आज आएंगे उपचुनावों के नतीजे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 सितंबर 2014

आज आएंगे उपचुनावों के नतीजे

दस राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 33 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज आने वाले हैं. इन नतीजों को एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी अहम माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान चले 'मोदी मैजिक' का इन उपचुनावों के नतीजों पर कितना असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी. माना जा रहा है कि ये नतीजे एनडीए और मोदी की प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. जिन तीन लोकसभा सीटों के नतीजे आने वाले हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाली की हुई सीट वडोदरा के साथ साथ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सीट मेडक (तेलंगाना) है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मोदी ने वाराणसी सीट अपने पास रख ली थी तो वहीं मुलायम सिंह ने आजमगढ़ की सीट को अपने पास रख लिया था. वहीं के चंद्रशेखर राव के तेलंगाना के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद मेडक की सीट खाली हुई थी. वहीं विधानसभा की 33 सीटों में से उत्तर प्रदेश की 11, गुजरात की 9, राजस्थान की 4, पश्चिम बंगाल की 2, पूर्वोत्तर राज्यों में 5 और आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट के नतीजे भी आज आएंगे.

हालांकि एनडीए इन नतीजों में भी 'मोदी मैजिक' चलने की उम्मीद कर रहा है लेकिन हाल ही में बिहार में हुए उपचुनाव के नतीजों पर गौर करें तो वहां एनडीए पस्त नजर आई थी. राजद, जदयू और कांग्रेस के 'महागठबंधन' के आगे एनडीए के तमाम दावे कमजोर साबित हुए थे.

कोई टिप्पणी नहीं: