कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार रखना चाहती है राकांपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार रखना चाहती है राकांपा


Praful Patel
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस को दिए अल्टीमेटम के दो दिन बाद सोमवार को कहा कि यह गठबंधन जारी रहेगा, लेकिन उसने 144 सीटों की अपनी मांग भी बरकरार रखी। राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार रखने का फैसला किया है, लेकिन कांग्रेस के जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को उनसे इस मसले पर बातचीत की थी और कांग्रेस के साथ एक और बैठक मंगलवार सुबह होगी। पटेल ने पार्टी की बैठक के बाद कहा, इसमें राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद थे। पटेल ने कहा, "हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच सीटों की संख्या को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।"

पटेल ने 144 सीटों की रांकापा की मांग को दोहराते हुए कहा कि बदली हुई परिस्थिति को देखते हुए यह मांग की जा रही है और उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि कांग्रेस सकारात्मक जवाब देगी। पटेल ने कहा, "सीटों का बंटवारा महत्वपूर्ण मुद्दा है और हम इस पर कांग्रेस के साथ चर्चा करेंगे। लेकिन हम राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार रखने को लेकर दृढ़ हैं।"

कांग्रेस को राकांपा द्वारा फैसले के लिए दी गई अंतिम समय सीमा सोमवार को समाप्त हो रही है। राकांपा ने शनिवार को कांग्रेस की तरफ से उसे 124 सीट देने की पेशकश को ठुकरा दिया था और 144 सीटों की मांग की थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: