नरकटियागंज (बिहार) की खबर (23 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 सितंबर 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (23 सितम्बर)

राकांपा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित: ज्ञानेन्द्र

bihar map
नरकटियागंज(पच) स्थानीय नगर परिषद् के अन्तर्गत पुरानी बाजार स्थित श्रीराम होटल के सभागार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महासचिव कुमार ज्ञानेन्द्र ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेन्स में कहा कि हमारी पार्टी गाँव, पंचायत और प्रखण्ड स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने इरादा कर चुकी हैं। इसके लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया जा रहा हैं। बिहार में फासीवादी ताकतों को रोकने के लिए राकांपा ने लालू-नीतीश और अशोक के महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया है। उसके पूर्व आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि युवाओं की ज्यादा सक्रियता से पार्टी को बल मिलेगा। राष्ट्रीय महासचिव कुमार ज्ञानेन्द्र ने महम्मद कादिर को पार्टी के युवा संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनित करने पर उन्हें उनके समर्थकों ने फूलमाला से लाद दिया। प्रदेश के उपाध्यक्ष वरीय नेता ज्ञान प्रकाश ने कहा कि किसी देश के युवा जो ठान लेते है, उससे उन्हें और देश को मजबूती मिलती है। उन्होंने पार्टी में युवाओं की भागीदारी का पूर्ण समर्थन दंेने को कहा हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रदेश महासचिव शेखर कुशवाहा, जिलाध्यक्ष परवेज आलम, अमन आलम, युवा राकांपा के नये जिलाध्यक्ष महम्मद कादिर को शीघ्र संगठन का विस्तार कर प्रतिवेदन राज्य इकाई को भेजने का निर्देश दिया गया है।

प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति का विधिवत चुनाव को लेकर नामांन जारी

नरकटियागंज(पच) प्रखण्ड अन्तर्गत होने जा रहंे प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के चुनाव को लेकर नाम निर्देशन की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो गयी हैं। इसको लेकर प्रथम दिवस में अध्यक्ष पद के लिए कुल छव प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। जिसमंे कुण्डिलपुर पैक्स के लिए सुरेन्द्र सिंह, गोखुला पैक्स के लिए इब्राहिम मियाँ, भेडि़हरवा पैक्स के लिए साबिर अहमद, केसरिया पैक्स के लिए अब्दुल कुद्दुस,  शिकारपुर पैक्स के लिए जीतेन्द्र कुमार राव और भसुरारी पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए लालबाबू साह ने अपना नामांकन प्रत्र दाखिल किया है। निर्वाची पदाधिकारी सह आरडीओ नीलम कुमारी है जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी जगतानन्द राम, रामस्वरूप मांझी, अरूण कुमार और अजय कुमार सिंह बनाए गये है। नामांकन को आने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को लेकर काफी भीड़ प्रखण्ड कार्यालय में दिखा। उधर नामांकन कराने को आये उम्मीद्वारों ने प्रशासन पर अनियमितता व अव्यवस्था का आरोप लगाया। इसके लिए आरडीओ नीलम कुमारी सह निर्वाची पदाधिकारी को दोषी ठहराया गया क्यांेकि नजारत के प्रधान लिपिक का कहना है कि नामांकन के लिए जाने वाले अभ्यर्थियांे को होन वाली परेशानी का ख्याल रखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: