उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि सरकार पूर्वाचल के विकास के लिए काम शुरू कर चुकी है। यहां की बिजली, सड़क, पानी सहित अन्य सुविधाओं के लिये विशेष पैकेज के साथ पूर्वाचल विकास निधि को बढ़ाया गया जिससे पूर्वाचल भी नोएडा की तरह विकसित हो सकेगा।
जौनपुर में राजकीय मेडिकल कालेज की आधारशिला रखने के दौरान अखिलेश ने कहा कि यह कालेज 2017 विधानसभा चुनाव से पूर्व बनकर तैयार हो जाएगा और इसमें पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।
वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित शिलान्यास व जनसभा कार्यक्रम के दौरान यादव ने प्रदेश की बदतर हो चुकी बिजली व्यवस्था का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि चुनाव के समय उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली भाजपा आज हमारे प्रदेश को न बिजली दे रही है और न ही कोयला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें