पन्ना को फाइलेरिया मुक्त बनाने में करें सहयोग-विधायक श्री बागरी
- हर व्यक्ति फाइलेरिया रोधी दवा लेकर दें अभियान में सहयोग-कलेक्टर
- विधायक तथा कलेक्टर ने किया फाइलेरिया अभियान का शुभारंभ
पन्ना 14 सितंबर 14/जिला चिकित्सालय के आईपीडीपी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने फाइलेरिया अभियान का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। जिलेभर में 14 से 16 सितंबर तक फाइलेरिया रोधी गोलियां खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। समारोह में विधायक श्री बागरी ने कहा कि पन्ना जिले के कुछ क्षेत्रों में फाइलेरिया का प्रकोप है। लगातार प्रयासों से इस पर नियंत्रण किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति अभियान के दौरान फाइलेरिया की दवा खाकर जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। जिले में फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। प्रत्येक व्यक्ति बिना डर और संकोच के यह दवा खाकर फाइलेरिया के संक्रमण से अपने को बचाए। उन्होंने चिकित्सकों के निर्देश देते हुए कहा कि रोगी का उपचार सबसे बडा धर्म है। चिकित्सकों को पीडित मानवता की सेवा का अवसर मिला है। रोगियों के उपचार एवं फाइलेरिया अभियान में पूरा सहयोग दें। समारोह में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर फाइलेरिया की दवा लें। यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। इस दवा को खाने से फाइलेरिया के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षा मिलती है। गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों गर्भवती महिलाओं तथा दो साल तक के बच्चों को छोडकर शेष सभी व्यक्ति इस दवा का सेवन करें। आशा कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से इसका वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने कहा कि प्रदेश के 11 फाइलेरिया प्रभावित जिलों में पन्ना शामिल है। जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए 5वां अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल होने पर वर्ष 2015 में जिले को फाइलेरिया मुक्त किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक तथा कलेक्टर ने फाइलेरिया पीडित सफीक खान छोटू को दवा खिलाई। समारोह में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी ए.जी. बिन्चुनकर तथा राज्य स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी डाॅ. अखिलेश द्विवेदी, चिकित्सकगण, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय कृषि बीमा का लाभ मिलेगा 1221 किसानों को
पन्ना 14 सितंबर 14/राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना से जिले के 1221 किसान लाभान्वित होंगे। इन किसानों को एक करोड 40 हजार 59 हजार 724 रूपये की राशि का वितरण 17 सितंबर को विशेष समारोह में किया जाएगा। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2013 की खरीफ फसल के लिए 1221 किसानों के कृषि बीमा दावे मंजूर किए गए हैं। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के 715 किसानों को 79 लाख 55 हजार 542 रूपये, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के 151 किसानों को 9 लाख 39 हजार 709 रूपये, स्टेट बैंक ककरहटी के 211 किसानों को 33 लाख 94 हजार 965 रूपये वितरित किए जाएंगे। इसी तरह स्टेट बैंक पन्ना के 142 किसानों को 17 लाख 63 हजार 932 रूपये तथा सेन्ट्रल बैंक सिमरिया के दो किसानों को 5 हजार 575 रूपये की राशि वितरित की जाएगी। किसानों को बीमा दावे की राशि उनके बैंक खाते में जारी की जा रही है। इसके प्रमाण पत्र का वितरण 17 सितंबर को किया जाएगा।
मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 सितंबर तक
पन्ना 14 सितंबर 14/राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति का लाभ कक्षा 9 से 12वीं तक के कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिया जाता हैै। इसके तहत चयनित विद्यार्थी को प्रति वर्ष 6 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9वीं एवं 11वी में 55 प्रतिशत से अधिक अंक होना तथा कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय तथा शासन द्वारा अनुदान प्राप्त स्कूलों के नियमित विद्यार्थियों को दी जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये अधिक नही होनी चाहिए। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा ने बताया कि मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन 22 अगस्त से 15 सितंबर तक भरे जा रहे हैं। यह परीक्षा निःशुल्क है। मीन्स कम मैरिट परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रातः 10.45 बजे से 12.30 बजे तक मानसिक योग्यता परीक्षा तथा दोपहर 12.30 बजे से 2.15 बजे तक शैक्षणिक प्रतियोगिता की परीक्षा होगी। इसमें सफल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने सभी संकुल प्राचार्यो तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को कमजोर वर्ग के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एमपी आॅनलाईन के अधीकृत कियोस्क सेन्टर तथा बेवसाईट ूूूण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर भी आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
हीरो की नीलामी 14 अक्टूबर से
पन्ना 14 सितंबर 14/जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 160 नग हीरो की नीलामी 14 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि बोली प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें 139.58 कैरेट वजन के 160 हीरे रखे जाएंगे। इनकी अनुमानित राशि लगभग 23 लाख 36 हजार 267 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी। इसमें उज्जवल, मटमेले तथा मट्ठे किश्म के हीरे शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें