पाकिस्तान ने शुक्रवार को सतह से सतह पर मार करने वाले छोटी दूरी के प्रक्षेपास्त्र हत्फ-9 (नसर) का सफल परीक्षण किया। यह जानकारी इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर दी। यह प्रक्षेपास्त्र 60 किलोमीटर तक मार कर सकता है।
परीक्षण के दौरान जॉयंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल राशद महमूद, रणनीतिक योजना खंड के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात, सैन्य रणनीतिक बल के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ओबैद उल्लाह खान, नेस्कॉम के अध्यक्ष मुहम्मद इरफान बर्नी, रणनीति बल के वरिष्ठ अधिकारी, रणनीतिक संगठनों के वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे।
जनरल महमूद ने पाकिस्तान की रक्षा क्षमता में एक नया मील का पत्थर हासिल करने के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। उन्होंने परीक्षण से जुड़े हर व्यक्ति को बधाई दी। राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी परीक्षण की सफलता की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें