पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 सितंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर)

विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति पर विशेष ध्यान दें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 15 सितंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने समय अवधि पत्रों के निराकरण तथा विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही पूरी हो रही है। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करके योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें। कार्यालय के अभिलेखों को व्यवस्थित रखें। जनप्रतिनिधियों जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनसुनवाई के आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कई बार निर्देश देने के बावजूद अधिकारी इसमें गंभीरता नही दिखला रहे हैं। लंबित पत्रों के निराकरण में लापरवाही सहन नही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को जिले के 1221 किसानों को कृषि बीमा योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए पालीटेक्निक काॅलेज परिसर में समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री, श्री गोरीशंकर शेजवार, मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले तथा विधायकगण किसानों को प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे। समारोह में प्रमाण पत्र वितरण के लिए तहसीलवार अलग अलग काउन्टर बनाएं। समारोह में कृषि, उद्यानिकी, वन, मछली पालन, पीएचई तथा स्वास्थ्य विभाग विभागीय प्रदर्शनी आयोजित करके योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। समारोह में शामिल होने वाले किसानों को जिलेभर में 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले कृषि महोत्सव की जानकारी दंे। उन्हें कृषि क्रांति रथ के भ्रमण तथा गांव में प्रचार प्रसार एवं किसानों को जानकारियां देने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी दौरे के समय स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकानों के साथ-साथ छात्रावासों का भी निरीक्षण करें। छात्रावासों में पेयजल, भोजन, आवास, साफ सफाई, पठन पाठन तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लें। कन्या छात्रावासों से केवल अभिभावक के साथ ही छात्रा को बाहर जाने की अनुमति दें। यदि कोई छात्र अथवा छात्रा बिना सूचना के छात्रावास से अनुपस्थित है तो तत्काल उसके अभिभावकों एवं पुलिस को इसकी सूचना दें। उन्होंने बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना, मर्यादा अभियान, विश्व हांथ धुलाई दिवस तथा जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

सामाजिक आर्थिक गणना के लिए अधिकारी तैनात

पन्ना 15 सितंबर 14/जिले के सभी नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक आर्थिक जनगणना की जा रही है। इसके लिए दावे प्राप्त करने तथा अपील के लिए अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि सभी तहसीलों में तहसीलदारों को दावे आपत्तियां प्राप्त करने तथा निराकरण के लिए तैनात किया गया है। संबंधित तहसील के एसडीएम इसके लिए अपीलीय अधिकारी बनाए गए हैं। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप सूची के प्रकाशन तथा उसमें प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के निर्देश दिए है। 

प्रभारी मंत्री 17 सितंबर को करेंगे किसानों को बीमा का वितरण

पन्ना 15 सितंबर 14/राष्ट्रीय कृषि बीमा के तहत जिले के 1221 किसानों को एक करोड 40 हजार 59 हजार 724 रूपये की राशि का वितरण 17 सितंबर को विशेष समारोह में किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता तथा जैव प्रौद्योगिकी होंगे। समारोह की अध्यक्षता सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी विभाग करेंगी। समारोह दोपहर 2 बजे से पालीटेक्निक काॅलेज परिसर पन्ना में आरंभ होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद खजुराहो क्षेत्र श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक पवई श्री मुकेश नायक, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुदामा बाई पटेल तथा अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती शारदा पाठक उपस्थित रहेंगी। समारोह में किसानों को बीमा राशि के प्रमाण पत्र का तहसीलवार वितरण किया जाएगा। समारोह में कृषि, उद्यानकी, मछली पालन, वन तथा स्वास्थ्य विभाग की विभागीय प्रदर्शनियों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी लाभान्वित किसानों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा आमजनता से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है। 

कृषि महोत्सव के लिए करें समयवद्ध तैयारी-कलेक्टर

पन्ना 15 सितंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक मेें कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कृषि महोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिलेभर में 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 5 कृषि क्रांति रथ जिले के 375 ग्रामों का भ्रमण करेंगे। इसका रूट चार्ट तैयार करके नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सौंपे गए दायित्व के अनुसार कृषि महोत्सव की समयवद्ध तैयारी करें। इसके लिए जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर अलग अलग समितियां गठित कर दी गई है। शासन द्वारा निर्धारित सभी गतिविधियां कृषि महोत्सव में शामिल करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी विकासखण्डों के लिए अलग अलग कृषि क्रांति रथ भ्रमण करेंगे। इनमें कृषि, उद्यानकी, पशुपालन, मछली पालन विभाग के कर्मचारियों के साथ कृषि वैज्ञानिक तैनात रहेंगे। रथ जिस गांव पहुंचेगा वहां फूल मालाओं के स्थान पर स्थानीय अनाज भेंट करके उसका स्वागत किया जाएगा। स्वागत में प्राप्त अनाज की आंगनवाडी कार्यकर्ता को प्रदान किया जाएगा। रथ के माध्यम से जैविक खेती, उन्नत खेती, बीज में सुधार, कीट प्रबंधन, अनाज के भण्डारण की किसानों को जानकारी दें। रथ जिस गांव में पहुंचे वहां पहले से तैनात ग्राम स्तरीय कर्मचारी किसानों को एकत्रित करके किसान संगोष्ठी का आयोजन करें। पशुपालन विभाग के कर्मचारी गांव के पशुओं का उपचार करें। मछली पालन, मुर्गीपालन तथा उद्यानकी विभाग भी अपनी अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित करें। रथ से मछुआ किसानों तथा अन्य किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरित करें। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा कृषि महोत्सव के दौरान सभी किसानों को निःशुल्क खसरे की नकल प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी एसडीएम किसानों की खसरे की नकल तैयार कराके कृषि क्रांति रथ को ग्रामवार किसानों की सूची के साथ प्रदान करें। पटवारी तथा ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से इसका गांव में वितरण कराएं। कृषि महोत्सव से प्रत्येक किसान को लाभान्वित करें। यह जिले की खेती में व्यापक परिवर्तन करने का प्रयास है। इस अभियान को पूरा करने में लगन से कार्य करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, सभी एसडीएम, उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैंक सलाहकार समिति की बैठक 23 सितंबर को

पन्ना 15 सितंबर 14/जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति डीएलसीसी की बैठक 23 सितंबर  को दोपहर 3.45 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शासन की रोजगारमूलक योजनाओं से ऋण प्रकरणों की मंजूरी तथा वितरण की समीक्षा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, युवा स्वरोजगार योजना तथा आरआरसी वसूली की समीक्षा की जाएगी। बैठक में  बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई स्माल शाखाएं खोलने, डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रकरणों के निराकरण, तथा किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की जाएगी। अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने सभी शाखा प्रबंधकों तथा विकास विभाग के अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

समीक्षा बैठक 19 सितंबर को

पन्ना 15 सितंबर 14/ग्राम स्तरीय मास्टर प्लान विकेन्द्रीकृत योजना की समीक्षा बैठक 19 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार सागर में आयोजित की गई है। बैठक में अपर मुख्य सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा ग्राम मास्टर प्लान, जनभागीदारी योजना, सांसद विधायक क्षेत्रीय विकास निधि के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। बैठक में जन्म मृत्यु एवं विवाह के पंजीयन तथा जनपद स्तरीय कार्यालय भवन के लिए भूमि आंवटन की भी समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

जनधन योजना का प्रभार महाप्रबंधक उद्योग को

पन्ना 15 सितंबर 14/प्रत्येक परिवार के कम से कम दो सदस्यों का बैंक खाता खोलने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा खोले जा रहे बैंक खातों की प्रगति की निगरानी के लिए महाप्रबंधक उद्योग एन.एल. श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने उन्हें प्रधानमंत्री जनधन योजना की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

मध्यान्ह भोजन योजना की राशि में वृद्धि 

पन्ना 15 सितंबर 14/जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाता है। शासन द्वारा मध्यान्ह भोजन तैयार करने के लिए निर्धारित राशि में वृद्धि की गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्राथमिक शालाओं के लिए तीन रूपये 59 पैसे तथा माध्यमिक शालाओं के लिए 5 रूपये 38 पैसे प्रति विद्यार्थी प्रति दिवस की दर निर्धारित की गई है। भोजन पकाने की लागत में वृद्धि के कारण इसमें वृद्धि की गई है। नई दरें एक जुलाई 2014 से वर्ष 2014-15 सत्र के लिए लागू रहेंगी। उन्होंने भोजन तैयार करने वाले महिला स्व सहायता समूहों को नई दरों से मध्यान्ह भोजन की राशि के भुगतान के निर्देश दिए हैं। 

कुलपति श्री तोमर ने देखी कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों को

panna news
पन्ना 15 सितंबर 14/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना का प्रोफेसर व्ही.एस. तोमर कुलपति जवाहर लाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय जबलपुर एवं डाॅ. एम.के.हरदा, सयुक्त संचालक विस्तार द्वारा भ्रमण किया गया। उन्हें डाॅ. बी.एस. किरार कार्यक्रम समन्वयक ने प्रक्षेत्र पर सोयाबीन (जे.एस. 9560) एवं धान (आई.आर.-64) प्रजनन बीजोत्पादन एवं मुख्य मंत्री खेत तीर्थ योजना के अंतर्गत क्रियान्वित माॅडल की विस्तृत जानकारी दी। भ्रमण एवं प्रदर्षन के दौरान कुलपति द्वारा प्रदर्षन में अपनायी गयी उन्नत तकनीक पर चर्चा की गयी। उन्होंने रबी  मौसम मे मुख्य मंत्री खेत तीर्थ योजना मे  प्रक्षेत्र एवं क्राॅप केफेटेरिया में सरसों, चना, गेहूँ एवं मसूर की नई किस्मों को प्रदर्षित करने के निर्देश दिए। जिससे किसान प्रक्षेत्र का भ्रमण कर उपयुक्त किस्म का चयन कर अपनी फसलों का उत्पादन बढ़ा सके। कुलपति द्वारा सरसों की फसल क्षेत्रफल एवं उत्पादकता बढाने पर जोर दिया गया साथ ही उनके द्वारा केन्द्र पर जिले के कृषकों की आवष्यकता एवं भूपरिस्थिति के अनुसार कृषि उद्यानिकी एवं अन्य प्रदर्षन इकाई भी विकसित की जाये। कुलपति द्वारा कलेक्टर आर. के. मिश्रा से मुलाकात कर कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों एवं जिले की प्रमुख फसलों की उत्पादकता बढ़ाने पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर खुली जेल परिषर में के.व्ही.के. की प्रषासनिक भवन 2008 मे शासन के आदेशानुसार पर्यटन विभाग को हस्तांतरित हो गया था।  हो गया था किंतु उसकी मुआवजा राषि लंबित होने के कारण कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रषासनिक भवन के निर्माण में कठिनाई आ रही है। कुलपति को डाॅ. किरार द्वारा केन्द्र पर संसाधनों की कमी प्रक्षेत्र की फेसिंग, थे्रसिंग फ्लोर, सीड गोदाम, मषीन एवं यंत्र रखने हेतु शेड, कार्यालय परिषर में विधुत व्यवस्था आदि के बारे मे अवगत कराया गया। क्राॅप केफेटेरिया का अवलोकन किया और अरहर एवं तिल की उन्नत किस्मों को बढावा दिया जाये। डाॅ. किरार ने केन्द्र द्वारा प्रकाषित कृषि सहित्य एवं अन्य विस्तार गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी गयी साथ कुलपति ने डाॅ. किरार की स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर, पन्ना द्वारा प्रषास्ति पत्र मिलने पर बधाई दी। भ्रमण के दौरान डाॅ. ए.के.खरे, डाॅ. आर. के. सिंह., डाॅ. आर.के. जायसवाल, डाॅ. के.पी. द्विवेदी, पी.एस. उट्टी एवं एच.एच.एस. यादव आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: