एशियाई खेल के बैडमिंटनमें कश्यप और सायना हारे, खत्म हुई पदक की आस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

एशियाई खेल के बैडमिंटनमें कश्यप और सायना हारे, खत्म हुई पदक की आस

saina-kashyap-lost-in-asiad
17वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शुक्रवार को बैडमिंटन में भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा और स्पर्धा से देश की पदक की उम्मीदें समाप्त हो गईं। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप और शीर्ष महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल एकल स्पर्धा के अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए।बैडमिंटन से कांस्य के रूप में इस बार सिर्फ एक पदक मिला है, जो महिला टीम ने दिलाया। कश्यप को शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में विश्व के सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई से हार मिली जबकि सायना को क्वार्टर फाइनल में चीन की यिहान वांग से हार मिली। चोंग वेई को कश्यप को बाहर का रास्ता दिखाने में सिर्फ 34 मिनट लगे। वह हैदराबाद निवासी कश्यप को 21-12, 21-11 से हराने में सफल रहे। 

छठी वरीय सायना को चिर प्रतिद्वंद्वी दूसरी वरीय वांग ने 18-21, 21-9, 21-7 से हराया। यह मैच एक घंटे तक चला। इससे पहले पूर्व विश्व चैम्पियन वांग और सायना के बीच हुए नौ मैचों में सायना सिर्फ एक मैच जीत सकी थीं। वह मैच भी वांग के रिटायर होने के कारण सायना के पक्ष मे गया था। शुक्रवार को लेकिन जीत के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ सायना ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया। इसके बाद लेकिन ओलम्पिक कांस्य विजेता वांग ने बाजी पूरी तरह पलटते हुए अगले दो एकतरफा मुकाबले जीत लिए।

किदांबी श्रीकांत भी एकल स्पर्धा में आगे नहीं बढ़ सके। श्रीकांत को विश्व के सातवें वरीय खिलाड़ी सोन वान हो ने हराया। श्रीकांत यह मैच एक घंटे सात मिनट में 21-19, 11-21, 18-21 से हारे। बाद में मनु अत्री और एन. सिक्की रेड्डी को मिश्रित युगल के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में हार मिली। मनु और सिक्की को सिंगापुर के डैनी क्रिस्टीना और यू वान वानेसा नियो की जोड़ी ने 21-18, 21-23, 21-15 से हराया। यह मैच 49 मिनट चला।

कोई टिप्पणी नहीं: