पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

कृषि महोत्सव में निभाएं सक्रिय भागीदारी-श्रीमती बालिम्बे

panna news
पन्ना 22 सितंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आगामी 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे कृषि महोत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाएं। महोत्सव का समारोहपूर्वक शुभारंभ 25 सितंबर को किया जाएगा। इसी दिन सभी विकासखण्डों में भ्रमण के लिए कृषि क्रांति रथ रवाना होंगे। इन रथों के द्वारा 375 ग्रामों में उन्नत खेती उद्यानिकी, पशुपालन, समग्र स्वच्छता तथा किसान जागरूकता अभियान संदेश दिए जाएंगे। रथों के भ्रमण की विकासखण्डवार तथा ग्रामवार सूची जारी कर दी गई है। जिस गांव में रथ पहुंचेगा वहां किसान संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ निःशुल्क पशु उपचार शिविर, मिट्टी परीक्षण, पानी की जांच तथा उपचार शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। संबंधित अधिकारी इसके लिए रथ के रूट चार्ट में शामिल गांव के अनुसार कर्मचारी तैनात कर आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन तथा जनसुनवाई में बडी संख्या में आवेदन पत्र लंबित है। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के पास 1765 आवेदन पत्र लंबित हैं। इन पर तत्परता से कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सीएम हेल्पलाईन में कई विकासखण्ड स्तर तथा जिला स्तर के अधिकारी प्रतिदिन आवेदन पत्र की जानकारी नही ले रहे हैं जिसके कारण शिकायतें दूसरे तथा तीसरे स्तर पर पहुंच रही है। शिकायतों का निराकरण पहले स्तर पर ही जिम्मेवार अधिकारी को करना है। लगभग 30 प्रतिशत शिकायतों पर प्रथम लेबिल के अधिकारियोें द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्रीमती बालिम्बे ने कहा कि 25 सितंबर को कृषि महोत्सव के साथ ही लोक सेवा दिवस मनाया जाएगा। लोक सेवा प्रबंधन योजना के तहत विभिन्न विभागों की 104 सेवाएं शामिल हैं। इनके आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में निराकरण करें। जिलेभर में जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी दो दिवस के अन्दर कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले पात्र जाति प्रमाण पत्र के विद्यार्थियों की सूची लोक सेवा केन्द्रों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। इनके आवेदन पत्र बहुत कम दर्ज हुए हैं। अभी केवल 14155 आवेदन दर्ज हुए हैं तथा 1756 का निराकरण हुआ है। बीआरसी पन्ना तथा शाहनगर तत्काल विद्यार्थियों की सूची एवं आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करने तथा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने विश्व हांथ धुलाई दिवस, मध्यान्ह भोजन योजना, मतदाता जागरूकता अभियान तथा कृषि आदान के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सभी स्टाप डेम में तीन दिवस में कडी शटर बन्द कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में सभी एसडीएम, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

पितृमोक्ष अमावस्या पर आज स्थानीय अवकाश

पन्ना 22 सितंबर 14/जिले में 23 सितंबर को पितृमोक्ष अमावस्या पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों में रहेगा।  

एक दिवसीय मतदाता जागरुकता अभियान प्रशिक्षण

panna news
पन्ना 22 सितंबर 14/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डी.पी.आई.पी परियोजना द्वारा संकुल रैपुरा में अपने स्टाॅॅफ एंव जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पैरावर्करों का एक दिवसीय मतदाता जागरुकता अभियान प्रशिक्षण दिया गया। संकुल समन्वयक श्री एम. के. शुक्ला, कुॅ सहाना सदस्य सलाहकार, राजकुमार सोनी, श्री कोमल, सुधीर खरे, मुकेश पाण्डेय एवं  5 मास्टर ट्ेनर, 3 ग्राम ज्योती और लगभग 30 ब्ही.डी.सी. के सक्रिय सदस्यों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतदान करना आपका अधिकार है, आपको अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, जिससे आपकी सक्रियता गांव के विकाष में दिखेगी और आने वाले समय में आपके गांव मंे पचं, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आदि के चुनाव आने वाले है, जिसमें आपका और आपके परिवार का मत महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में उन व्यक्तियों के नाम जुडवाना है जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो, गांव में जो नई शादी होकर बहू आई हो, जो व्यक्ति 3 माह या उससे अधिक समय से अपने गांव में रह रहा हो। इस प्रकार के लोगों केा हमें अपने गांव की वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए प्रेरित करना है।           

बैंक सलाहकार समिति की बैठक आज

पन्ना 22 सितंबर 14/जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति डीएलसीसी की बैठक 23 सितंबर  को दोपहर 3.45 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शासन की रोजगारमूलक योजनाओं से ऋण प्रकरणों की मंजूरी तथा वितरण की समीक्षा की जाएगी। बैठक में  बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई स्माल शाखाएं खोलने, डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रकरणों के निराकरण, तथा किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की जाएगी। अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने सभी शाखा प्रबंधकों तथा विकास विभाग के अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय अवकाश होने के बावजूद बैठक पूर्वानुसार होगी।             

राष्ट्रीय रोलप्ले प्रतियोगिता 7 अक्टूबर को

पन्ना 22 सितंबर 14/शिक्षा विभाग के तहत राष्ट्रीय रोलप्ले की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से डाईट सभागार में आयोजित की जा रही है। इसमें कक्षा 9वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसमें हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा से भाग लिया जा सकता है। इस संबंध में प्राचार्य डाईट आर.पी. भटनागर ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य स्वस्थ व्यवहार को बढावा देना है। प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें एड्स के बचाव तथा नशा न करने के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल द्वारा निर्धारित गणवेश में आना आवश्यक है। इसके सफल विद्यार्थियों को 15 तथा 16 अक्टूबर को राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। 

शिक्षकों की डीएड में प्रवेश के लिए होगी काउन्सिलिंग

पन्ना 22 सितंबर 14/जिले की शासकीय शालाओं में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पुनः अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए तृतीय चरण की काउन्सिलिंग की जाएगी। इस संबंध में प्राचार्यडाईट आर.पी. भटनागर ने बताया कि काउन्सिलिंग के लिए आॅनलाईन आवेदन 20 से 25 सितंबर तक किए जा सकते हैं। अभिलेखों का सत्यापन भी 20 से 25 सितंबर तक किया जाएगा। संस्था में प्रवेश 27 तथा 28 सितंबर को दिया जाएगा। अप्रशिक्षित शिक्षक आॅनलाईन पंजीयन तथा सत्यापन कराकर प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। 

खण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार जीता द्वारिका ने

panna news
पन्ना 22 सितंबर 14/देशी नस्ल की गौ-पालन को बढावा देने के लिए शासन द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना लागू की गई है। इसके तहत पन्ना विकासखण्ड में खण्ड स्तरीय गोपाल प्रतियोगिता 20 तथा 21 सितंबर को जिला पशु चिकित्सालय में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 18 पशुपालकों की गाय शामिल हुई। इनमें से रानीगंज मोहल्ला पन्ना निवासी द्वारिका प्रसाद यादव की गाय ने 6.74 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.पी.एस. बुन्देला ने बताया कि श्री द्वारिका यादव को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार 7500 रूपये श्री चरण सिंह राजपूत निवासी जगात चैकी प्रदान किया गया। इनकी गाय ने 5.5 लीटर दूध दिया। श्री भद्दू यादव निवासी नयापुरा को तीसरा पुरस्कार के रूप में 5 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। उनकी गाय ने 4.52 लीटर दूध दिया। प्रतियोगिता में 38 पशुपालक शामिल हुए। समारोह में श्री बाबूलाल यादव, श्री राजेश गौतम, श्री भास्कर द्विवेदी, श्री प्रताप सिंह, श्री विष्णु पाल, श्री सुरेन्द्र शुक्ला, संजय सिंह तथा पशुपालन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

जिला स्तरीय गोपाल प्रतियोगिता 24 एवं 25 सितंबर को 

पन्ना 22 सितंबर 14/भारतीय मूल की देशी गायों तथा गौवंशी पशुओं के संरक्षण के लिए शासन द्वारा गोपाल पुरस्कार दिया जाता है। इस संबंध में उप संचालक पशुपालन डाॅ. आर.पी. गहरवार ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 एवं 25 सितंबर को जिला पशु चिकित्सालय प्रांगण में आयोजित की जा रही है। जिसमें विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागी शामिल होंगे। डाॅ0 गहरवार ने बताया कि अधिकतम दूध देने वाली गाय को प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये तथा 7 पशुपालकों को 5-5 हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। 

जुगल किशोर मंदिर में 24 सितंबर से होगा जनरंजन समारोह

पन्ना 22 सितंबर 14/जुगुल किशोर मंदिर प्रांगण में 24 से 28 सितंबर तक जनरंजन समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस 5 दिवसीय समारोह में देश के प्रमुख लोक कलाकार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री गिरीराज कृष्ण सांस्कृतिक कला समिति गोर्वधन मथुरा द्वारा कृष्ण लीला का मंचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश संस्कृत परिषद भोपाल के तत्वाधान में आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ रत्नेश दीक्षित ने बताया कि प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कृष्ण रासलीला का मंचन किया जाएगा। जिसमंे श्री कृष्ण भगवान के जन्म से लेकर कंस वध तक कथा का मंचन किया जाएगा। समारोह में प्रतिदिन 30 मिनट का कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें प्रवेश निःशुल्क है। उन्होंने आमजनता से जनरंजन समारोह से लाभ उठाने की अपील की है।                     

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 22 सितंबर 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से श्रीमती ऊषा तिवारी निवासी देवेन्द्रनगर को केंसर रोग के उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता दी है। यह राशि जवाहर लाल नेहरू केंसर हास्पिटल भोपाल को जारी कर दी गई है। 

बैंक की आमसभा 27 को 

पन्ना 22 सितंबर 14/जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की आमसभा का आयोजन 27 सितंबर को किया जा रहा है। आमसभा दोपहर एक बजे सहकारी बैंक के सभागार में आरंभ होगी। इस संबंध में महाप्रबंधक एस.बी. बरसैया ने बताया कि आमसभा में वर्ष 2013-14 के वित्तीय पत्रक के अनुमोदन तथा आगामी वित्तीय वर्ष के बजट प्रस्तावों पर चर्चा होगी। आमसभा जी.एस. आठिया सहायक आयुक्त सहकारिता की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। 

सिंचाई परियोजनाएं समय पर पूरी करें-श्री बालिम्बे

panna news
पन्ना 22 सितंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने लंबित सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वीकृत तथा प्रस्तावित सिंचाई परियोजनाओं की कार्यवाही तय समय सीमा में पूरी करें। इसके लिए आवश्यक भूअर्जन के प्रस्ताव समय पर पारित कराएं। भूअर्जन पर की गई कार्यवाही की प्रत्येक सोमवार को टी.एल. बैठके बाद समीक्षा की जाएगी। जल संसाधन विभाग के अधिकारी राजस्व अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में रहकर भूअर्जन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के भूअर्जन के 114 प्रकरण लंबित है। इनमें से 104 प्रकरणों में धारा 4 की कार्यवाही, 88 प्रकरणों में धारा 6 की कार्यवाही तथा 75 प्रकरणों में धारा 9 की कार्यवाही की जा चुकी है। इनमें आवार्ड पारित होने तथा राशि वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। भूअर्जन के बाद जमीन खसरे में जल संसाधन विभाग के नाम तत्काल दर्ज कराएं। सभी एसडीएम भूअर्जन के प्रस्तावों पर तत्परता से कार्यवाही करें। बैठक में अधीक्षक यंत्री जल संसाधन आर.के. त्रिपाठी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

आज नही होगी जनसुनवाई

पन्ना 22 सितंबर 14/प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई 23 सितंबर को स्थानीय अवकाश होने के कारण आयोजित नही होगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा 23 सितंबर को पितृमोक्ष अमावस्या पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: