बुंदेलकालीन कला पर शोध संगोष्ठी 26 को पुरातत्व संग्राहालय हिन्दूपत महल में जुटेंगे इतिहासकार
- बुंदेलकालीन स्मारकों की छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगेगी
पन्ना- बुंदेली शासन का केन्द्र बिन्दु रहे पन्ना में संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के तत्वाधान में बुंदेलकालीन कला के संदर्भ में दो दिवसीय शोध संगोष्ठी आयोजित की गई है। इसका शुभारम्भ 26 सितम्बर 2014 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला पुरातत्व संग्रहालय हिन्दूपत महल पन्ना में होगा एवं शोध संगोष्ठी का समापन अगले दिन 27 सितम्बर को होगा। शोध संगोष्ठी में देश और प्रदेश के प्रख्यात इतिहासकार और पुराविद् शामिल होकर बुंदेलकालीन कला की बारीकियों और समृद्धता पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। उक्ताशय की जानकारी जिला पुरातत्व संग्रहालय पन्ना के संग्रहाध्यक्ष नरेश कुमार पाठक ने दी है। आपने बताया कि शोध संगोष्ठी में पन्ना कलेक्टर आरके मिश्रा मुख्य अतिथि रहेंगे एवं अध्यक्षता डाॅ. आरए शर्मा प्रोफेसर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर करेंगे। अतिथियों द्वारा गरिमामयी कार्यक्रम में शोध संगोष्ठी के शुभारम्भ के साथ ही बुंदेलखण्ड के बुंदेलकालीन स्मारकों की छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जायेगा।
गरीबों के हित संवर्धन में समन्वय से करें कार्य-श्रीमती बालिम्बे
पन्ना 23 सितंबर 14/जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि गरीबों के हित संवर्धन में बैंक अधिकारी तथा विकास विभाग के अधिकारी समन्वय से कार्य करें। गरीबों को शासन की विकास योजनाओं का समय पर और पूरा लाभ मिलना सुनिश्चित करें। स्वरोजगार के प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करके उनका निराकरण करें। पन्ना जिले में बडे उद्योग नही है इसलिए कृषि, पशुपालन, मछली पालन तथा वनोपज पर आधारित छोटे उद्योगों के प्रकरणों को तत्परता से स्वीकृत करें। जिले का आर्थिक विकास होने पर ही बैंकों के भी व्यवसाय में वृद्धि होगी। बैठक में श्रीमती बालिम्बे ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिले के प्रत्येक परिवार के कम से कम दो बैंक खाते खोले जाने हैं। परिवारों के पहले से खुले हुए बैंक खाते भी इसमें मान्य होंगे। संयुक्त खातेदारों को भी जनधन योजना तथा रूपये एटीएम का लाभ दिया जाएगा। एक ही खाते से दोनों हितग्राहियों को बीमा लाभ भी प्राप्त होगा। इस योजना की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4 बजे से जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वीकृत ऋणों की वसूली में राजस्व अधिकारी बैंकों का पूरा सहयोग करेंगे। बैंक अधिकारी 50 बडे बकायादारों के नाम तथा विवरण तहसीलवार प्रस्तुत करें। इनकी तत्परता से वसूली की जाएगी। श्रीमती बालिम्बे ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए शेष बचे हुए किसानों की सूची भी बैंक को उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खोलने के लिए परिवारों का विवरण अग्रणी बैंक प्रबंधक समग्र पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के परिवारों का पूरा विवरण प्राप्त हो जाएगा। बैठक में रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक बी.के. पाठक ने कहा कि जिले का ऋण जमा अनुपात कम है। इसे शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप 60 होना चाहिए जबकि केवल यह 45.71 है। पंजाब नेशनल बैंक का 2.66 तथा यूनियन बैंक आफ इण्डिया का 7.03 ऋण जमा अनुपात बहुत ही कम है। इसे बढाने के लिए पर्याप्त संख्या में ऋण प्रकरण स्वीकृत करें। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रकरणों में समय पर हितग्राही को किश्तों का भुगतान करें। कई मकान अंतिम किश्त का भुगतान न होने के कारण अधूरे हैं। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 3220 के लक्ष्य के विरूद्ध 2714 प्रकरण बैंक में दर्ज हुए इनमें से 715 प्रकरण स्वीकृत एवं 106 वितरित हुए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अब तक 89 समूहों को एक करोड 42 लाख रूपये का ऋण मंजूर किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 450 के लक्ष्य के विरूद्ध 208 प्रकरण बैंकों में दर्ज किए गए। इनमें से 4 को मंजूरी दी गई है। बैठक में मछली पालन, पशुपालन, ग्रामोद्योग तथा ग्रामीण विकास के ऋण प्रकरणों के निराकरण की बैंकवार समीक्षा की गई। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिले के 2 लाख 17 हजार परिवारों के बैंक खाते खोलने के लिए कार्यवाही की जा रही है। इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु के अवयस्क तथा निरक्षर हितग्राहियों को भी खाते खोलने का अवसर दिया जाएगा। बैठक सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
मनहर महिला समिति ने दी बाढ पीडितों को सहायता
पन्ना 23 सितंबर 14/देश के उत्तरी क्षेत्र के जम्मू कश्मीर में आई भीषण बाढ की तबाही से जूझ रहे लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे को सहायता राशि का चेक सौंपा गया। शैक्षणिक संस्थान मनहर महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पारासर एवं मनहर महिला समिति के सदस्यों द्वारा राशि एकत्रित कर पांच हजार रूपये का ड्राफ्ट आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर श्री बालिम्बे सौंपा गया। ड्राफ्ट सौंपते समय मनहर महिला समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना खरे, श्रीमती रश्मि त्रिपाठी, रचना सिंह चैहान, श्रीमती आशा जडिया, श्रीमती मालती साहू एवं विद्यालय के प्राचार्य संतोष शुक्ला उपस्थित रहे।
सामाजिक आर्थिक गणना की प्रारूप सूची का 25 को होगा प्रकाशन
पन्ना 23 सितंबर 14/सामाजिक आर्थिक जनगणना की प्रारूप सूची का 25 सितंबर को प्रकाशन किया जाएगा। इसका प्रकाशन ग्राम पंचायत कार्यालय, ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थल, तहसील, जनपद पंचायत, कलेक्टर कार्यालय एवं एनआईसी की बेवसाईट पर भी किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि प्रारूप सूची का वाचन 2 अक्टूबर से आयोजित हो रही विशेष ग्राम सभाओं मंे किया जाएगा। इस सूची के संबंध में 25 सितंबर से 24 अक्टूबर तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जा सकती है। दावे आपत्तियों का निराकरण 15 नवंबर तक किया जाएगा। दावे आपत्तियों के संबंध में जिला स्तर पर अपील 28 नवंबर तक प्राप्त कर इनका 13 दिसंबर तक निराकरण किया जाएगा। सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 15 दितंबर को किया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों तथा सभी तहसीलदारों को शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सामाजिक आर्थिक गणना की सूची तैयार करने के संबंध में समस्त कार्यवाहियां करने के निर्देश दिए हैं।
जनरंजन समारोह का आज सांसद करेंगे शुभारंभ, जुगुल किशोर मंदिर में रंगारंग कृष्ण लीलाओं का मंचन आज से
पन्ना 23 सितंबर 14/जुगुल किशोर मंदिर प्रांगण में 24 से 28 सितंबर तक जनरंजन समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसका 24 सितंबर को शाम 7 बजे समारोहपूर्वक शुभारंभ किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद खजुराहो क्षेत्र श्री नागेन्द्र सिंह होंगे। इसकी अध्यक्षता विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी करेंगे। इस 5 दिवसीय समारोह में देश के प्रमुख लोक कलाकार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री गिरीराज कृष्ण सांस्कृतिक कला समिति गोर्वधन मथुरा द्वारा कृष्ण लीला का मंचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश संस्कृत परिषद भोपाल के तत्वाधान में आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में कार्यक्रम अधिकारी संस्कृति विभाग डाॅ. महेशचन्द्र शंडिल्य ने बताया कि प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कृष्ण रासलीला का मंचन किया जाएगा। जिसमंे श्री कृष्ण भगवान के जन्म से लेकर कंस वध तक कथा का मंचन किया जाएगा। समारोह में 24 सितंबर को कृष्णजन्म, 25 सितंबर को पूतना वध, 26 सितंबर को माखन चोरी, 27 सितंबर को रूकमणि विवाह तथा 28 सितंबर को कंश वध का मंचन किया जाएगा। समारोह में प्रतिदिन 30 मिनट का कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें प्रवेश निःशुल्क है। उन्होंने आमजनता से जनरंजन समारोह से लाभ उठाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें