स्वच्छ भारत अभियान में गैर सरकारी संगठन शामिल
नरकटियागंज(पच) आॅल इण्डिया प्रवासी मजदूर वेलफेयर सोसाईटी नरकटियागंज ने महात्मागाँधी और लालबहादूर शास्त्री के जन्मोत्सव पर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत दो अक्टूबर 2014 की सुबह सात बजे धूमनगर से रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सोसाईटी के सचिव महेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने सभी आम व खासजनों से अनुरोध किया है कि वे स्वच्छता के लिए एक साथ आए और स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। आॅल इण्डिया प्रवासी मजदूर वेलफेयर सोसाईटी के सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है किन्तु संगठन के रवि प्रकाश सिन्हा, अनुप रंजन, अशोक श्रीवास्तव, ज्वाला भारती, कमलेश पासवान, महम्मद जाहिद हुसैन, कुणाल यादव, संदीप सोनी और लोहा सिंह का विशेष योगदान रहेगा।
गुलाम साबिर बने जिला प्रवक्ता
नरकटियागंज(पच) जनता दल राष्ट्रवादी के बिहार प्रदेश महासचिव महम्मद मेराजुद्दीन खान ने महम्मद गुलाम साबिर को जिला प्रवक्ता मनोनित किया है। श्री खान के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार धुमनगर के हादी अंसारी के पुत्र महम्मद गुलाम साबिर को जनता दल राष्ट्रवादी के जिला प्रवक्ता मनोनित करने के बाद श्री खान ने उम्मीद जताया है कि वे पार्टी को जिला में अच्छा मुकाम दिलाएंगे। गुलाम साबिर के मनोनयन पर पार्टी के नेताओं ने उन्हें मुबारकवाद दिया है और श्री खान से भी पार्टीहित में और अच्छे कदम उठाने की उम्मीद जतायी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें