौली पंचायत में मनरेगा के तहत एक लचका पुल का निर्माण कराया गया। उक्त लचका पुल निर्माण के दो माह के भीतर ही ध्वस्त हो गया। ग्रामीण बताते है कि खजुरिया से हलतलबी पुल के पूरब सरेही लचका रमजान में बनकर तैयार हुआ। उस पंचायत के रूपवलिया निवासी शिक्षक बताते है कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत करीब 12 लाख 70 हजार रूपये की लागत से उपर्युक्त सरेही लचका पुल का निर्माण हुआ, जिसके निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य सम्पन्न नहीं कराया गया था।
नगर पषिद् को लेखा लिपिक प्रतिनियुक्ति मिली
नरकटियागंज(पच) स्थानीय नगर परिषद् में लेखा लिपिक के आभाव में विकास कार्य बाधित रहा है। इस समस्या के समाधान को लेकर नगर सभापति सुनिल कुमार की पहल पर प्रशासन ने लेखा संधारण के लिए सिंचाई विभाग के लेखाकर्मी तिरहुत अवर प्रमण्डल गण्डक नहर के लेखा लिपिक मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति नगर परिषद् में कराया है। जिसके कारण इन दिनांे विकास कार्यों के लिए अब रूपये की निकासी समस्या नहीं रही हैं।
मथुरा चैक पर समस्याओं को सुनती विधायक
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा मथुरा चैक पर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुई। उन्होंने उनकी समस्याओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे समस्याओं की समाधान की दिशा में ठोस पहल करेंगी। परन्तु क्षेत्र की जनता को इसके लिए उनके कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। श्रीमती वर्मा ने कहा कि उपचुनाव में क्षेत्र की जनता ने उन्हे सिर आँखांे पर बिठाया है। पूरे इलाके के सभी वर्ग का समर्थन उन्हें मिला है, किसी ने अफवाह फैलाया कि ब्रह्मणों और मुस्लिमों के मत उन्हे नहीं मिला है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालांे की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि वे सबका सम्मान करती है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में भी क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों का अपार समर्थन उन्हे मिलता रहेगा। क्योंकि छात्र जीवन से उन्होंने समाजसेवा का कार्य किया है और ससुराल में भी समाज सेवा का राजनीतिक घराना विरासत में मिला है। मथुरा चैक पर उनके स्वागत में क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगांे मे काफी उत्साह दिखा।
एसोसियशन फाॅर कम्यूनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन की पहल, नारी जाने कम्प्युटर
नरकटियागंज(पच) गूगल और डीईएफ के सहयोग से पश्चिम चम्पारण में एसोसियशन फाॅर कम्यूनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन के तहत समाज की प्रत्येक महिला को आॅन लाइन लाने की पहल की गयी हैं। इसके लिए गाँव-गाँव पहुँचकर ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों को तकनिकी तौर पर सशक्त बनाने की मुहिम चलाई जा रही हैं। इसके लिए प्रत्येक महिला सदस्य व लड़कियों को कम्प्युटर की शिक्षा दी जा रही हैं। नरकटियागंज अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बेलसण्डी में पढ़ने वाली छात्राओं व ग्रामीण महिलाओं को कम्प्युटर व इण्टरनेट की शिक्षा दी जा रही है। एसोसियशन फाॅर कम्यूनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन के ट्रेनर और मास्टर ट्रेनर क्रमशः मोफिज़ूर रहमान और जावेद आलम ने बताया कि उनका कार्यक्रम पूरे जिला के सभी प्रखण्ड में चलाया जाएगा। जिसके तहत पंचायत, गाँव, स्कूल व काॅलेज के अलावे अन्य महिलाओं को कम्प्युटर और इण्टरनेट की जानकारी दी जाएगी ताकि महिलाए देश व दुनिया से जुड़कर अत्याधुनिक जानकारी हासिल कर सकें।
मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवको की बैठक सम्पन्न
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज प्रखण्ड के सांख्यिकी स्वयं सेवकांे ने रविवार को स्थानीय उच्च विद्यालय परिसर में एकत्र हुए। सांख्यिकी स्वयंसेवकों का कहना है कि सरकार की यह कौन सी नीति है कि वह विधिवत् परीक्षा व साक्षात्कार के उपरान्त नियुक्ति कर उससे कोई काम नहीं लेती, जबकि केवल अंकों के आधार पर नियुक्ति कर उन्हें नियत मानदेय दे रही है। आश्चर्य व्यक्त करते हुए सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने सरकार व सरकार के उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाया कि विगत वर्ष जुलाई-अगस्त 2013 में छठी आर्थिक गणना का कार्य सम्पन्न करा लिया। उसके करीब छव माह बाद प्रगणकों के पारिश्रमिक का भुगतान किया गया जबकि पर्यवेक्षक के तौर पर कार्य करने वाले मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों का भुगतान करीब एक वर्ष दो माह से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी नहीं हो सका है। इस बाबत नीतीश कुमार की सरकार पूर्णतः ए एस भी के प्रति उदासीन रही है। अब गरीबी को काफी करीब से देखने वाले जीतन राम मांझी की सरकार है, बिहार के मुख्यमंत्री श्री मांझी से मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों को काफी उम्मीदें हैं। पहले तो वे अपने अधिकारियों को निर्देश दे कि वे मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों जिनसे छठी आर्थिक गणना में सुपरवाइजर के तौर पर काम लिया गया हैं, उनका पारिश्रमिक भुगतान शीघ्र कर दें। मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों से केन्द्रीय सरकार के नियमानुसार कार्य लिया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय, जिला और प्रदेश स्तर पर एक सशक्त संगठन बनाया जाए, जिससे मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक अपने अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए अपनी आवाज बुलन्द कर सके। सांख्यिकी स्वयंसेवकों की बैठक में अर्जुन भारतीय, नीरज श्रीवास्तव, निप्पू कुमार, मुनीलाल कुशवाहा, मुकेश कुमार, शैलेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, मनोज मिश्र, अभय मिश्र, कुणाल कुमार, आदित्य कुमार, पप्पू कुमार, मोहित कुामर, मुधुलिका कुमारी और मुन्नी कुमारी समेत अन्य शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें