श्री गुरूपद महापूजन 28 को नीमच में
नीमच (केबीसी न्यूज) 23 सितम्बर। श्री जैन ष्वेताम्बर महावीर जिनालय विकास नगर के तत्वावधान में सर्वप्रथम विष्व की महान विभूति, आचार्य गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरिष्वर जी म.सा. का महाप्रभाविक, मनोवांछित पूरण सर्व विघ्नहर 36 जोडों युक्त श्री गुरूपद महापूजन साध्वी रत्नरेखाश्रीजी, अनुभवदृष्टा श्रीजी, कल्पदृष्टा श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में रविवार 28 सितम्बर को प्रातः 9 बजे महावीर जिनालय विकास नगर में आयोजित होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष षिखरचंद पगारिया, उपाध्यक्ष सुषील पगारिया, संजय बैगानी ने बताया कि पूजा में बैठने वालों को पूजा की अभिमंत्रित गुरूदेव की प्रतिमा एवं यंत्र प्रदान किया जायेगा।
संस्कारों से ही जीवन सफल - साध्वी रत्नरेखा श्रीजी
नीमच (केबीसी न्यूज) 23 सितम्बर। सत्य बोलना फिर भी आसान है, लेकिन सत्य में जीना कठिन है, प्रामाणिक जीवन जीने वाला ही सत्य में जी सकता है। जैसे संस्कार के बिना कपडा कपास नहीं बनता, बीज वृक्ष नहीं बनता, गंवार प्रतिभावान नहीं बनता, उसी प्रकार बगैर तपस्या संस्कार के आत्मा को परमात्मा नहीं बनाया जा सकता है। आत्मा से परमात्मा मनुष्य भव में बना जा सकता है, वही व्यक्ति सफल समृद्धषाली है जो ज्ञान की रोषनी, संस्कारों का दर्षन और चरित्र की विरासत भावी पीढी के लिए छोडकर जाते हैं। उक्त उदगार महावीर जिनालय विकासनगर में साध्वी रत्नरेखा श्रीजी म.सा. ने व्यक्त किए। इस अवसर पर साध्वी अनुभवदृष्टा श्रीजी म.सा. ने कहा कि जिनवाणी गंगा की तरह पवित्र है। यह मोक्ष का मार्ग प्रषस्त करती है। जिनवाणी श्रवण से डाकू का भी अच्छा श्रावक, 18 देषों का राजा, और प्रभु का गणधर बन मोक्ष को प्राप्त कर सकता है। महाविजय क्षेत्र में तपस्या आनंद होता है। लेकिन वहां जाए कैसे। पेड पौधों को नष्ट करने वाले राजा महाराजा को भी नरक का दुःख मिलता है। रात्रि भोजन नरक का नेषनल हाईवे है, हम इस मार्ग पर नहीं चलें। मोक्ष मार्ग पर जाना है तो जीनवाणी को श्रवण कर जीवन में आत्मसात करना होगा। जिनवाणी से खराब विकार मिट जाते हैं। जिनवाणी, पुत्र मोह छोडकर आत्मा का सुख संयम मार्ग में है। राज्य की सम्पत्ति, संसार के भोेग, ओस के बिन्दु के समान हैं। उससे प्यास कभी भी नहीं बूझती है। संसार असार है। प्रत्येक युद्ध के बाद पष्चाताप होता है। भाग्य परिवर्तनषील है। कभी भी बदल सकता है। मालिक की जीवनभर सेवा करने के बाद यदि एक बार भी धोखा दे तो सब सेवा निरर्थक हो जाती है।
साध्वी रत्नरेखा श्रीजी ने जिनवाणी से बोले आत्म लाला तू मुस्काना......., भाव रत्न आत्मा में डाला इसलिए ........, भजन प्रस्तुत किया।, पाष्र्वनाथ 108 महाअभिषेक 25 को नीमच में
श्री जैन ष्वेताम्बर महावीर जिनालय विकासनगर के तत्वावधान में साध्वी रत्नरेखा, अनुभवदृष्टा, कल्पदर्षिता श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में महाप्रभावषाली विघ्नहर, उवसग्गहरं पाष्र्वनाथ 108 महाअभिषेक महावीर जिनालय विकासनगर आराधना भवन में 25 सितम्बर को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। श्रीसंघ अध्यक्ष षिखरचंद पगारिया, उपाध्यक्ष सुषील पगारिया, सचिव संजय बेगानी ने संयुक्त रूप से बताया कि पंचामृत 108 अभिषेक में सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालु सहभागी बनकर धर्म पुण्य का लाभ ग्रहण करें।
हज यात्री मुकद्दस सफर पर गए, नम आंखों से दी परिजनों ने विदाई, अन्जुमन इत्तिहादुल ने किया हाजियों का इस्तकबाल
- हमारे लिए जन्नत है नबी की जमीन
नीमच (केबीसी न्यूज) 23 सितम्बर। हज पर जाना हमारे लिए स्वर्ग यानी जन्नत के समान है। हज पर वही जाता है, जिसे नबी बुलाते हैं। हर व्यक्ति न तो हज पर जा पाता है न ही नबी हर व्यक्ति को हज पर बुलाते हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम हज पर जा रहे हैं। हज यानी नबी की जमीन पर कदम रखना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण पल होगा। नबी के यहां की जमीन को चूमने का उत्साह है। ये भाव हैं नीमच के मसूदी चैक रहीमगंज स्थित अपने निवास से हज हाउस अहमदाबाद गुजरात के लिए रवाना हो रहे हज यात्रियों के। मंगलवार दोपहर 3 बजे यहां नमाज व स्वल्पाहार के बाद यात्रियों की रवानगी के पहले भावुक दृष्य देखने को मिले। परिजन यहां मुकद्दस सफर पर जा रहे खुषकिस्मती लोगों को विदाई दे रहे थे। यात्रियों के मन में नबी की जमीं पर जाने एवं इबादत की खुषी के आंसू बह रहे थे तो परिजन के अपनों से चालीस दिन के लिए ही सही बिछडने में खुषी के आंसू निकल रहे थे। अंजुमन इत्तिहादुल मुस्लेमीन कमेटी के अध्यक्ष साबिर मसूदी, उपाध्यक्ष सलीम कुरैषी, नौषाद भाई कबाडी, अब्दुल रजाक, हाजी मुबारिक हुसैन, मुन्ना दुर्रानी, मोइनुद्दीन चैधरी, मिस्त्री बन्टी सोनी, षायर युसूफ भाई भीलवाडा, सलीम मास्टर, माजिद हुसैन, युसूफ मास्टर, हाजी साबिर मास्टर, जैफर मास्टर, फारूख मास्टर, सईद भाई आदि की टीम ने यात्रियों को नम आंखों से विदाई दी। यात्री रात्रि 8 बजे नीमच से हल हरम उर्स एण्ड ट्रावेल्स की बस द्वारा अहमदाबाद गुजरात हज यात्री सज्जाद हुसैन चैधरी कबाडी, श्रीमती हुसैन बी का अन्जुमन इत्तिहादुल मुस्लेमीन की जानिब से साफा दस्तारबंदी कर सम्मान किया गया। विदाई जुलूस रहीमगंज, टैगोर मार्ग, पटेल चाल, नया बाजार होकर मस्जिद पर नमाज में परिवर्तित हो गया। जुलूस में ओ जाने वाले हमें भी आकर बुलाना हज ए मदीना..... रहमत आना सारा जमाना छुपाना अपनी जमीं पे..... मुबारक हो तुम सबको हज का महीना नहीं मेरी किस्मत की देखुं मदीना मदीने वाले से मेरा सलाम कहना. अल्लाह हुम्मा लबे अल्ला हुमा..... आदि गीतों की स्वरलहरियां बिखर रही थी। हज यात्रियों को सभी नागरिकों ने घर घर द्वार द्वार फुल मालाओं से स्वागत कर सफलता की दुआ की। अंजुमन कमेटी के साबिर मसूदी एवं सदस्यों द्वारा हाजियों को दस्तारबंदी कर स्वागत किया। अल हरम टूर्स एण्ड ट्रावेल्स के संचालक प्रतिनिधि अलहाज मो. उमर छीपा बडनगरवाला, मोहम्मद भाई षेख, इमरान भाई गुजरात वालों का नौषाद भाई कबाडी, मुन्ना दुर्रानी एवं उनके परिवारजनों द्वारा फुलमाला एवं साफा बंधवाकर सम्मान किया।
पिछडी बस्ती में गंदगी से रहवासी परेषान, जिलाधीष से की षीघ्र सफाई की मांग
नीमच (केबीसी न्यूज) 23 सितम्बर। भागेष्वर मंदिर के पास पिछडी कच्ची बस्ती में व्याप्त गंदगी से वहां के स्थानीय रहवासी परेषान हो रहे हैं। उन्हें नाक मुंह पर रूमाल ढंककर निकलने को मजबूर होना पड रहा है और तो और गंदगी के ढेर से मच्छरों का प्रकोप इतना बढ गया कि कई लोग बुखार, खाॅंसी, चर्मरोग से बीमारी का षिकार हो गए हैं। नपा प्रषासन के कर्मचारियों की लापरवाही से आक्रोषित होकर क्षेत्रवासियों ने विगत 1़6 सितम्बर 2014 को जिला कलेक्टर कार्यालय में सैंकडों क्षेत्रवासियों को जिला कलेक्टर कार्यालय में सैंकडों क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा था तब उन्हें कार्यालय से षीघ्र सफाई समस्या के निराकरण का विष्वास दिलाया गया था, लेकिन 7 दिन बीतने के बावजूद नपा प्रषासन के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा सफाई के लिए कोई कार्यवाही की पहल षुरू नहीं हुई, नागरिक गंदगी से निरंतर परेषान हो रहे हैं। उपरोक्त अव्यवस्था का उल्लेख नीमच लक्ष्मी षारदा जनहित समिति के अध्यक्ष उमाकांत सोलंकी ने बताया कि इस कच्ची बस्ती नालियों की गंदगी एवं षौचालय के सेफ्टी टैंक के जाम होने के कारण सारी गंदगी सडकों पर फैल गई है। जिस कारण उक्त क्षेत्र की महिलाएं बुजुर्ग व बडे बच्चों को खुले में षौच करने जाने को मजबूर होना पड रहा है। नीमच लक्ष्मी षारदा जनहित समिति नीमच के वासुदेव मेघवाल, रईस हुसैन, बाबूलाल चंदेल, राहुल गहलोद, प्रवीण भैया, कालू कटारा, प्रहलाद सोलंकी, बृजराजसिंह चैहान, देवेन्द्र सिसौदिया, मुकेष मेवाडा ने सफाई में नपा की लापरवाही की तीव्र आलोचना की और प्रेस को जारी बयान में कहा क्षेत्र में षीघ्र सफाई नहीं हुई तो नागरिकों को मजबूरन आन्दोलन की राह अपनाने को बाध्य होना पडेगा।
बघाना में सांस्कृतिक नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतिस्पर्धा आज
नीमच (केबीसी न्यूज) 23 सितम्बर। श्री अग्रसेन महाराज की 5138 वीं जयंती के अवसर पर अग्रवाल महिला क्लब बघाना के तत्वावधान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन आज 24 सितम्बर को अग्रवाल भवन बघाना में आयोजित होगा। सांस्कृतिक संध्या युवा प्रकोष्ठ के राकेष गोयल, मंगलेष गर्ग, मितुल मित्तल, जितेन्द्र गोयल, मनोज खण्डेलवाल, कमल मित्तल, चंचल गर्ग, गोपाल गर्ग, दीपक बिन्दल, मनीष गर्ग, अनुराग बंसल, अरूण गोयल, अर्पित गर्ग ने बताया कि सायं 7 बजे अग्रवाल भवन बघाना में रिकार्ड डांस, फैंसी ड्रेस, समूह नृत्य, एकल नृत्य सहित अनेक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
’’जवाब दो हिसाब लो’’ की दिल्ली में युवा आक्रोष रैली 25 को
नीमच (केबीसी न्यूज) 23 सितम्बर। केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार चुनाव के बाद 100 दिन पूरे होने के बावजूद अपने सभी किए गए वायदों में असफल होने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे दिल्ली के जंतर मंतर मैदान पर विषाल युवा आक्रोष रैली आयोजित की जाएगी। नीमच विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हरगोविन्द दीवान ने बताया कि देषभर में महंगाई, रेल किराया वृद्धि, मंत्री व मंत्री पुत्र के बलात्कार में लिप्त होने, चीनी सेना द्वारा भारत की जमीन पर घुसपैठ करने, पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करने जैसे मुद्दों पर केन्द्र सरकार के विफल होने से देष की जनता में आक्रोष फैल गया है। इसीलिए कांग्रेस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय युथ कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सातव, मध्यप्रदेष यूथ कांग्रेस के प्रभारी केषवचन्द्र यादव, मध्यप्रदेष युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चैधरी के नेतृत्व में नीमच जिले से अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कांग्रेसजन रेल, बस एवं अपने निजी साधनों से दिल्ली कूच करेंगे और युवा आक्रोष रैली में विरोध प्रदर्षन करेंगे।
इलेक्ट्राॅनिक षोरूम सुनील ब्रदर्स का षुभारंभ 27 को
नीमच (केबीसी न्यूज) 23 सितम्बर। अंचल के अत्याधुनिक इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण के थोक एवं रिटेल विक्रेता सुनील ब्रदर्स के नवीन संस्थान का भव्य 27 सितम्बर षनिवार को प्रातः 10 बजे 13 दयानंद मार्ग कुम्हारा गली नीमच पर होगा। संचालक सुनील चैरडिया ने बताया कि षोरूम पर फिलिप्स, हेवल्स के सभी इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण थोक एवं रिटेल में उपलब्ध रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें