दवा खरीद में गड़बड़ी, घोटाला नहीं : स्वास्थ्य मंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 सितंबर 2014

दवा खरीद में गड़बड़ी, घोटाला नहीं : स्वास्थ्य मंत्री

Ramdhani Singh
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने बिहार में दवा घोटाले को घोटाला मानने से इंकार करते हुए कहा है कि यह हेर-फेर है, घोटाला तो अरबों रुपए का होता है। उन्होंने दवा घोटाले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने से साफ इंकार किया। पटना में सोमवार को पत्रकारों द्वारा दवा घोटाले की जांच सीबीआई से कराने से संबंधित प्रश्न के उतर में उन्होंने कहा कि यह घोटाला नहीं है। यह तो सिर्फ दो करोड़ रुपये का मामला है। घोटाला तो अरबों-खरबों रुपयों का होता है। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने से इंकार किया। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर उन्होंने कहा कि असल घोटालेबाज तो पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नंदकिशोर यादव और अश्विनी चौबे हैं और निर्दोष पर अंगुली उठा रहे हैं। भाजपा को सीबीआई जांच रटने की आदत है। इस मामले को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा जहां इस गड़बड़ी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी बताते हुए सीबीआई से जांच की मांग कर रही है वहां सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) इसके लिए भाजपा के पूर्व मंत्रियों को दोषी बता रही है। 

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों कहा था कि मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कारवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग ने भी बिहार में दवा खरीद में गड़बड़ी की बात स्वीकार की है। विभाग ने 60़ 63 करोड़ रुपए की दवा खरीद में 14.4 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मानी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: