बैंक की तकनीकि खराबी को लेकर चालान जमा नहीं होने से बेरोजगार नाराज
नरकटियागंज(पच) स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक में स्कूल व काॅलेज के छात्रों के अलावे अन्य बेरोजगारों ने चालान जमा किया लेकिन उसकी राशि संबंधित विभाग को नही पहुँच सकी। इसकों लेकर चालान जमा कराने वाले बेरोजगार युवकों ने अपने भविष्य से खिलवाड़ करने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। इधर नरकटियागंज स्टेट बैंक के शाख प्रबंधक कुमार रंणजीत ने बताया कि चालान जमा कर लिया गया। उसके बाद आई तकनीकि गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास करने वाले वह सही जगह नहीं पहुँच पाया है। उधर उत्तरोतर मांग के बावजूद करीब सैंकड़ों गरीब बेरोजगार युवा अपने भविष्य को कोस रहे है। राज्य सरकार, बैंको के माध्यम से हुई तकनीकि गड़बड़ी के कारण फंसे राज्य के लगभग दो लाख युवकों के भविष्य को देखते हुए। अपने विभागीय आवेदन पत्र को स्वीकार करने की तिथि बढाने पर विचार कर सकती है। इधर उत्तेजित बेरोजगार युवकों ने कई घंटों तक भारतीय स्टेट बैंक के नरकटियागंज शाखा के मुख्य दरवाजे को बन्द कर दिया और बैंक विरोघी नारे लगाये।
कम्प्युटर और इण्टरनेट सीखने में आगे आई छात्राएँ, महिलाएँ पिछड़ी
नरकटियागंज(पच) गौनाहा प्रखण्ड के अन्तर्गत चलाए जा रहे, कम्प्युटर साक्षरता अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओं के बीच इण्टरनेट और कम्प्युटर संचालन की जानकारी का दावा करने वाली रामनगर की संस्था की पहल काफी अच्छी है। लेकिन छात्राओं को छोड़ महिलाएँ कम्प्युटर और इण्टरनेट की तालिम नहीं ले पा रही है। गूगल और डीईएफ के सहयोग से पश्चिम चम्पारण में एसोसियशन फाॅर कम्यूनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन के तहत समाज की प्रत्येक महिला को आॅन लाइन लाने की पहल की गयी हैं। इसके लिए गाँव-गाँव पहुँचकर ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों को तकनिकी तौर पर सशक्त बनाने की मुहिम चलाई जा रही हैं। इसके लिए प्रत्येक लड़कियों को कम्प्युटर की शिक्षा दी जा रही हैं। एकरा के संचालक महम्मद सईद सिद्दिकी के अनुसार नरकटियागंज अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड के रघुवर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय जमुनिया में पढ़ने वाली छात्राओं व ग्रामीण महिलाओं को कम्प्युटर व इण्टरनेट की शिक्षा दी जा रही है। सुबह 09 बजे से शाम के 04 बजे तक चलने वाले इस तकनिकी शैक्षिक अभियान से गौनाहा प्रखण्ड के थारू आदिवासियों समेंत अन्य समुदाय की छात्राओं को लाभ मिल रहा है। एसोसियशन फाॅर कम्यूनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन के ट्रेनर और मास्टर ट्रेनर क्रमशः मोफिज़ूर रहमान और जावेद आलम ने बताया कि उनका कार्यक्रम पूरे जिला के सभी प्रखण्ड में चलाया जाएगा। जिसके तहत पंचायत, गाँव, स्कूल व काॅलेज के अलावे अन्य महिलाओं को कम्प्युटर और इण्टरनेट की जानकारी दी जाएगी ताकि महिलाए देश व दुनिया से जुड़कर अत्याधुनिक जानकारी हासिल कर सकें।
किसानों को राहत दे सरकार, किसानों के नाम पर सरकारी खजाने की लूट
नरकटियागंज(पच) बिहार सरकार के किसान कल्याण योजनाओं में किसानों के नाम पर लूट की खुली छूट की भारतीय किसान संघ ने तीखी आलोचना की है। संघ ने कहा है कि पश्चिम चम्पारण के किसानों को किस प्रकार ठगा जाता है, इसकी बानगी है कि माडा योजना के तहत एक पम्पसेट 5 हाॅर्स पावर का किसानों से 23050 रूपये लेकर दिये गयै। बाद में उसी पम्पसेट का मूल्य दस हजार बढाकर 32200 कर दिया गया। प्रबुद्ध किसानों का दावा है कि जीतन राम मांझी के सरकार में अधिकारी व कर्मचारी समेत अन्य लोगों द्वारा सच की चर्चा करना भी गुनाह है। क्यों कि सरकार ने किसानों तक उनके लाभ की राशि सीधा पहुंचाने के लिए बैंक खाता खोलवा रही है। भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री विजय नारायण राव ने आग्रह किया है कि कल्याण विभाग के आपूर्ति और सिंचाई विभाग के आपूर्ति की सूची मंगाकर जाँच की जाए जाक दस लाख से ज्यादा रूपये के घालमेल का पर्दाफास हो जाएगा। भारतीय किसान संघ के विजय नारायण राव ने जिला पदाधिकारी बेतिया से मांग किया है कि वे मामले की जाँच कर घोटाले को उजागर करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें